ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला: मुजफ्फरपुर में जमीन कारोबारी की हत्या, दूसरे की हालत गंभीर CBSE Board 12th Result 2025: गोल इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम PATNA: बिहार के शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए अच्छी खबर, वेतन भुगतान के लिए 28 अरब से अधिक की राशि जारी Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 PURNEA: विद्या विहार आवासीय विद्यालय में जश्न का माहौल, CBSE की 12वीं परीक्षा में शानदार प्रदर्शन

बिहार में अपराधी हुए बेखौफ: मोबाइल छीनने के दौरान इंजीनियर को सिर में मारी गोली, हालत नाजुक

बिहार में अपराधी हुए बेखौफ: मोबाइल छीनने के दौरान इंजीनियर को सिर में मारी गोली, हालत नाजुक

24-Jun-2023 11:12 AM

By Tahsin Ali

PURNIA: बिहार के पूर्णिया में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। इस बार बेख़ौफ़ अपराधियों ने इंजीनियर के सिर में गोली दाग दी। जिससे इंजीनियर घयल हो गया. जिसे आनन फानन में पूर्णिया मेडिकल कॉलेज लाया गया। फिलहाल हालत नाजुक बताई जा रही है।  वही पुलिस घटना की सूचना मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।


बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पहले इंजीनियर से मोबाइल छीनने की कोशिश की। लेकिन जब वो कामयाब नहीं हुए तो सिर में गोली मारकर फरार हो गए। घायल की पहचान कृष्ण कुमार मंडल के रूप में हुई है । जो रघुवंश नगर ओपी क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर भित्ता के रहने वाले हैं। वारदात को अंजाम रघुवंश नगर ओपी इलाके में दिया गया है।


पूर्णिया के रघुवंश नगर ओपी क्षेत्र के लक्ष्मीपुर भित्ता गांव में शुक्रवार की देर शाम हथियार से लैस अपराधियों ने एक इंजीनियर के सिर में गोली मार दी। गोली लगने के बाद इंजीनियर की हालत गंभीर है। जिसे आनन फानन में पूर्णिया मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।


स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार की रात घायल कृष्ण, लक्ष्मीपुर भित्ता स्थित अपने घर से मलडीहा गांव स्थित कामत पर खाना खाने जा रहे था। इसी दौरान लक्ष्मीपुर गांव में दुर्गा स्थान के पास एक बाइक पर सवार दो बदमाश उसका मोबइल छीनने लगे। बदमाशों को इसमें जब सफलता नहीं मिली तो उन्होंने कृष्ण पर गोली चला दी जो उसके सिर में जा लगी। कृष्ण को लेकर जीएमसीएच पहुंचे उसके गांव के लोगों ने बताया कि कृष्ण ने भागलपुर इंजीनियर कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। उन्होंने बताया कि वो कुछ दिन पहले ही गांव लौटा था और यहीं रह रहा था।


इधर, रघुवंश नगर ओपी प्रभारी धन प्रसाद ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है। चारों तरफ से नाकेबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है।