ब्रेकिंग न्यूज़

अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण

PURNEA CRIME: नाबालिग भांजे के साथ संबंध बनाते देखा तो मां ने कर दी दो बेटियों की हत्या, बदनामी के डर से प्रेमी ने भी किया सुसाइड

 PURNEA CRIME: नाबालिग भांजे के साथ संबंध बनाते देखा तो मां ने कर दी दो बेटियों की हत्या, बदनामी के डर से प्रेमी ने भी किया सुसाइड

24-Dec-2024 09:30 PM

By First Bihar

PURNEA: पूर्णिया के अमौर थाना क्षेत्र के बलुआ टोली के कनौली गाँव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहाँ एक माँ ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी दो छोटी बच्चियों की हत्या कर दी। घटना अमौर के बलुआ टोली की है। 


मृत बच्चियों की पहचान साजिया (4 वर्ष) और दिल आरा (2 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों मृतक सगी बहनें थी। वही आरोपी जो रिश्ते में मां लगती है उसकी पहचान नाजरीन (22 वर्ष) और आरोपी भांजे की पहचान मो. तौकीर (16 वर्ष) के रूप में हुई है। 


नाजरीन का नाबालिग भांजे तौकीर के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों बेटियों ने अपनी माँ और भांजे को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था।  जिसके बाद बदनामी के डर से मां ने अपने प्रेमी भांजे के साथ मिलकर दोनों की हत्या कर दी। 


बताया जाता है कि नाजरीन का अपने नाबालिग भांजे मो. तौकीर के साथ पिछले तीन महीनों से प्रेम संबंध था। सोमवार रात को तौकीर नाजरीन से मिलने उसके घर आया था। खाना खाने के बाद जब बच्चियाँ सोने चली गईं, तब दोनों ने शारीरिक संबंध बनाए। बच्चियों ने उन्हें ऐसा करते हुए देख लिया था। 


बदनामी के डर से नाजरीन ने तौकीर के साथ मिलकर अपनी दोनों बेटियों की गला घोंटकर हत्या कर दी। बच्चियों की हत्या के बाद बदनामी के डर से प्रेमी ने भी आत्महत्या कर ली। उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। नाजरीन ने बाद में घर के बाहर जाकर शोर मचाया कि घर में तीन लाशें हैं।

 

पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और नाजरीन को गिरफ्तार कर लिया। नाजरीन ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।एफएसएल (FSL) टीम ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए हैं। तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए GMCH पूर्णिया भेज दिया गया है।बायसी एसडीपीओ आदित्य कुमार ने बताया कि महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और पुलिस आगे की जांच कर रही है।


नाजरीन की शादी छह साल पहले मो. अख्तर से हुई थी, जो घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण पंजाब में मजदूरी करता हैं। घटना के समय वह पंजाब में ही था और सूचना मिलने पर पूर्णिया के लिए रवाना हुआ। नाजरीन और तौकीर का आपस में मामी-भांजे का रिश्ता था।  यह एक अत्यंत ही दुखद और जघन्य अपराध का मामला है।