ब्रेकिंग न्यूज़

सीतामढ़ी में एटीएम बदलकर ठगी करने वाला गिरोह बेनकाब, तीन साइबर फ्रॉड गिरफ्तार चुनाव से पूर्व मोतिहारी में बड़ी कार्रवाई: मुखिया पति कमरुद्दीन मियां के घर से हथियार और लग्जरी गाड़ियां बरामद Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, तीन नए थानाध्यक्षों की हुई तैनाती; दो लाइन हाजिर Bihar News: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज पहुंचीं गयाजी, विष्णुपद मंदिर में मां सुषमा स्वराज का किया पिंडदान Bihar News: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज पहुंचीं गयाजी, विष्णुपद मंदिर में मां सुषमा स्वराज का किया पिंडदान Bihar Police Modernization: आधुनिक हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस, केंद्र सरकार ने जारी किए इतने करोड़; अपराधियों की अब खैर नहीं Bihar Police Modernization: आधुनिक हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस, केंद्र सरकार ने जारी किए इतने करोड़; अपराधियों की अब खैर नहीं बिहार में बकरी के लिए चली गोली, युवक की मौत, सौतेले भाई ने दिया घटना को अंजाम हम नहीं सुधरेंगे, राहुल-तेजस्वी ने खाई कसम, एक बार फिर प्रधानमंत्री और उनके माता जी का किया अपमान: नित्यानंद Maha Yagya: श्री विद्या दस कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ का पहला दिन संपन्न, विजयवाड़ा में भव्य आयोजन

प्रेमी ने पहले प्रेमिका का किया रेप, फिर गले में दुपट्टा बांधकर कर दी हत्या

प्रेमी ने पहले प्रेमिका का किया रेप, फिर गले में दुपट्टा बांधकर कर दी हत्या

25-Jun-2022 02:55 PM

By

BETTIAH: बिहार के बेतिया से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां प्रेमी ने ही प्रेमिका की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि प्रेमिका के दुपट्टे का ही फंदा बना कर उसकी हत्या कर दी गयी है. घटना गौनाहा थाना क्षेत्र के मझरिया पंचायत के एक गांव की है. शुक्रवार के अर्धरात्रि को जब यह घटना गांव वालों के सामने आई तो लोगों में तरह-तरह की अटकले लगाई जाने लगी.



घटना के बारे में बताया जा रहा है कि लड़की रात में अपने घर में सोई हुई थी. रात में उसका प्रेमी खिड़की के रास्ते अंदर आ जाता है और लड़की के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर देता है. प्रेमी का नाम विशाल कुमार यादव है. मृतक के परिजन और अन्य लोगों का कहना है कि वह अपनी पत्नी की भी हत्या कर चूका है.



बताया जा रहा है कि उसने अपनी पत्नी रीमा देवी की 27 अप्रेल 2022 को गला दबाकर हत्या कर दी थी. पत्नी की हत्या करने के बाद उसने अफवाह फैला दिया था की उसकी मौत सांप काटने से हुयी है. उस घटना को लेकर रीमा देवी के भाई अभिषेक यादव ने गौनाहा थाने मे विशाल यादव उसके पिता सुरेश यादव माता रीता देवी, लालती देवी तथा विपिन यादव पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है. लड़की के भाई का आरोप है कि 50 हजार रूपये  तथा बाइक नही देने के कारण बहन कि हत्या ससुराल वालो द्वारा कर दी गयी.

 


उधर, मृतक की मां ने गौनाहा थाने मे आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। आवेदन मे युवती की मां ने कहा है कि विशाल कुमार यादव उसके पिता सुरेश यादव और मां रीता देवी द्वारा बेटी कि हत्या कर दी गयी है. लड़की चार बहनो मे तीसरे नंबर पर थी तथा सभी बहनो के बाद दो छोटे-छोटे भाई है. उसके पिता आगरा में रहकर दैनिक मजदूरी करते है. लड़की की शादी होने वाली थी. इसके लिए अप्रैल मे उसकी पुजाई हो गयी थी और फरवरी 2023 मे उसकी शादी होने वाली थी.



घटना कि जानकारी मिलने के बाद थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा, एसआई महेश प्रसाद, इंस्पेक्टर रामाश्रय यादव और डीएसपी कुंदन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस प्रशासन और डीएसपी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा होगा। फिलहाल पुलिस सभी एंगल से काम कर रही है।