Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल
11-Nov-2024 04:04 PM
By First Bihar
DELHI: बिहार में अपनी राजनीतिक ताकत दिखाने की कोशिश में लगे प्रशांत किशोर को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है. प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने जन सुराज पार्टी की याचिका पर सुनवाई करने से ही इंकार कर दिया. जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच ने जन सुराज पार्टी की याचिका को खारिज किया.
उप चुनाव की तारीख बढ़ाने की मांग थी
दरअसल, प्रशांत किशोर की पार्टी ने बिहार में 13 नवंबर को होने वाले उप चुनाव की तारीखों को आगे बढ़ाने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर किया था. जन सुराज पार्टी की ओर से दाखिल की गई याचिका में छठ पूजा का हवाला देते हुए बिहार में भी उप चुनाव की तारीख को 13 से बढ़कर 20 नवंबर किए जाने की मांग की गयी थी.
इससे पहले जन सुराज पार्टी ने चुनाव आयोग से मांग की थी कि बिहार में उप चुनाव की तारीख आगे बढ़ाया जाये. चुनाव आयोग ने जब इस मांग को खारिज कर दिया तो प्रशांत किशोर की पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट मे याचिका दाखिल की थी.
सोमवार को जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच ने इस मामले पर सुनवाई की. जन सुराज पार्टी की ओर से कोर्ट में पेश हुए वकील ने कहा कि चुनाव आयोग ने दूसरे राज्यों में पर्व-त्योहारों को लेकर चुनाव की तारीखों में परिवर्तन किया है. जन सुराज पार्टी की ओर से कहा गया कि चुनाव आयोग ने पंजाब, केरल और उत्तर प्रदेश की 14 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव की तारीखों में बदलाव करने का ऐलान किया है. बड़े पैमाने पर सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजनों का हवाला देते हुए चुनाव आयोग ने इन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान 13 नवंबर की बजाय 20 नवंबर को कराने का ऐलान किया है.
जन सुराज पार्टी की ओर से कोर्ट में कहा गया कि छठ बिहार का सबसे बड़ा पर्व है. इसके कारण कई दिनों तक सारी गतिविधियां बंद रहती है. पार्टियों को सही से प्रचार करने का मौका भी नहीं मिल पाता. लिहाजा बिहार में भी 20 नवंबर को उप चुनाव होने चाहिये. लेकिन कोर्ट ने जन सुराज पार्टी की दलीलों को नहीं माना और याचिका को खारिज कर दिया है.
बता दें कि बिहार चार विधानसभा सीटों तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज में उप चुनाव होना है. चारों सीट पर 13 नवंबर को मतदान होना है. सोमवार को इन सारी सीटों पर चुनाव प्रचार समाप्त हो गया. प्रशांत किशोर ने भी इस उप चुनाव में अपनी ताकत दिखाने का ऐलान किया है. उनकी जन सुराज पार्टी ने चारों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.