BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन
09-Sep-2024 09:50 PM
By First Bihar
DESK: चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने अपनी तुलना शाहरुख खान से की है और तेजस्वी यादव को राजनीति का अभिषेक बच्चन बताया है। प्रशांत किशोर ने इसका कारण भी बताया। परिवारवाद पर तंज कसते हुए पीके ने यह उदाहरण पेश किया है।
प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं काम के बदौलत यहां तक पहुंचा हूं मुझे मेरे काम के कारण ही लोग जानते हैं। लेकिन बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अपने पिता लालू प्रसाद यादव के नाम की वजह से यहां तक आए हैं। उन्होंने आरजेडी में चल रहे परिवारवाद पर तंज कसते हुए बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और अभिषेक बच्चन का उदाहरण पेश किया। प्रशांत किशोर ने खुद को राजनीति का शाहरुख खान और तेजस्वी यादव को राजनीति का अभिषेक बच्चन बताया।
पीके ने कहा कि फिल्म अभिनेता शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल फौजी और सर्कस में काम करके की। जिसके बाद अपनी लगन और मेहनत के बदौलत उन्होंने बॉलीवुड में जगह बनाई। अपनी काबिलियत के दम पर उन्होंने कई वर्षों तक वॉलीबुड में काम किया तब जाकर उनकी कई फिल्म सुपरहिट हुई।
आज लोग उन्हें किंग खान के नाम से भी जानते हैं। ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होगा जो शाहरुख खान को नहीं जानता होगा। जबकि अभिषेक बच्चन की पहचान यह है कि वो फिल्मों के महानायक अमिताभ के बेटे हैं। यही कारण है कि इस इंडस्ट्रीज में पैर जमाने में उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई। उन्हें अपनी पसंद का काम करने का हमेशा मौका मिलता रहा।
उसी तरह तेजस्वी यादव की भी पहचान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव हैं जो उनके पिता हैं। लालू यादव का बेटा होने की वजह से उन्हें भी राजनीति में कदम रखने में कोई समस्या नहीं झेलनी पड़ी। प्रशांत किशोर ने तंज कसते हुए कहा कि यह बिहार का दुर्भाग्य है कि वहां के नेता तेजस्वी यादव को जीडीपी और जीडीपी विकास दर में फर्क ही नहीं पता है।
यह भी दुर्भाग्य है कि ज्ञान और बुद्ध की धरती बिहार में अनपढ़ और बदमाश लोगों को लोगों ने अपना नेता बना रखा है। शाहरुख खान ने जिस तरह से बॉलीवुड में अपनी पहचान खुद बनाई उसी तरह से हमने भी अपनी पहचान खुद बनाई है। इसलिए हमारा भी रास्ता आसान नहीं है। उन्होंने कहा कि अब जनता को तय करना है कि उन्हें कैसा नेता चाहिए।