ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के थानेदार बदले Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़

बिहार: वारंटी को अरेस्ट करने पहुंची पुलिस टीम पर भीड़ ने किया हमला, कई पुलिसकर्मी घायल

बिहार: वारंटी को अरेस्ट करने पहुंची पुलिस टीम पर भीड़ ने किया हमला, कई पुलिसकर्मी घायल

01-Feb-2023 05:18 PM

By First Bihar

GAYA बिहार के गया जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां वारंटी को अरेस्ट करने पहुंची पुलिस टीम पर भीड़ ने हमाला बोल दिया। इस घटना में कई पुलिस कर्मी जख्मी हो गए है। दरअसल, बिहार के गया जिले में मंगलवार को पुलिस कुछ उत्पातियों ने पुलिस पर हमला कर दिया। आपको बता दें कि गया शहर में रामपूर थाने की पुलिस और शेरघाटी में उत्पाद विभाग की  टीम पर उत्पादियों ने हमला कर दिया। 


मिली जानकारी के अनुसार, रामपुर थाना क्षेत्र के गेवाल बिगहा बिचली मोहल्ले आरिफ नगर की है। शहर में जब पुलिस एक वारंटी की घेराबंदी कर गिरफ्तारी करने गई तो समर्थकों ने उन पर हमला बोल दिया। रामपुर थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि सोमवार की दोपहर गेवाल बिगहा बिचली मुहल्ली आरिफ नगर से दो लोगों को के बीच झगड़े व मारपीट की सूचना मिली। झगड़े की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।  यहां पहुच कर पुलिस ने देखा कि मंजर और मुजम्मिल नामक दो व्यकितों के बीच झगड़ा हो रहा था। मुजम्मिल जो कि महिला थाना का वारंटी था, उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस के हिरासत में लेने के बाद मुजम्मिल के समर्थकों ने पुलिस पर हमला कर मुजम्मिल को भागा दिया। हमले में एसआई प्रशांत कुमार और दो जवान संतोष पासवान और अभिषेक कुमार जख्मी हो गए। दोनों जवानों के पैर में गंभीर चोट लगी है। इस घटना के बाद पुलिस की टीम वहां से लौट आई। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस पर हमला कर आरोपी को भगाने के जुर्म में करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया है। 


वहीं ए़क अन्य घटना शेरघाटी थाने के चेरकीडीह गांव के टोला नेमाबीघा से सामने आई है। यहां  मंगलवार को उत्पाद विभाग के  कर्मीयों पर शराब कारोबारियों ने हमला कर दिया। पुलिस पर ये हमला ईंट-पत्थर से किया गया। इस पथराव में महिलाकर्मी के साथ- साथ अन्य तीन उत्पादकर्मियों के घायल होने की सूचना मिली है। छापेमारने पहुंची पुलिस की दो गाड़ियों को भी हमलावरों ने तोड़ दिया। टोले में धड़ल्ले से शराब कारोबार के चलने की सूचना मिलने पर उत्पाद विभाग की टीम पहुंची थी।  टीम ने शिवा मांझी की पत्नी को शराब बेचने के मामले में गिरफ्तार किया तो सभी शराब करोबारी और उनके समर्थक ग्रामीणों ने पुलिस पर ईंट पत्थर फेकना शुरु कर दी। हमलावर महिला को पुलिस के दस्ते की गिरफ्त से छुड़वाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने महिला को नहीं छोड़ा और उसे लेकर बचते हुए गांव से निकल गई। 


सहायक उत्पादक प्रेम प्रकाश आयुक्त ने हमले कि पुष्टि करते हुए बताया कि इस हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं और दो गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई है। वहीं शेरघाटी के थानेदार राजकिशोर सिंह ने बताया कि हमले कि जांच कर कार्यवाई की जा रही है। हमले में क्षतिग्रस्त हुई वाहन को वापस लाया गया है। मामले की पड़ताल कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है।