ब्रेकिंग न्यूज़

सीतामढ़ी में एटीएम बदलकर ठगी करने वाला गिरोह बेनकाब, तीन साइबर फ्रॉड गिरफ्तार चुनाव से पूर्व मोतिहारी में बड़ी कार्रवाई: मुखिया पति कमरुद्दीन मियां के घर से हथियार और लग्जरी गाड़ियां बरामद Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, तीन नए थानाध्यक्षों की हुई तैनाती; दो लाइन हाजिर Bihar News: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज पहुंचीं गयाजी, विष्णुपद मंदिर में मां सुषमा स्वराज का किया पिंडदान Bihar News: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज पहुंचीं गयाजी, विष्णुपद मंदिर में मां सुषमा स्वराज का किया पिंडदान Bihar Police Modernization: आधुनिक हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस, केंद्र सरकार ने जारी किए इतने करोड़; अपराधियों की अब खैर नहीं Bihar Police Modernization: आधुनिक हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस, केंद्र सरकार ने जारी किए इतने करोड़; अपराधियों की अब खैर नहीं बिहार में बकरी के लिए चली गोली, युवक की मौत, सौतेले भाई ने दिया घटना को अंजाम हम नहीं सुधरेंगे, राहुल-तेजस्वी ने खाई कसम, एक बार फिर प्रधानमंत्री और उनके माता जी का किया अपमान: नित्यानंद Maha Yagya: श्री विद्या दस कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ का पहला दिन संपन्न, विजयवाड़ा में भव्य आयोजन

पुलिस ने कराई प्रेमी-जोड़े की शादी, अंतरजातीय विवाह के पक्ष में नहीं थे लड़के वाले

पुलिस ने कराई प्रेमी-जोड़े की शादी, अंतरजातीय विवाह के पक्ष में नहीं थे लड़के वाले

19-Jun-2022 09:20 PM

By

SIWAN: सीवान में एक प्रेमी जोड़े की शादी पुलिस की पहल पर हुई। घर के पास रहने वाली लड़की से ही लड़के ने शादी की। हालांकि लड़के के परिजन इस शादी के लिए तैयार नहीं थे। वे नहीं चाहते थे कि पड़ोस में रहने वाली लड़की उनके घर की बहू बने। इसके लिए लड़के के परिजनों ने पंचायत भी बुलाया लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकला। जब इस मामले को सुलझा पाने में पंचायत भी फेल हो गया तब पुलिस के पास यह मामला पहुंचा जिसके बाद पुलिस ने दोनों प्रेमी युगल को मंदिर में लेकर शादी करवा दी। 


लड़का और लड़की दोनों अलग-अलग जाति के थे। लड़के वाले इस बात से डर रहे थे कि इस शादी से परिवार की काफी बदनामी होगी। यही कारण था कि वे इस शादी के लिए तैयार नहीं थे। मामला मैरवा थाना क्षेत्र के परसिया बुजुर्ग गांव का है। जहां गांव के स्व. गंगा विष्णु यादव के बेटे सतेंद्र यादव की भगवान शर्मा की बेटी गुड़िया कुमारी शर्मा के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे। एक दूसरे के बगैर नहीं जीना चाहते थे। 


परिवार वाले के खिलाफ दोनों का मिलना जुलना जारी रहा। प्यार परवान चढ़ा और बात शादी तक आ पहुंची। धीऱे धीरे यह बात जंगल में लगी आग की तरह फैल गयी। लड़की के घरवालों को भी इस बात की जानकारी हो गयी कि लड़की और लड़का दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते है। लड़की वाले पंचायत के पास गये जहां लड़के वाले को भी बुलाया गया। शादी की बात पर लड़के वाले तैयार नहीं थे।   


सीवान में रविवार को एक पड़ोसन परिवार की बहू बनी। लड़के का परिवार शादी के खिलाफ था। दोनों अलग-अलग जाति के थे। परिवार समाज में बदनामी होने के हवाला देकर शादी से इनकार करता रहा। इधर प्रेमी जोड़ा छुप-छुपकर मिलते रहे। बात गांव में फैल गई। लड़की के परिवार वाले पंचायत के पास गए। 


पंचायत बैठी पर लड़के के परिवार वाले शादी के लिए नहीं माने तब यह मामला पुलिस तक पहुंच गया फिर क्या पुलिस ने दोनों के परिजनों को थाने पर बुलाया और जब बातचीत की और दोनों परिवार शादी के लिए राजी हो गये तब प्रेमी युगल की शादी मंदिर में ले जाकर करा दी गयी। इस शादी में पूरे गांव के लोग शामिल हुए। चननिया डीह मंदिर में मौजूद लोगों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया।