मुख्य सचिव ने दिए निर्देश: योग्य लाभार्थियों को मिले राशन कार्ड, PDS दुकानों की रिक्तियां शीघ्र भरें, Zero Office Day अभियान में सख्ती कैमूर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायकेवालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया जहर देकर मारने का आरोप Bihar: सोनपुर में मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन, पौधारोपण समेत कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन Bihar: सोनपुर में मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन, पौधारोपण समेत कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन Buxar News: विश्वामित्र सेना ने निकाली ‘सनातन जोड़ो यात्रा’, धार्मिक एकता और आस्था का अनूठा संगम Buxar News: विश्वामित्र सेना ने निकाली ‘सनातन जोड़ो यात्रा’, धार्मिक एकता और आस्था का अनूठा संगम वीरपुर में किसान सम्मान समारोह: संजीव मिश्रा ने सैकड़ों किसानों को किया सम्मानित World Athletics Championship 2025: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा, पहले ही थ्रो में किया क्वालिफाई World Athletics Championship 2025: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा, पहले ही थ्रो में किया क्वालिफाई यूट्यूबर दिवाकर सहनी और उनके परिवार के साथ मजबूती के साथ खड़ी है वीआईपी: मुकेश सहनी
01-Apr-2024 12:04 PM
By First Bihar
PATNA : बिहार में लगातार अपराधिक मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन जाता हो जहां अपराधिक घटनाओं की वजह से लोगों की जान नहीं जाति हो। इसी कड़ी में अब एक एक ताजा मामला राजधानी पटना से निकल कर सामने आया है। जहां पुलिस ने एक नामजद आरोपी को थाने में पूछताछ के लिए बुलाया तो अचानक उसकी तबियत खराब हो गई। जिसके बाद आनन फानन में पुलिसकर्मियों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं इलाज के क्रम में डॉक्टरों ने नामजद आरोपी को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद अब इस घटना को लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
दरअसल, जनवरी माह 2024 को फुलवारी शरीफ थाने में वादी सुरेंद्र सिंह के द्वारा अपने बेटे 28 वर्षीय सुशील कुमार के अपहरण का मामला दर्ज करवाया गया था। जिसमें नामजद आरोपित जितेश कुमार और रंजीत ठाकुर के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले का अनुसंधान किया जा रहा था। अनुसंधान के क्रम में प्राथमिकी दर्ज नामजद आरोपी जीतेश कुमार को अनुमंडल पुलिस कार्यालय फूलवारी में पूछताछ के लिए लाया गया। जिस दौरान आरोपित जितेश कुमार की तबीयत बिगड़ी।
वहीं, जितेश कुमार की तबीयत बिगड़ने के बाद पुलिस द्वारा उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए पश्चिमी नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमन ने कहा की आरोपी जितेश कुमार की स्थिति में सुधार नहीं होता देख डॉक्टरों ने जितेश कुमार को बेहतर इलाज के लिए पटना एआईआईएमएस रेफर कर दिया। जहां जितेश कुमार की इलाज के क्रम में मौत हो गई।
वहीं इस मामले में एनएचआरसी के गाइड लाइन को फॉलो करते हुए मृतक का इन्वेस्ट एक्सक्यूटिव मजिस्ट्रेट द्वारा किया गया। इसके अलाव मेडिकल बोर्ड का गठन कर पोस्टमार्टम का वीडियो ग्राफी कराया गया है। साथ ही ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट द्वारा पूरी इंक्वायरी कराई जा रही है। अभिनव धीमन ने कहा कि आगे जो भी इस मामले में सामने निकलकर आएगा । उसे सबके सामने रखा जाएगा।