Vaibhav Suryavanshi: माँ प्रतिदिन पैक करती 11 टिफिन, 150kmph की रफ़्तार पर 600 गेंदों की होती प्रैक्टिस, ऐसे ही कोई ‘वैभव सूर्यवंशी’ नहीं बन जाता Bihar News: बिहार के इन 15 नगर निकायों में बनेंगे नए प्रशासनिक भवन, सरकार ने जारी किए आदेश Bihar News: बिहार के इन 15 नगर निकायों में बनेंगे नए प्रशासनिक भवन, सरकार ने जारी किए आदेश वीजा की अवधि बढ़ाकर आरा में रह रही 2 पाकिस्तानी महिलाओं ने पाक जाने से किया इनकार, बोलीं..जान दे देंगे लेकिन हिन्दुस्तान नहीं छोड़ेंगे Shikhar Dhawan: भारतीय सेना का अपमान करने वाले शाहिद अफरीदी को शिखर धवन का करारा जवाब, कहा “और कितना गिरोगे?” CBI Raid in Bihar: बिहार के इस रेलवे स्टेशन पर CBI की रेड से हड़कंप, जांच एजेंसी ने तीन रेलकर्मियों को दबोचा; जानिए.. क्या है मामला? CBI Raid in Bihar: बिहार के इस रेलवे स्टेशन पर CBI की रेड से हड़कंप, जांच एजेंसी ने तीन रेलकर्मियों को दबोचा; जानिए.. क्या है मामला? Bihar News: दामाद की हत्या के आरोप में बाप-बेटे ने वर्षों काटी जेल की सजा, 10 साल बाद दूसरी पत्नी के साथ घर लौटा शख्स Vaibhav Suryavanshi: बिहार के वैभव सूर्यवंशी के तूफानी शतक से बनें कई रिकार्ड, क्रिकेटर के पैतृक गांव ताजपुर में जश्न Bihar Co Suspend: नप गए एक अंचल अधिकारी, DM की रिपोर्ट पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने किया निलंबित
21-Jul-2022 02:32 PM
By Srikant Rai
MADHEPURA: मिड डे मील खाने से मना करने पर मदरसा के मौलाना ने छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। मौलाना की करतूत यही नहीं थमी उसने चाकू से छात्र पर हमला कर दिया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। गांव के कुछ लोगों ने किसी तरह छात्र को मौलाना के चंगुल से छुड़ाया और आनन फानन में उसे सीएचसी में भर्ती कराया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है। इलाके के लोग फरार मौलाना पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
कलयुगी शिक्षक की यह करतूत मधेपुरा के कुमारखंड प्रखंड अंतर्गत श्रीनगर थाना क्षेत्र के पुरैनी, वार्ड-14 स्थित सरकारी मोहम्मदीया मदरसा की है। जहां घटिया एमडीएम खाने से मना करना मदरसे के एक छात्र को काफी महंगा पड़ गया। मिड डे मील में पिल्लू को देख छात्र ने उसे खाने से इनकार कर दिया तब गुस्साएं मदरसा के हेडमास्टर ने ना सिर्फ उसकी बेरहमी से पिटाई की बल्कि चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। छात्र को पीटता देख ग्रामीण मदरसे में पहुंचे और किसी तरह से एचएम के चंगुल से छात्र को मुक्त कराया। जिसके बाद छात्र को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार श्रीनगर थाना क्षेत्र के पुरैनी वार्ड-14 निवासी महरुम मो. बारिक के 12 वर्षीय पुत्र वसीम आलम के माता-पिता का बहुत पहले ही देहांत हो चुका है। वसीम अपनी बहन के यहां रहकर पढ़ाई करता है। वह सरकारी मोहम्मदीया मदरसा पुरैनी में पढ़ता है। अन्य दिनों की तरह आज भी वह मदरसा में पढ़ने गया हुआ था। इस दौरान मदरसा प्रबंधन द्वारा खाने के लिए दिए गए एमडीएम में पिल्लू होने के कारण छात्र वसीम ने उसे खाने से इनकार कर दिया। इतना सुनते ही मदरसा के एचएम मौलाना एजाज गुस्सा हो गये और अपना आपा खोते हुए वसीम को मदरसा के एक कमरे में बंद कर बेरहमी से पिटाई करने लगे।
मौलाना का पिटाई से मन नहीं भरा तो चाकू से वार कर वसीम को घायल कर दिया। छात्र के रोने और चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण मदरसे में पहुंचे और वसीम को मौलाना एजाज के चंगुल से छुड़ाकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। इस बाबत थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि एचएम द्वारा छात्र से मारपीट करने की बात सामने आया है। जांच के लिए पुलिस पदाधिकारी को घटनास्थल पर भेजा गया है।
छानबीन के बाद एचएम पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल हेडमास्टर के इस करतूत से इलाके के लोग भी खासे आक्रोशित हैं और पुलिस से एच एम पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। घटना के कई घंटे हो गये है लेकिन अब तक हेडमास्टर पर कार्रवाई नहीं की गयी है मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद मौलाना एजाज फरार हो गया है। ऐसे में अब देखने वाली बात होगी की पुलिस आरोपी हेडमास्टर पर क्या कार्रवाई कर पाती है।