Bihar News: बिहार में यहाँ ₹101 करोड़ खर्च कर होगा सड़क निर्माण, टेंडर जारी Road Accident: गयाजी जा रहे श्रद्धालुओं की बस हादसे का शिकार, ट्रक से भिड़ंत में एक की मौत; कई घायल Bihar News: बिहार चुनाव से पहले DM-SP बढ़ गई जिम्मेदारी, हर जिले के संवेदनशील इलाकों की पहचान में जुटा प्रशासन Patna News: गांधी मैदान में रावण वध के लिए सुरक्षा टाइट, 128 सीसीटीवी और 13 वाच टावर से होगी निगरानी Bihar News: तेजस्वी यादव समेत चार नेताओं पर FIR, "माई-बहिन मान योजना" के नाम पर महिलाओं से ठगी का आरोप Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज भीषण वर्षा, IMD का अलर्ट जारी Train News: दानापुर-जोगबनी वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया तय, बुकिंग शुरू; यहां देखें पूरी जानकारी कटिहार सदर अस्पताल में सांप के काटने से महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप कायमनगर में महिला चौपाल: सोनाली सिंह ने सुनीं महिलाओं की समस्याएं, दी माई-बहिन मान योजना की जानकारी सनातन जोड़ो यात्रा के तीसरे चरण में उमड़ा जनसैलाब, राजकुमार चौबे बोले..बक्सर बन सकता है अयोध्या-काशी से भी आगे
30-Oct-2023 11:39 AM
By First Bihar
PATNA : बिहार में शिक्षक भर्ती पर सियासत जारी है। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार में हुई शिक्षक नियुक्ति में भारी फर्जीवाड़े का आरोप लगाकर नीतीश सरकार पर हमलावर हैं। अब हिन्दूस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाया है। मांझी ने कहा है कि- “फूलपुर” की लालच के लिए बिहारियों के भविष्य के साथ सौदा करना दुर्भाग्यपुर्ण है।
दरअसल, बिहार में शिक्षकों की बाली के लिए बीपीएसी ने 1.70 लाख पदों पर भर्ती निकाली थी। भर्ती परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इस परीक्षा में बतौर प्राइमरी टीचर बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों को कैंडिडेट सफल हुए हैं। इनकी संख्या 14 हजार के करीब है। इसके बाद से बिहार में डोमिसाइल नीति को लेकर मांग होने लगी। अब इसी को लेकर जीत राम मांझी ने सोशल मीडिया एक्स के जरिये नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। मांझी ने कहा है कि - उत्तर प्रदेश के JDU नेताओ की नीतीश जी से मुलाकात और संगठन विस्तार की बात ने साबित कर दिया कि शिक्षक नियुक्ति परिणाम में अन्य राज्यों के लोगों के चयन के बहाने जदयू उन राज्यों में अपना विस्तार चाहती है।“फूलपुर” की लालच के लिए बिहारियों के भविष्य के साथ सौदा करना दुर्भाग्यपुर्ण है।
मालूम हो कि, जदयू की उत्तर प्रदेश इकाई ने शनिवार को पुन: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से यह आग्रह किया कि वे यूपी के फूलपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ें। यह भी आग्रह किया कि वे कुछ महीने यूपी में भी चुनाव प्रचार करें। जदयू के अतिरिक्त कई अन्य छोटे-छोटे दलाें के लगभग एक सौ प्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री की बैठक हुई। लगातार आग्रह पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ये दिसंबर में यूपी का दौरा करेंगे। इस बीच मांझी ने उनके यूपी दौरे को टीचर भर्ती से जोड़ कर यह बातें कही है।
आपको बताते चलें कि, इससे पहले भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर बिहार के युवाओं का आक्रोश फूट पड़ा है। वहां #DomicileForBihari ट्रेंड कर रहा है। बिहार के युवाओं का आरोप है कि तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार ने बेरोजगारों के साथ बड़ा धोखा कर दिया है। तेजस्वी सत्ता में आने से पहले बिहारियों को नौकरी देने का ताबड़तोड़ एलान कर रहे थे, लेकिन सत्ता में आये तो नौकरी यूपी और झारखंड वाले ले गये। सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर लिखा जा रहा है- यूपी वाले बनेंगे राज्यकर्मी और बिहारी बनेंगे राजमिस्त्री।