BIHAR: नौकरी और सरकारी योजनाओं के नाम पर ठगी, खगड़िया में साइबर ठग गिरफ्तार छपरा में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन, सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और विपक्ष पर किया जोरदार हमला BIHAR NEWS : मां के सोते ही BA की छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, अब पुलिस कर रही जांच BIHAR CRIME : नशे में धुत बेटे ने पिता पर किया हमला, चाकू छीनकर पिता ने कर दी बेटे की हत्या BIHAR STET EXAM : जानिए बिहार STET एग्जाम का पैटर्न, 5 घंटे में पूछे जाएंगे 300 सवाल; गलत जवाब पर भी नहीं कटेंगे जवाब Asia Cup 2025: सूर्या की कप्तानी में आज दिखेगा भारत का दम-खम, इस एप पर देखें इंडिया और UAE का लाइव मुकाबला Bihar Government Scheme: सावधान ! महिला रोजगार योजना के नाम पर हो रहा बड़ा खेल, आपको भी आ रहा ऐसा लिंक तो ठहर जाए Bihar Train News: बिहार के स्टेशनों को मिली बड़ी राहत, रेलवे ने कई प्रमुख ट्रेनों के ठहराव को दी मंजूरी टी सी एच एदुसर्व 16 सितम्बर से नया बैच शुरू, 100% फीस माफी की सुविधा Bihar News: फ्री फायर गेम खेल रहा किशोर को अपराधियों ने मारी गोली, पुलिस कर रही छापेमारी
17-Jan-2022 01:13 PM
By RAMESH SHANKAR
SAMASTIPUR : समस्तीपुर चकताथ पूरब पंचायत के पैक्स अध्यक्ष विजय महतो हत्याकांड में रोसरा पुलिस ने एक महीने के अंदर एक अपराधी को गिरफ्तारी कर हत्या कांड का खुलासा किया है। रोसड़ा डीएसपी सहरियार अख्तर ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि बीते 15 दिसंबर को खैरा गांव में पैक्स अध्यक्ष विजय महतो की गला रेतकर निर्मम हत्या हुई थी। घटना के बाद परिवार के लोगों के द्वारा उक्त घटना को लेकर मामला दर्ज कराया गया था।
पुलिस ने टीम गठित कर वैज्ञानिक अनुसंधान में हत्यारे की गिरफ्तारी कर ली है। साथ ही हत्या में उपयोग किए गए चाकू और मृतक के मोबाइल को भी बरामद किया है। डीएसपी सहरियार अख्तर ने बताया कि गिरफ्तार हत्यारा तौकीर अहमद बकाया पैसे के कारण मृतक बिजय महतों विजय महतो के आंखों में मिर्च का पाउडर डालकर चाकू से गला रेत कर हत्या किया था। जिसके बाद वह भागकर लुधियाना चला गया। वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में मृतक से लूटे गए। मोबाइल के फोन पे यूपीआई के माध्यम से ट्रांसफर किए गए फोन पर के खाताधारक के माध्यम से अपराधी का आधार कार्ड बरामद किया गया। उसके बाद मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपराधी तौकीर अहमद को लुधियाना से पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान अपराधी ने पुलिस को सभी बातों को बतलाते हुए अपना दोष स्वीकार कर लिया। और मृतक का लूटा गया मोबाइल गांव के आमारी गांव के एक पोखर के गहरे पानी में फेंक दिया था।
अपराधी के बताए गए निशानदेही पर गोताखोर के द्वारा काफी मशक्कत कर पोखर से लूट की गई मोबाइल को भी बरामद कर लिया गया है। घटना में इस्तेमाल किए गए चाकू को भी उसके घर से बरामद किया गया है। डीएसपी ने बताया कि हत्यारा अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि हत्या का कारण उधार का पैसा वापस नहीं करने तथा अन्य रूपया के लोगों में इस घटना को अकेले ही अंजाम दिया था।
अपराधि ने बताया कि घटना से पूर्व गांव से ही चाकू रस्सी और मिर्च का पाउडर खरीद कर हाथों में दस्ताना पहनकर मृतक पैक्स अध्यक्ष विजय महतो के सीएसपी केंद्र पर पंहुचा था। दोनों के बीच एक से डेढ़ घण्टे तक बातचीत भी हुआ था। रात्रि के साढ़े नौ बजे के आस पास के चापाकल पर जाकर हाथ मे मिर्च का पाउडर रख लिया। उसी दौरान मृतक पैक्स अध्यक्ष विजय महतो यूट्यूब पर वीडियो देखने में व्यस्त था। जिसका फायदा उठाकर अपराधी ने आंखों में मिर्च का पाउडर डाल दिया और जमीन पर गिरते ही झटपटाने लगा। इसी बीच अपराधी गले में रस्सी डालकर बेहोशी की हालत में रस्सी को जोर से दबाकर हत्या कर दिया और लाश को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से पांच के गोदाम के पूरब तरफ गली में पैक्स अध्यक्ष को घसीट कर ले गया और पास में रखे चाकू से गर्दन रेतकर निर्मम रूप से हत्या कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद शातिर अपराधी मृतक पैक्स अध्यक्ष विजय महतो का मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया।