IND vs PAK: मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से बिना हाथ मिलाए क्यों लौट आए सूर्या और शिवम? कप्तान ने खुद किया खुलासा.. Bihar News: दरभंगा में यूट्यूबर ने मंत्री जीवेश कुमार पर लगाया पिटाई का आरोप, जमकर हुआ बवाल Bihar Weather: बिहार के दर्जन भर जिलों में आज होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता
06-Dec-2022 10:35 AM
By HARERAM DAS
BEGUSARAI : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन कोई अपराधिक खबर राज्य के किसी न किसी जिले से निकल कर सामने न आती हो। इसी कड़ी में अब बिहार के बेगूसराय से एक अपहृत युवक का शव बरामद किया गया है।
दरअसल, बिहार के बेगूसराय जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र के जी डी कॉलेज में 2 दिसंबर को डंडारी थाना क्षेत्र के बलहा गांव निवासी 20 वर्षीय नीतीश कुमार का अपने सुसराल खगड़िया जिले के रमणिया गांव पत्नी को परीक्षा दिलवाने जाने के दौरान अपहरण कर लिया गया था। जिसके बाद उसकी पत्नी जब परीक्षा देकर सेंटर से बाहर निकली तो अपने पति को बहार नहीं देख काफी खोजबीन किया, लेकिन उसे बाद भी कुछ मालूम नहीं चला। आखिकार थक- हार कर पत्नी से अपने पति के अपहरण कि सुचना नजदीकी रतनपुर थाना में दिया। इतना ही नहीं पत्नी ने इस मामले में नामजद प्राथमिकी भी दर्ज करवाया। पत्नी ने अपने सौतेले भाई चाचा और ससुराल वालों पर अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
इसके बाद पुलिस टीम द्वारा इनकी खोजबीन शुरू कई गई, इसी बीच साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रहुआ गांव से नीतीश कुमार का शव मिला है। बदमाशों ने बेहरमी से हत्या कर शव फेंक दिया थ। जिसकी पहचान सदर अस्पताल में पहुंचकर नीतीश के परिजनों ने किय। इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है सभी का रो रो कर बुरा हाल है।
इधर, इस घटना के दिन का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, इसी के आधार पर बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में बनाई गई टीम द्वारा इस मामले का मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी नीतीश की पत्नी का प्रेमी बताया जा रहा है। एसपी योगेंद्र कुमार द्वारा बनाई गई टीम द्वारा नीतीश के हत्या में शामिल दो बदमाश को गिरफ्तार किया गया।
इस मामले में, एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी द्वारा नीतीश कुमार के गले में मफलर से फांसी लगाकर हत्या कर दी गई। पुलिस टीम द्वारा इस मामले में सबुत के तौर पर मफलर के साथ एक बाइक और हथियार को बरामद किया गया है। मृतक के पत्नी के प्रेमी के द्वारा ही अपहरण कर हत्या की घटना को दिया गया अंजाम। जबकि पत्नी ने अपने सौतेले भाई पर अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
फिलहाल एसपी योगेंद्र कुमार गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं। उससे यह जानकारी ली जा रही है कि, उसके आलावा इस मामले में और कौन-कौन लोग शामिल थे। इसके साथ यह भी पता लगाया जा रहा की यह प्लानिंग कब से हो रही थी। साथ ही साथ पत्नी के प्रेमी द्वारा पति को किस वजह से अपहरण कर हत्या किया।
इधर, परिजनों के मुताबिक नीतीश कुमार की पत्नी अकेली बहन थी उसका सौतेला भाई और उसके ससुराल के अन्य लोग लगातार इसको जमीन को लेकर धमकी दे रहा था। परिजनों का आरोप है कि सौतेला भाई और अन्य परिजनों ने ही नीतीश कुमार के अपहरण कर हत्या कर दी। पुलिस अब कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।