ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन

पत्नी और मासूम बच्चे को सनकी पति ने घर में किया कैद, पटना पुलिस ने मदद से किया इनकार

पत्नी और मासूम बच्चे को सनकी पति ने घर में किया कैद, पटना पुलिस ने मदद से किया इनकार

18-Sep-2020 02:35 PM

By

PATNA : राजधानी पटना से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो ने सनसनी मचा दी है. दरअसल एक महिला का वीडियो सामने आया है, जिसमें महिला अपनी आपबीती सुना रही है. महिला का आरोप है कि पति और उसके ससुराल वालों ने बच्चे के साथ उसे घर में ही बंधक बना लिया है. पटना पुलिस की ओर से भी कोई मदद नहीं की जा रही है.


घटना राजधानी पटना के कदमकुआं थाना इलाके की है. जहां एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक महिला अपने कष्ट को बयां कर रही है. वीडियो में दिख रही महिला का नाम सानिया दत्ता बताया जा रहा है, जिसे उसके पति ने राजेंद्र नगर स्थित अपने घर में कैद कर रखा है. महिला का आरोप है कि उसके साथ एक महीने के नवजात को भी घर में कैद कर के रखा गया है. खाना-पीना नहीं मिलने के कारण बच्चे के भी भरण-पोषण में दिक्कत हो रही है.


इस घटना को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक सानिया दत्ता की शादी एक साल पहले मुंबई में हुई थी. पिछले साल अगस्त में पटना के रहने वाले एक शख्स से हुई थी. सानिया को कई दिनों से प्रताड़ित किया जा रहा था. फिर उसने अपनी बहन और बहन के पति को घर ले जाने के लिए बुलाया. सानिया के बारे में सुनकर उसकी बहन बानी दत्ता अपने पति देव यादव के साथ पहुंची. इन दोनों को भी सानिया के पति ने बंधक बना लिया फिर बाद में इन दोनों क घर से धक्के मारकर निकाल दिया.


सानिया की बहन और उसके जीजा दोनों कदमकुआं पुलिस से मदद की गुहार लगाने पहुंचे. दोनों ने पुलिस को पूरी घटना के बारे में जानकारी दी. जब पुलिस इस मामले की छानबीन करने पहुंची तो सानिया के पति ने उनके सामने ही पत्नी के साथ बदतमीजी की और बच्चे को भी जान से मारने की धमकी दी. ये आरोप सानिया खुद वीडियो में लगा रही हैं. पीड़िता ने वीडियो में गाली गलौज और मारपीट करने का भी आरोप ससुराल वालों के ऊपर लगाया है. वह मायके जाना चाहती है लेकिन उसके ससुराल वाले ऐसा करने से उसे रोक रहे हैं.


फर्स्ट बिहार की टीम ने इस मामले में जब कदमकुआं थानाध्यक्ष से बातचीत की तो उन्होंने लिखित शिकायत नहीं मिलने की बात कह कर कॉल डिसकनेक्ट कर दिया. जबकि बताया जा रहा है कि इस घटना की शिकायत सिटी एसपी से लेकर पटना के एसएसपी तक से की गई है.