शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण, सुशील मोदी और पंकज उधास को पद्म भूषण अवार्ड, मरणोपरांत मिला सम्मान Sanjeev Mukhiya: EOU के सामने संजीव मुखिया कई राज उगले, कहा..पटना-रांची-दरभंगा-धनबाद के कई डॉक्टर सॉल्वर गैंग में थे शामिल बेटी की शादी से पहले होने वाले दामाद के साथ सास फरार, मोबाइल फोन बना इस अनोखे प्रेम कहानी का सूत्रधार Paresh Rawal: क्यों वीरू देवगन की सलाह पर 15 दिनों तक खुद का ही पेशाब पीते रहे परेश रावल, बाद में डॉक्टर्स भी रह गए थे हैरान पटना में बना अनोखा रिकॉर्ड, लॉ प्रेप ने रचा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस Manoj Bajpayee: खुद को 'सस्ता मजदूर' क्यों मानते हैं मनोज बाजपेयी? कारण जान आप भी कहेंगे ‘ये तो सरासर नाइंसाफी है’ दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस Bihar Crime News: जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन लोग घायल, गांव में दहशत का माहौल बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, देखिए पूरी लिस्ट..
23-Jan-2023 05:06 PM
By BADAL ROHAN
PATNA CITY: पटना सिटी में अपराधियों का तांडव जारी है। बेखौफ अपराधियों ने इस बार खाजेकलां थाना क्षेत्र के सदर गली इलाके में देवीलाल चौधरी नामक एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद नकाबपोश अपराधी बाइक से फरार हो गये। हत्या की इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है। मृतक की बेटी ने इलाके के कुख्यात अपराधी शालू और उसके भाई पर हत्या का आरोप लगाया है और पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि देवीलाल एक दुकान के पास खड़े थे तभी बाइक सवार आए नकाबपोश अपराधियों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गये। आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल देवीलाल को इलाज के NMCH ले जाया जा रहा था कि तभी रास्ते में ही मौत हो गयी। एनएमसीएच के चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही खाजेकलां थाना, बाईपास थाना समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन शुरू की। मृतक के परिजनों ने बताया कि छह महीने पूर्व ही पास के रहने वाले शालू नामक अपराधी ने देवीलाल के बेटे की हत्या शूटरों से करवायी थी और आज बेटे की हत्या मामले में गवाह बने पिता की हत्या कर दी।
मृतक की बेटी का आरोप है कि इलाके का शातिर अपराधी शालू लगातार केस को उठाने के लिए दवाब बना रहा था। इस बात की जानकारी पीड़ित परिवार ने पुलिस को भी दी थी लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। पुलिस की लापरवाही के कारण अपराधी शालू ने आज एक और हत्या कर दी।
फिलहाल पुलिस हत्या के इस मामले में केस दर्ज कर 3 लोगों को आरोपी बनाया है। पुलिस इसे पुरानी रंजिश बता रही हैं फिलहाल सभी बिन्दुओं पर जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कालेज भेजा गया है। मृतका की बेटी नेहा का आरोप हैं कि शालू और उसके भाई ने मिलकर उसके पापा की जान ली है। पुलिस की लापरवाही के कारण यह घटना हुई है। यदि समय रहते पुलिस ने कार्रवाई की होती तो आज शायद उनके पिता देवीवाल जिंदा होते।