Bihar News: तेज रफ्तार पिकअप वैन ने पांच लोगों को रौंदा, एक व्यक्ति की मौत; गुस्साए लोगों ने गाड़ी में लगाई आग Funny Wedding Card Bihar Police : शादी के कार्ड पर लिखा "बिहार पुलिस फिजिकल क्वालिफाइड" सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कार्ड Bihar Crime News: बच्चों के विवाद में व्यक्ति की बेरहमी से हत्या, पड़ोसियों ने ही चाकू से गोद डाला New Income Tax Bill: नया आयकर विधेयक अगले हफ्ते संसद में पेश होगा, आज कैबिनेट की मंजूरी की उम्मीद Labour Day 2025: जानिए क्यों मनाया जाता है 1 मई को मजदूर दिवस, क्या है इसका इतिहास और महत्व? Supreme Court: थाने में फरियादी को मिले उचित सम्मान, सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला Pakistani Nationals Sent Back: 18 साल भारत में बिताए, फिर भी रियाज को पत्नी-बच्चों को छोड़ पाकिस्तान भेजा गया , जानिए क्यों! India Pakistan border: भारत सरकार के आदेश के बाद पाक वापसी से पहले 69 साल के पाक नागरिक की हार्ट अटैक से मौत Bihar Mausam Update: बिहार के इन तीन जिलों के लिए दोपहर तक रेड अलर्ट, बारिश-वज्रपात की चेतावनी BIHAR POLICE : बारात की गाड़ी चेक करना पुलिसकर्मियों को पड़ा महंगा, हमले में दारोगा समेत 4 जख्मी
21-Jan-2022 05:07 PM
By
PATNA: बिहार में सोने चांदी की जिस सबसे बड़ी मंडी में आजतक कभी लूट नहीं हुई थी, वहां लुटेरों ने आज दिन दहाड़े लूट हो गयी. लूट की घटना को जहां अंजाम दिया गया वह पटना के गांधी मैदान थाने के ठीक पीछे का इलाका है. कुछ सौ मीटर की दूरी पर एसएसपी से लेकर आईजी तक का ऑफिस है. बेलगाम अपराधियों ने दिनदहाड़े बाकरगंज बाजार में सोने चांदी के होलसेलर की दुकान को लूट लिया. लुटेरे झोले में भरकर हीरा, सोना और चांदी ले गये. ये अलग बात है कि व्यापारियों ने खुद एक लुटेरे को धर दबोचा, वर्ना पुलिस तो घटनास्थल पर 45 मिनट बाद पहुंची.
पटना के अतिव्यस्त बाकरगंज इलाके में लूट की ये वारदात हुई. गांधी मैदान से बाकरगंज जाने वाली रोड पर एसएस ज्वेलर्स में दोपहर 2 बजे के करीब चार लुटेरे घुस गये. उस वक्त दुकान में मालिक विजय कुमार औऱ स्टाफ समेत 5 लोग मौजूद थे. लुटेरों ने सबसे पहले सारे लोगों का मोबाइल फोन ले लिया. फिर सारे गहने जेवरात को एक झोले में समेट लिया. फिर हथियार लहराते हुए बाहर निकल गये.
लोगों ने अपराधी को पकड़ा
लुटेरे भाग रहे थे कि स्थानीय दुकानदारों की नजर उन पर पड़ गयी. स्थानीय लोगों ने ईंट पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. इसमें ही एक लुटेरा फंस गया. लोगों ने उसे धर दबोचा. उसके पास से एक बाइक, बैग में रखे कुछ गहने औऱ पिस्टल बरामद हुआ है. स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है. फिलहाल गांधी मैदान थाने में उससे पूछताछ की जा रही है.
पहली दफे बाकरगंज में लूट
लूट की इस घटना के बाद बाकरगंज बाजार में जबरदस्त हंगामा मचा है. पटना में सोने चांदी की सबसे बड़ी मंडी में लूट की ये पहली वारदात है. सर्राफा कारोबारी संघ के अध्यक्ष ने बताया कि इतिहास में अब तक यहां कभी लूट नहीं हुई है. पुलिस की विफलता के कारण लुटेरे इस घटना को अंजाम दे सके हैं. लिहाजा आक्रोशित व्यापारियों ने बाजार को बंद कर दिया है. व्यापारियों का कहना है कि जब तक लुटेरों को पकडा नहीं जाता है और माल बरामद नहीं होता तब तक बाजार नहीं खुलेगा.
एसएसपी ने फोन नहीं उठाया
व्यापारी संघ के अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने घटना के बाद खुद पटना के एसएसपी को 4-5 दफे फोन किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. बाद में जब डीएसपी को फोन किया तो उन्होंने फोन उठाया. कदमकुंआ थाने की पुलिस 45 मिनट बाद घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस की यही सक्रियता है तो लुटेरों का मन क्यों नहीं बढेगा. स्थानीय व्यापारी कह रहे थे कि पुलिस तो शराब पक़ड़ने में लगी है, अपराधी क्यों नहीं बेलगाम होंगे. व्यापारी कह रहे हैं कि बाकरगंज मोड़ के पास हमेशा पुलिस तैनात रहती है, उसने भी लुटेरों को पकडने को कोई कोशिश नहींकी.
दुकान मालिक बेसुध
उधर इस घटना के बाद दुकान मालिक विजय प्रसाद बेसुध हैं. लिहाजा उनकी दुकान से कितने के गहने लूटे गये हैं इसका सही से अंदाजा नहीं लग पा रहा है. लोग कम से कम एक करोड़ की लूट होने की बात कह रहे हैं. वैसे उनकी दुकान के कर्मचारी कह रहे हैं कि लूटे गये सोने-चांदी की कीमत एक करोड़ से ज्यादा की होगी.
पटना में लुटेरे बेलगाम
गौरतलब है कि बुधवार को भी राजधानी पटना के राजीवनगर इलाके में सुहागन ज्वेलर्स में लूट की घटना हुई थी. लुटेरों ने दुकान में घुस कर दुकानदार को गोली मार दी थी. आज बाकरगंज में लूट की घटना हुई है. इससे पटना के कारोबारी दहशत में हैं.