ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar weather: बिहार में 2 मई तक भीषण आंधी-पानी का दिखेगा प्रकोप, IMD ने जारी किया अलर्ट 'कल्याण ज्वेलर्स' के नाम पर फर्जी सोने-चांदी की दुकान चलाने वाले पर चला प्रशासन का डंडा, बांड भरवाकर दुकानदार से बैनर हटवाया Bihar News: अवैध मेडिकल दुकानों और क्लिनिक संचालकों के खिलाफ प्रशासन का बड़ा अभियान, कई लोग हिरासत में बिहार का 'पुष्पा' निकला संजीव मुखिया, पत्नी को MP और MLA बनाने के लिए किया पेपर लीक Bihar Crime News: भीड़ ने पीट-पीटकर ले ली युवक की जान, एक ग़लतफ़हमी और हो गया बड़ा कांड राज्यसभा के उप सभापति से मिले अजय सिंह, महुली खवासपुर-पीपा पुल के पक्कीकरण की मांग मधुबनी में गरजे मुकेश सहनी, कहा..हक मांगने से नहीं मिलता, छीनना पड़ता है Bihar News: टुनटुन यादव के प्रोग्राम में फायरिंग के बाद एक्शन में आई पुलिस, एक को दबोचा अन्य की तलाश जारी PK ने जमुई में भरी हुंकार, बोले..नीतीश चचा को हटाना है इस बार, भूमि सर्वे और दाखिल खारिज में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार Caste Census:जातीय जनगणना पर केंद्र के फैसले का JDU महासचिव ने किया स्वागत, नीतीश कुमार के विजन की बताई जीत

पटना रिमांड होम की सुपरिटेंडेंट पर एक और पीड़िता ने लगाया गंभीर आरोप, बोली..मुझे भी नशे की दवा देती थी वंदना

पटना रिमांड होम की सुपरिटेंडेंट पर एक और पीड़िता ने लगाया गंभीर आरोप, बोली..मुझे भी नशे की दवा देती थी वंदना

08-Feb-2022 09:10 PM

By

PATNA: गाय घाट महिला रिमांड होम मामले में नया मोड़ सामने आ गया है। इस मामले में अब एक और पीड़िता सामने आ गयी है।  महिला विकास मंच की टीम साथ पीड़िता महिला थाने पहुंची और लिखित शिकायत की। रिमांड होम की सुपरिटेंडेंट वंदना गुप्ता के खिलाफ भी इसने शिकायत की। दूसरी पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वंदना गुप्ता उसे नशे की दवा देती थी और बाहरी लड़कों को रिमांड होम में बुलाती थी। हालांकि उसकी शिकायत ले ली गयी है लेकिन अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है।  


गौरतलब है कि इससे पहले भी एक पीड़िता ने रिमांड होम के अंदर हो रहे इस घिनौने काम को पुलिस प्रशासन के सामने रखा था। मीडिया के सामने आकर उसने रिमांड होम की सुपरिटेंडेंट वंदना गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाये थे। पहली पीड़िता का आरोप लगाया था कि केयर होम में रहने वाली महिलाओं और बच्चियों को दवा देकर जबरन अनैतिक कार्यों के लिए मजबूर किया जाता है। अजनबियों को रिश्तेदार के रूप में बहाना बनाकर रिमांड होम के अंदर आने दिया जाता है। पीड़िता नंबर वन द्वारा किये गए खुलासे के बाद भी कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई। वही एफआईआर दर्ज नहीं किए जाने पर पटना हाईकोर्ट ने गायघाट उत्तर रक्षा गृह मामले में सरकार को फटकार लगाई। राज्य सरकार से पूछा गया कि इस मामले में अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई। बीते सोमवार की सुनवाई के दौरान पीड़िता की ओर से एक हस्तक्षेप याचिका दायर की गई। इसकी प्रति राज्य सरकार को प्राप्त नहीं हुई थी। इस कारण सुनवाई 11 फरवरी तक टाल दी गई।


लेकिन अब इसी मामले को लेकर दूसरी पीड़िता भी सामने आ गयी है। पटना के महिला थाने में उसने भी इसी तरह की शिकायत की है। हालांकि उसका भी केस अभी तक दर्ज नहीं हुआ है। अपनी शिकायत में पीड़िता नंबर 2 ने बताया कि रिमांड होम में वंदना गुप्ता के आने के बाद क्या-क्या खेल चल रहा था। रिमांड होम में बाहरी लड़कों को लाया जाता था। मानसिक तौर पर कमजोर लड़िकयों को कैसे नशे का इंजेक्शन और दवाएं दी जाती थी।


जिस तरह पहली पीड़िता ने वंदना गुप्ता के ऊपर गंभीर आरोप लगाए थे ठीक उसी तरह अब दूसरी पीड़िता ने लिखित शिकायत दर्ज करायी है। वही महिला विकास मंच की संरक्षक वीणा मानवी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अरूनिमा ने बताया कि गाय घाट रिमांड होम में रह चुकी कई लड़कियां अब सामने आ रही हैं। अब इस मामले की पोल वो कोर्ट में खोलेंगी। पीड़िता मीडिया के सामने आना नहीं चाहती। वही दूसरी पीड़िता ने भी इससे पहले लगाए गये सारे आरोपों को सही बताया। उसने यह भी कहा कि वंदना गुप्ता उसका भी सौदा कर चुकी है।  गायघाट रिमांड होम में वह 4 साल रही है। 2018 में वंदना गुप्ता ने उसकी जमकर पिटाई की थी। 2020 में वह रिमांड होम से रिलीज हुई थी तब मुजफ्फरपुर में काम दिलवाने के नाम पर उसने गलत लोगों के हाथों में उसे सौंप दिया था। पीड़िता ने बताया कि पहले वाली संगीता मैम अच्छी थी लेकिन जब वंदना गुप्ता आई तभी से इस तरह के काम शुरू हो गये।