सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन BPSC PT Exam: 71वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा को लेकर कटिहार जिला प्रशासन ने कसी कमर, तैयारियों की हुई समीक्षा BPSC PT Exam: 71वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा को लेकर कटिहार जिला प्रशासन ने कसी कमर, तैयारियों की हुई समीक्षा Bihar Crime News: बिहार में पैक्स अध्यक्ष की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका; शक के घेरे में छोटा भाई
27-Dec-2024 04:45 PM
By First Bihar
PATNA: बिजली चोरी को कम करने के लिए पूरे पटना शहर में स्मार्ट मीटर लगाया गया और ओपेन केबल को कवर किया गया। लेकिन कुछ लोग आज भी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। लोगों ने स्मार्ट मीटर से बिजली चोरी करने का स्मार्ट तरीका इजाद कर लिया है। रिमोट से बिजली चोरी करने का अनोखा मामला पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां स्मार्ट मीटर से छेड़छाड़ की गयी और एक रिमोट तैयार किया।
रिमोट से ही बिजली की चोरी की जा रही थी। बिजली की खपत ज्यादा होने पर स्मार्ट मीटर को रिमोट से बंद कर दिया जाता था। पटना के ग्रामीण क्षेत्र गौरीचक में बिजली चोरी का यह हाइटेक तरीका लोग अपना रहे हैं। बिजली चोरी का खुलासा होने के बाद विभाग ने 5 लाख 38 हजार रुपये का जुर्माना ठोका और गौरीचक थाने में बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया। इंजीनियरों ने जब मीटर की जांच की तब 11.304 किलोवाट लोड की खपत पाई गयी। टीम ने मीटर और रिमोट को जब्त कर लिया है और उसे जांच के लिए भेजा गया है।
जिससे पता चलेगा कि स्मार्ट मीटर में आखिर कौन सा डिवाइस लगाया गया है जो रिमोट से काम करता है। दरअसल जिस बिजली उपभोक्ता के घर छापेमारी की गयी वो आटा चक्की और तेल मिल चलाते हैं। मिल के लिए विनोद राय ने 15 किलोवाट का थ्री फेज कनेक्शन ले रखा था। बिजली विभाग ने गौरीचक इलाके में स्मार्ट मीटर लगा दिया है। विनोद राय के मिल में भी स्मार्ट मीटर लगा हुआ था। लेकिन स्मार्ट मीटर के साथ छेड़खानी कर उसका सील तोड़ा गया और उसमें डिवाइस लगाया गया।
डिवाइस लगाने के बाद फिर से मीटर को सील कर दिया गया। सील को देखकर किसी को यह शक नहीं होता था कि स्मार्ट मीटर में छेड़छाड़ की गयी है और इसके अंदर डिवाइस लगाई है। जब आटा चक्की चलाना होता था तब स्मार्ट मीटर रिमोट से बंद कर दिया जाता था और जब बिजली का काम नहीं होता था तब रिमोट से ही स्मार्ट मीटर को बंद कर दिया जाता था।
लेकिन विनोद राय की यह चालाकी ज्यादा दिनों तक नहीं चली। किसी ने इस बात की सूचना बिजली विभाग तक पहुंचा दी। जिसके बाद मसौढ़ी अनुमंडल के सहायक विद्युत अभियंता चंद्रमणि निराला उनके मिल पर पहुंचे और मीटर की जांच की। तब बड़े पैमाने पर बिजली चोरी का खुलासा हुआ। रिमोट वाला डिवाइस यदि कोई लगाने को कहता है तब इसकी सूचना बिजली विभाग को दें क्योंकि पैसे की लालच में यदि आप इसे लगवा लेते हैं तो आगे जाकर परेशानी आपकों ही झेलनी पड़ेगी। इसलिए किसी तरह का डिवाइस अपने स्मार्ट मीटर में ना लगाएं और ना ही मीटर के साथ छेड़छाड़ करें यदि ऐसा किये तो तुरंत मैसेज बिजली विभाग को चली जाएगी।