ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में किया भारी बवाल Bihar Crime News: हथियार दिखाकर फाइनेंस कर्मी से लूट, दिनदहाड़े हुई घटना के बाद खौफ में स्थानीय लोग Purnea News: पूर्णिया में ज्ञान और रचनात्मकता का महाकुंभ, माइंडफेस्ट 2025 का भव्य शुभारंभ सबसे ज्यादा गया में 42.6°C तापमान: बिहार के कई जिलों में 40 डिग्री पार हुआ पारा, कल से आंधी बारिश का अलर्ट Bihar News: बिहार में भीषण गर्मी के बीच अगलगी की घटनाएं बढ़ीं, दर्जनभर से अधिक दुकानें जलकर राख; स्वाहा हो गई लाखों की संपत्ति IPL 2025: इस सीजन 'पावरप्ले' में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाली टीमें, नंबर 1 को देखकर कहोगे 'असंभव' 20 मई को जनसुराज की बिहार बदलाव यात्रा: जेपी की जन्मभूमि सिताबदियारा से प्रशांत किशोर करेंगे शुरुआत Bihar News: मद्य निषेध विभाग में इंस्पेक्टर राज ! बक्सर में नए अधीक्षक की हुई पोस्टिंग...तो सिवान-कैमूर के लिए किस बात का इंतजार ? Bihar News: गर्लफ्रेंड से वीडियो कॉल पर बात करते हुए युवक ने उठा लिया खौफनाक कदम, इश्कबाजी में गंवाई जान IPL 2025: आज बाजू पर काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरेंगे SRH और MI के खिलाड़ी, IPL ने लिए यह बड़े फैसले

Patna News: आंख निकाले जाने के मामले में बड़ी कार्रवाई, ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाली NMCH की 2 नर्स सस्पेंड

Patna News: आंख निकाले जाने के मामले में बड़ी कार्रवाई, ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाली NMCH की 2 नर्स सस्पेंड

17-Nov-2024 08:40 PM

By First Bihar

PATNA: पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) में बड़ी लापरवाही सामने आई थी। जहां एक व्यक्ति के शव से आंख निकाले जाने के मामले को अस्पताल प्रबंधन ने गंभीरता से लेते हुए दो नर्स को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। अस्पताल प्रबंधन ने दोनों पर ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। अस्पताल प्रबंधन की ओर से पटना सिटी के आलमगंज थाने में केस भी दर्ज कराया गया है और मामले के दोषियों पर कार्रवाई किये जाने की बात कही गयी है।


 नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एनएमसीएच) में एक व्यक्ति के शव से आंख निकाले जाने का मामले जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया है। इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है। इसको लेकर पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर ने कहा कि आरोप बहुत गंभीर है। इसकी छानबीन की जा रही है। एक टीम गठित की गई है, जो भी रिपोर्ट सामने आएगी। हमलोग उस पर कार्रवाई करेंगे।


वहीं, इस संबंध में पटना पुलिस की ओर से बताया गया है कि नालंदा जिले के रहने वाले 24 वर्षीय फंटूश कुमार को अपराधियों ने गोली मार दी थी। इसके बाद उसे घायलावस्था में एनएमसीएच में भर्ती कराया गया था। परिजनों का आरोप है कि फंटूश की मौत के बाद कथित तौर पर उसकी आंख को निकाल लिया गया है। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि शव की आंख निकाले जाने के बाद उस पर पट्टी बांध दिया गया है। 


इस मामले में पटना के आलमगंज थाना अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि शव को देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि मृतक की आंखों के साथ छेड़छाड़ कर उसे निकाला गया है। जबकि पुलिस पूछताछ में चिकित्सकों ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि यह चूहों ने किया है। पटना के आलमगंज थाना अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। 


इधर उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के 36 घंटे बाद कुमार की 15 नवंबर को रात करीब नौ बजे मौत हो गई और मौत के बाद उसकी बायीं आंख गायब थी, जबकि अस्पताल में भर्ती किए जाने की समय उसकी दोनों आंखें थी। अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम गठित की और बताया कि शव का पोस्टमार्टम किए जाने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


पटना के डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि यह काफी गंभीर मामला है। यदि मानव अंगों की तस्करी या फिर आंख को चूहा के कुतरने की बात सामने आती है तो यह काफी गंभीर मामला है। इसकी जांच होगी और जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।