ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: शनिवार को इस रेलखंड पर 7 घंटे का मेगा ब्लॉक, 10 ट्रेनें रद्द, कई रिशेड्यूल Social media rumor: भारत के हवाई अड्डों पर एंट्री बैन की खबर फर्जी, सरकार ने कहा- अफवाहों से बचें Bihar News: सरकारी कर्मचारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग अब कार्य के अनुसार, लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त, नए नियम जारी Bihar border alert: भारत-पाक तनाव के बीच बिहार में हाई अलर्ट, सीमांचल में कल सीएम नीतीश की अहम बैठक S-400: भारत के कई शहरों को बर्बादी से बचाने वाला 'सुदर्शन', कभी USA को ठेंगा दिखाते हुए भारत ने 'सच्चे मित्र' से था खरीदा भारतीय नौ सेना का कराची पर जोरदार हमला...पाकिस्तान के 16 शहरों पर भारी बमबारी भारत का पाकिस्तान के लाहौर पर बड़ा हमला...पाकिस्तानी एयर डिफेंस हुआ तबाह भारत ने पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट गिराये, दो JF-17 और एक F-16... पाकिस्तान एयरफोर्स का AWACS विमान भी ध्वस्त मुंडेश्वरी कॉलेज फॉर टीचर एजुकेशन में सेमिनार, डॉ. मोहम्मद शरीफ ने दी विस्तृत जानकारी समस्तीपुर में बोले मुकेश सहनी..बिहार पुलिस जनता की रक्षक नहीं भक्षक बन चुकी है

महिला ने प्रेमी के लिए सुपारी देकर पति की कराई हत्या, 10 साल छोटे प्रेमी ने शादी से किया इंकार

महिला ने प्रेमी के लिए सुपारी देकर पति की कराई हत्या, 10 साल छोटे प्रेमी ने शादी से किया इंकार

15-Jul-2020 08:44 AM

By

PATNA:  जिस प्रेमी के लिए महिला ने अपने पति की हत्या करा दी. अब वह शादी से इंकार करने लगा है. इसको लेकर दोनों के बीच जमकर बहस हुई. यह ड्रामा दोनों के गिरफ्तार होने के बाद पुलिस के सामने घंटों चलता रहा. यह मामला पटना के बाढ़ थाना का है. 

घर के दरबाजे पर दे दूंगी जान

महिला का अपने से करीब 10 साल छोटे प्रेमी के साथ कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसके कारण ही पति को रास्ते से हटाने के लिए साजिश रची. प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करा दी, लेकिन अब प्रेमी ने शादी से इंकार कर दिया है. महिला ने भी गुस्से में कहा कि अगर शादी नहीं की तो तुम्हारे दरवाजे पर जान दे दूंगी. पुलिस ने हत्या में शामिल सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है. 

एक ही मुलाकात में हो गया था प्यार

हत्या की आरोपी पत्नी शोभा देवी को प्रेमी को देखते ही प्यार हो गया था. वह अपने बच्चे को इलाज कराने के लिए डॉक्टर के पास जाती थी. बच्चे का अगर तबीयत खराब नहीं भी होता था तो प्रेमी से मिलने के लिए वह डॉक्टर के पास चली जाती थी. डॉक्टर के पास ही उसका प्रेमी काम करता था. 

पति ने किया विरोध तो हत्या की साजिश

इस प्रेम कहानी के बारे में पति को पता चला तो पत्नी की पिटाई कर दी. जिसके बाद पत्नी ने पति की हत्या की साजिश रची. उसने यह बात प्रेमी को बताई. प्रेमी ने शूटर का व्यवस्था करने के लिए पैसे की बात की. आरोपी पत्नी ने इसको लेकर अपना आभूषण बेच दी. जिसके बाद प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर शूटर का व्यवस्था कराया. हत्या के लिए शूटरों ने दो लाख 80 हजार रुपए मांगा, इस बीच शोभा देवी ने एडवांस का 45 हजार दे दिया. इस हत्याकांड के बाद पुलिस  ने सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि 8 जुलाई की सुबह बाजार समिति गेट के पास दूध लाने जा रहे पंकज की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी थी. पंकज शहरी पावर ग्रिड का कर्मचारी था.