Bihar News: दोस्तों के संग नहाने गया नाबालिग... लौटा ही नहीं, गाँव में छाया मातम Indian Army response: पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल हमले नाकाम, भारतीय सेना ने L-70 और शिल्का सिस्टम से दिया करारा जवाब Bihar News: शनिवार को इस रेलखंड पर 7 घंटे का मेगा ब्लॉक, 10 ट्रेनें रद्द, कई रिशेड्यूल Social media rumor: भारत के हवाई अड्डों पर एंट्री बैन की खबर फर्जी, सरकार ने कहा- अफवाहों से बचें Bihar News: सरकारी कर्मचारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग अब कार्य के अनुसार, लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त, नए नियम जारी Bihar border alert: भारत-पाक तनाव के बीच बिहार में हाई अलर्ट, सीमांचल में कल सीएम नीतीश की अहम बैठक S-400: भारत के कई शहरों को बर्बादी से बचाने वाला 'सुदर्शन', कभी USA को ठेंगा दिखाते हुए भारत ने 'सच्चे मित्र' से था खरीदा भारतीय नौ सेना का कराची पर जोरदार हमला...पाकिस्तान के 16 शहरों पर भारी बमबारी भारत का पाकिस्तान के लाहौर पर बड़ा हमला...पाकिस्तानी एयर डिफेंस हुआ तबाह भारत ने पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट गिराये, दो JF-17 और एक F-16... पाकिस्तान एयरफोर्स का AWACS विमान भी ध्वस्त
04-Jul-2020 03:29 PM
By
PATNA : इस वक्त एक ताजा खबर पटना से सामने आ रही है. राजधानी की पुलिस ने सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने 3 महिलाओं को एक लड़के के साथ अरेस्ट किया है. गिरोह के बारे में पुलिस गिरफ्त लोगों से पूछताछ कर रही है.
मामला पटना के कोतवाली थाना इलाके का है. जहां पटना पुलिस ने स्टेशन रोड एरिया में छापेमारी कर सेक्स रैकेट के धंधे का पर्दाफाश किया. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त रूप से सूचना मिली थी कि इस एरिया में कुछ लोगों का आना-जाना लगा रहा है. जिस्फरोशी के धंधे की सूचना मिलते ही पुलिस ने फौरन छापेमारी करते हुए मौके से 3 महिलाओं और एक लड़के को गिरफ्तार किया.
कोतवाली पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इस धंधे में शामिल चारों गिरफ्त आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
बता दें कि इससे पहले लॉकडाउन खत्म होते ही अनलॉक-1 की शुरुआत में ही बिहार पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट के धंधे का खुलासा किया था. यह मामला भागलपुर जिले का था. जहां जोग्सर थाना की पुलिस ने सेक्स रैकेट का एक बड़ा खुलासा किया. आदमपुर चौंक के पास रिहायशी इलाके में एक मकान के अंदर छापेमारी कर पुलिस ने 4 लड़कियां समेत कुल 8 लोगों को अरेस्ट किया था. जो जिस्म के कारोबार में शामिल थीं.
एसएसपी आशीष भारती ने तब बताया था कि विद्या आश्रम गली में स्व. सुधांशु सिंह के मकान में छापेमारी कर बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया. गिरफ्तार लोगों में एक ग्राहक और सेक्स रैकेट चलाने वाले दंपती भी शामिल हैं. लड़कियों को भी धंधे से मुक्त कराया है. तीनों की कांउसिलिंग होगी. रैकेटियर बबलू साह उर्फ अनिल (मारूफचक) लगातार तीसरी बार अरेस्ट हुआ है. पुलिस ने बताया कि उसकी कथित पत्नी दो बार गिरफ्तार हो चुकी है. गिरफ्तार ग्राहक राहुल कुमार वारसलीगंज का रहने वाला है. उसकी सकरुल्लाचक में सोने-चांदी की दुकान है.
इस बड़ी छापेमारी में पुलिस ने कमरे से कंडोम और शक्तिवर्द्धक दवा बरामद की थी. धंधे से मुक्त कराई तीनों लड़कियां हुगली (पश्चिम बंगाल) के सेवड़ापुल्ली, जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम) के कीताडीह व मुंगेर के छोटी गोविंदपुर की थी. मुंगेर की लड़की सबौर बाबूपुर मोड़ में किराए पर रहती थी. जमशेदपुर की लड़की 19 साल था. मुंगेर और हुगली की लड़कियों की उम्र करीब 30 साल था. तीनों परिवार चलाने के लिए इस धंधे में आई थीं. बबलू साह और उसकी पत्नी धंधे से जुड़े हैं. वे पहले भी पकड़े गए थे.