ब्रेकिंग न्यूज़

SIT In Action: पाकिस्तान में 15 दिन रहा यह कांग्रेसी MP? पत्नी के NGO पर पाक से फंडिंग लेने का इल्जाम, जांच में जुटी SIT Success Story: चार बार फेल होने के बाद भी नहीं टूटे हौसले, कठिन परिश्रम कर 5वीं बार में बनीं UPSC टॉपर! Bihar Politics: BJP नेता ऋतुराज सिन्हा का तेजस्वी पर पलटवार, लालू यादव का नाम लेकर खूब सुनाया Bihar Politics: BJP नेता ऋतुराज सिन्हा का तेजस्वी पर पलटवार, लालू यादव का नाम लेकर खूब सुनाया Bihar News: सिपाहियों के संघ का 'नेता' फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट लगाकर 11 माह से फरार...बालू के अवैध धंधा में शामिल होने की शिकायत पर SP ने कराई जांच तो खुल गई पोल Action On CRPF Jawan: बिना अनुमति पाकिस्तानी लड़की से शादी करना पड़ा भारी, अब CRPF करने जा रही बड़ी कार्रवाई Unique Party Trend: बिना दूल्हा-दुल्हन के हो रही शादी! दिल्ली में सामने आया नया ट्रेंड, जानिए.. Life Style: गर्मियों में इसके पत्तों का सेवन क्यों है जरूरी? जानिए.. इसके 5 चमत्कारी फायदे Bihar Politics on caste census: जाति जनगणना पर क्रेडिट की मची होड़: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का हमला, बोले— तेजस्वी सिर्फ मौके की तलाश में रहते हैं! Samastipur Snake Catcher: नहीं रहे 'सांपों के मसीहा' जय सहनी, जिनकी जिंदगी बचाने को रहते थे हमेशा तत्पर, उन्हीं में से एक ने ले ली जान

पटना में ATM मशीन तोड़ रहे थे अपराधी औऱ मुंबई में बज गयी घंटी: पुलिस ने 3 लुटेरों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया

पटना में ATM मशीन तोड़ रहे थे अपराधी औऱ मुंबई में बज गयी घंटी: पुलिस ने 3 लुटेरों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया

05-Nov-2021 08:45 PM

By

PATNA : पटना में बेलगाम हो चुके अपराधी राजधानी के पॉश इलाके में बैंक के एटीएम को तोड़ कर पैसे लूट रहे थे. पहले मशीन उखाड़ने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनती दिखी तो मशीन को काटना शुरू कर दिया. पटना पुलिस तो बेखबर ही थी लेकिन मुंबई में घंटी बज गयी. मुंबई से पटना पुलिस के पास कॉल आय़ा तो पटना पुलिस एक्शन में आय़ी. तीनों एटीएम लुटेरों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है. 

दरअसल पटना के एटीएम में घुसे अपराधी मशीन को ही काट कर रहे थे. अपराधियों ने जैसे ही मशीन को काटना शुरू किया वैसे ही बैंक के बैंक के नवी मुंबई के ऑफिस में तैनात सर्विलांस टीम के पास अलर्ट पहुंच गया. बैंक की सर्विलांस टीम ने तुरंत पटना पुलिस को कॉल किया. अपराधियों के हौंसले को सुनकर बौखलायी पटना पुलिस ने बिना देर किये छापेमारी की और 3 अपराधियों को धर दबोचा. हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले अपराधी ATM के मॉनिटर को तोड़ चुके थे. लेकिन पैसे बच गये. 


पाटलिपुत्रा इलाके का वाकया

ये वाकया राजधानी पटना के पॉश पाटलिपुत्रा इलाके का है. वहां अल्पना मार्केट में इंडसइंड बैंक का ATM है. अहले सुबह 4 बजे तीन अपराधी एटीएम को लूटने पहुंचे थे. पुलिस ने आज पूरे मामले का खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक इस कांड में शामिल तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

पटना की पाटलिपुत्रा पुलिस के मुताबिक तीन अपराधी एटीएम को लूटने पहुंचे थे. उनमें से दो अपराधी ATM के अंदर मशीन काट रहे थे और एक बाहर खड़ा होकर निगरानी कर रहा था. एटीएम लूटने गये अपराधियों ने पहले मशीन को ही उखाड़ने की कोशिश की. तीनों ने खनती और अन्य औजारों से ATM मशीन को उखाड़ने की कोशिश की थी लेकिन मजबूती से लगाया गया मशीन उखड़ नहीं पाया. 


इसके बाद अपराधियों ने मशीन को काटकर उसमें से पैसे निकालने की प्लानिंग की. तीनों ने पहले मशीन का मॉनिटर तोड़ दिया. उन्हें लगा कि मॉनिटर तोड़ने से कोई सिग्नल कहीं नहीं जायेगा. उसके बाद वे मशीन के उस हिस्से को काटने लगे जिसमें रूपये रखे जाते हैं. लेकिन अपराधियों ने जैसे ही मशीन में छेडछाड़ की वैसे ही सर्विलांस सिस्टम एक्टिव हो गया औऱ सिग्नल सीधे मुंबई स्थित इंडसइंड बैंक के हेडक्वार्टर में चला गया. वहां से तत्काल पटना पुलिस से संपर्क साधा गया. 

पटना की पाटलिपुत्रा पुलिस ने बताया कि एटीएम लूट रहे जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें शत्रुघ्न कुमार, अभिषेक कुमार और सन्नी कुमार शामिल है. पुलिस की गिरफ्त में आये तीनों अपराधी पटना के ही गोसाईं टोला के रहने वाले हैं. पटना पुलिस कह रही है कि इस मामले में तेजी से कार्रवाई की गयी लिहाजा न केवल अपराधी पकड़े गये बल्कि ATM मशीन में रखे लाखों रुपए लूटने से भी बच गए.