ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन

चर्चित मॉडल के हत्यारे को ढूंढ रही थी पुलिस, पटना का ये बड़ा बिल्डर धरा गया, पुलिस ने भेजा जेल

चर्चित मॉडल के हत्यारे को ढूंढ रही थी पुलिस, पटना का ये बड़ा बिल्डर धरा गया, पुलिस ने भेजा जेल

17-Oct-2021 01:22 PM

By

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. अपराधियों की गोली से घायल हुई पटना की चर्चित मॉडल मोना रॉय की मौत हो गई है. मोना ने हॉस्पिटल में इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया है. मंगलवार के दिन अपराधियों ने मोना को गोली मारी थी, जिसके बाद से ही पटना पुलिस गोली मारने वाले अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है. इस मामले में पुलिस ने जांच के क्रम में एक शख्स को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, जो पटना का ही नामी बिल्डर बताया जा रहा है.


गौरतलब हो कि पांच दिन पहले राजीवनगर थान इलाके के रामनगरी सेक्टर तीन में रहने वाली पटना की चर्चित मॉडल मोना रॉय उर्फ अनिता देवी को बदमाशों ने गोली मार दी. दो-तीन दिन प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के बाद मोना को पैसे की कमी के कारण उसके परिजनों ने आईजीआईएमएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया था, जहां रविवार की सुबह मोना की मौत हो गई.



मृतक मॉडल मोना रॉय के पति सुमन कुमार ने बताया कि मोना को रामनगरी मोड़ के पास स्थित निजी अस्पताल से आईजीआईएमएस में शिफ्ट कर दिया गया था. उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि वह निजी अस्पताल का खर्च वहन कर सकें. सुमन ने मीडिया को बताया कि मोना का ऑपरेशन तो हो गया था लेकन हालत में सुधार नहीं हो रहा था. उसका पैर काम नहीं कर रहा था.



मोना को गोली मारने के मामले में पटना पुलिस के रडार पर कई लोग थे. शनिवार को पुलिस टीम ने राजधानी के फुलवारीशरीफ इलाके में छापेमारी की. पुलिस ने शक के आधार पर फुलवारीशरीफ के रहने वाले नामी बिल्डर राजू के घर में छापेमारी की. बिल्डर राजू के घर में रखे फ्रीज से शराब का बोतल मिला. पुलिस ने उसे शराब के मामले में जेल भेज दिया है.



बताया जा रहा है कि गोली मारने के मामले में उससे पूछताछ की गई तो उसने साफ इनकार कर दिया मेरा कोई लेना देना नहीं है. पुलिस को उसके 3 सालों पर शक की सूई घूम रही थी.  पुलिस ने तीनों से पूछताछ की है पर तीनों ने कहा कि गोली मारने या मरवाने के पीछे हम लोगों का हाथ नहीं है. पुलिस तीनों सालों के मोबाइल का सीडीआर खंगाल रही है. साथ ही मॉडल के मोबाइल का भी सीडीआर देख रही है.



पुलिस सूत्रों का कहना है कि मॉडल ने अब तक यह नहीं बताया कि घटना के पीछे कौन है. मॉडल से पूछताछ की गई तो उसने किसी का नाम बताने से मना कर दिया. सूत्रों का कहना है कि मॉडल को एक प्लॉट दिया गया था. हो सकता है कि घटना के पीछे यह भी बड़ी वजह हो. पुलिस ने मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है. डीएसपी संजय कुमार के मुताबिक पुलिस गोली चलाने वालों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी करने में जुटी है. जल्द ही पुलिस अपराधियों तक पहुंच जाएगी और मामले का खुलासा करेगी.



आपको बता दें कि मृतक मॉडल मोना रॉय के सोशल मीडिया अकाउंट से पता चला है कि घटना वाले दिन से पहले उन्होंने फेसबुक पर एक स्टोरी भी लगाई थी. मोना रॉय के प्रोफाइल पिक्चर से जानकारी मिली है कि इन्होंने मॉडलिंग शो के डायरेक्टर नीतीश चंद्रा के कार्यक्रम "मिस एंड मिसेज ग्लोबल बिहार के सातवें सीजन" में हिस्सा भी लिया था. इस कार्यक्रम के ग्रैंड फिनाले में बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा मंत्री अलोक रंजन झा भी पहुंचे थे.