Bihar News: दोस्तों के संग नहाने गया नाबालिग... लौटा ही नहीं, गाँव में छाया मातम Indian Army response: पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल हमले नाकाम, भारतीय सेना ने L-70 और शिल्का सिस्टम से दिया करारा जवाब Bihar News: शनिवार को इस रेलखंड पर 7 घंटे का मेगा ब्लॉक, 10 ट्रेनें रद्द, कई रिशेड्यूल Social media rumor: भारत के हवाई अड्डों पर एंट्री बैन की खबर फर्जी, सरकार ने कहा- अफवाहों से बचें Bihar News: सरकारी कर्मचारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग अब कार्य के अनुसार, लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त, नए नियम जारी Bihar border alert: भारत-पाक तनाव के बीच बिहार में हाई अलर्ट, सीमांचल में कल सीएम नीतीश की अहम बैठक S-400: भारत के कई शहरों को बर्बादी से बचाने वाला 'सुदर्शन', कभी USA को ठेंगा दिखाते हुए भारत ने 'सच्चे मित्र' से था खरीदा भारतीय नौ सेना का कराची पर जोरदार हमला...पाकिस्तान के 16 शहरों पर भारी बमबारी भारत का पाकिस्तान के लाहौर पर बड़ा हमला...पाकिस्तानी एयर डिफेंस हुआ तबाह भारत ने पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट गिराये, दो JF-17 और एक F-16... पाकिस्तान एयरफोर्स का AWACS विमान भी ध्वस्त
21-Jul-2020 03:49 PM
By
PATNA : 7 जुलाई को पटना के पत्रकार नगर इलाके में ज्वेलरी गार्डन को लूटने वाले गिरोह को पटना पुलिस ने धर दबोचा है. पटना पुलिस ने लूट कांड को अंजाम देने वाले कुख्यात अभिषेक समेत उसके के साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने ज्वेलरी गार्डन से लूटी गई ज्वेलरी और अपराधियों के पास से हथियार भी बरामद किया है.
आपको बता दें कि 6 जुलाई को पत्रकार नगर थाना इलाके के मुंडा चेक में ज्वेलरी गार्डन नाम की आभूषण दुकान में अपराधियों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया था. अपराधियों ने शाम के वक्त तकरीबन 15,00,000 रुपए की लूट को अंजाम दिया था. पटना के सीनियर एसपी उपेंद्र शर्मा ने अपराधियों को पकड़ने के लिए सिटी एसपी पूर्वी के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया था. इस टीम में पटना सदर के सहायक पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ पत्रकार नगर थानाध्यक्ष और कंकड़बाग थाने के पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया था.
पुलिस की टीम लगातार गिरोह को दबाने के लिए जाल बिछा रही थी, जिसमें अब जाकर सफलता मिली है. पुलिस ने इस मामले में गिरोह के मास्टरमाइंड अभिषेक, केरला में जॉन राइट उर्फ विकास, समिति राहुल अमरेश उर्फ ग्लैटन और जिम्मी को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक देशी पिस्टल एक मैगजीन 14 जिंदा कारतूस भी बरामद की गई है. यह सभी ज्वैलरी गार्डन की लूट कांड को अंजाम देने के बाद अब एक बड़े बैंक रोबरी को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे थे. गैंग का सरगना अभिषेक पुराना हिस्ट्रीशीटर है उसके खिलाफ वैशाली के जंदाहा थाना में 8 मामले दर्ज हैं. इसके अलावे पत्रकार नगर कंकड़बाग बहादुरपुर में भी कई अपराधिक मामले दर्ज है.
गिरोह के अन्य सदस्यों के खिलाफ भी जन्दाहा और पटना के कई थानों में अपराधिक मामले दर्ज हैं. इस गिरोह ने गौरीचक पेट्रोल पंप से 19 लाख रुपए की लूट की वारदात को भी अंजाम दिया था. जबकि श्रीराम फाइनेंस डकैती वैशाली फिनो पेमेंट बैंक डकैती, सराय वैशाली फुटवेयर आउटलेट डकैती और कई अन्य कारणों को भी इसी ने अंजाम दिया. गिरोह के सदस्यों से पूछताछ करने पर पुलिस को यह जानकारी मिली है कि दरभंगा में मुथूट फाइनेंस को इस गिरोह ने टारगेट किया हुआ था लेकिन अब यह सभी पुलिस की गिरफ्त में है. इनके पास से करीबन 85 ग्राम सोने के आभूषण और आधा किलो चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं.