BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन
17-May-2022 08:55 AM
By
PATNA : नमामि गंगे समेत कई अन्य योजनाओं ने राजधानी पटना का बुरा हाल कर रखा है. इन योजनाओं के निर्माण कार्य के चलते पटना की ज्यादातर सड़कों पर इन दिनों गड्ढे नजर आ रहे हैं. पटना की इस हालत को देखकर बिहार के डिप्टी सीएम और नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री तार किशोर प्रसाद ने गहरी नाराजगी जताई है. डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद सोमवार को पटना के सिटी इलाके समेत अन्य जगहों का जायजा लेने निकले थे. नमामि गंगे परियोजना के तहत चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर हाल में राजधानी पटना की सड़कों पर खोदे गए गड्ढे 31 मई तक भर दिए जाएं. इतना ही नहीं गड्ढों को खोदने पर भी रोक लगाई गई है. तार किशोर प्रसाद ने कहा है कि जब तक के मौजूदा काम पूरा नहीं कर लिया जाता तब तक काम को आगे ना बढ़ाएं.
दरअसल डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद जब जायजा लेने के लिए निकले तो उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि पटना में सड़कों की स्थिति क्या हो गई है. गड्ढों की वजह से सड़क पर चलना आम लोगों के लिए मुश्किल हो गया है. उन्होंने तत्काल इस मामले में निर्माण एजेंसी और योजनाओं से जुड़े इंजीनियर को निर्देश दिया है. डिप्टी सीएम ने यह भी कहा है कि अगर इसमें लापरवाही बरती गई तो दोषी अधिकारियों और संवेदक ऊपर सख्त एक्शन भी लेंगे. तार किशोर प्रसाद ने साफ तौर पर कहा है कि मानसून आने के पहले यह सभी सड़कें मोटरेबल हो जानी चाहिए. 31 मई तक के गड्ढों को भरने का काम होगा और उसके बाद पथ निर्माण विभाग 15 जून तक सड़क को ठीक करने का काम करेगा ताकि मानसून और बारिश के बीच पटना के लोगों को ज्यादा फजीहत न झेलनी पड़े.
मानसून के पहले ही राजधानी में जमीन पर उतर कर योजनाओं का जायजा लेने निकले तार किशोर प्रसाद में यह भी कहा है कि 21 मई को पटना में मानसून पूर्व तैयारियों के लिए समीक्षा के लिए उन्होंने महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. डिप्टी सीएम 21 मई को पटना शहरी क्षेत्र में मानसून की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. इस समीक्षा बैठक में नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव के साथ-साथ कमिश्नर डीएम नगर आयुक्त को के प्रबंध निदेशक के भी मौजूद रहेंगे. मानसून को लेकर पटना में होने वाली परेशानियों और उसके निदान को लेकर इस बैठक में चर्चा होगी. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने कहा है कि हर हाल में राजधानी पटना को इस साल जलजमाव मुक्त रखा जाएगा. निर्माण कार्य की वजह से थोड़ी परेशानी हो रही है लेकिन आने वाले दिनों में यह भी खत्म हो जाएगी.