Bjp vs congress over foreign delegation : विदेश दौरों पर छिड़ा सियासी घमासान! केंद्र बोली– कांग्रेस से कोई नाम नहीं मांगा, राहुल की लिस्ट से सिर्फ 1 को मिली मंजूरी! Bihar News: आम जनता का क्या होगा, यहाँ पुलिस अपने सामान की ही रक्षा नहीं कर पा रही Bihar Crime News: राजधानी में बैंक्वेट हॉल संचालक को दौड़ा-दौड़ा कर मारी गोली, पटना में बेख़ौफ़ अपराधियों के हौसले बुलंद Apda Mitra: बिहार में आएगी आपदा तो घबराना नहीं! 22,200 नए युवा ‘आपदा मित्र’ हर मुश्किल में देंगे साथ! Bihar NGO registration: Bihar में 37,000 NGOs पर संकट! जल्द न किया ये काम तो रद्द होगा रजिस्ट्रेशन, जब्त होंगी संपत्तियां और बैंक खाते! Bihar Crime News: दोस्तों ने मिलकर युवक को उतारा मौत के घाट, इलाके में कई थानों की पुलिस तैनात Bihar Crime News: छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, कई जवान घायल, 10 से ज्यादा गिरफ्तारियां Medical colleges in Bihar: बिहार के इन 7 जिलों में बनेंगे मेडिकल कॉलेज, जानिए क्या है सरकार का प्लान Bihar News: दानापुर स्टेशन के समीप बनेगा डबल डेकर पुल, बिहटा एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए 600 मीटर लंबे टनल का भी निर्माण Bihar Crime News: पटना में कारोबारी की हत्या से हड़कंप, राजधानी में बेख़ौफ़ अपराधियों का तांडव जारी
17-May-2022 08:55 AM
By
PATNA : नमामि गंगे समेत कई अन्य योजनाओं ने राजधानी पटना का बुरा हाल कर रखा है. इन योजनाओं के निर्माण कार्य के चलते पटना की ज्यादातर सड़कों पर इन दिनों गड्ढे नजर आ रहे हैं. पटना की इस हालत को देखकर बिहार के डिप्टी सीएम और नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री तार किशोर प्रसाद ने गहरी नाराजगी जताई है. डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद सोमवार को पटना के सिटी इलाके समेत अन्य जगहों का जायजा लेने निकले थे. नमामि गंगे परियोजना के तहत चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर हाल में राजधानी पटना की सड़कों पर खोदे गए गड्ढे 31 मई तक भर दिए जाएं. इतना ही नहीं गड्ढों को खोदने पर भी रोक लगाई गई है. तार किशोर प्रसाद ने कहा है कि जब तक के मौजूदा काम पूरा नहीं कर लिया जाता तब तक काम को आगे ना बढ़ाएं.
दरअसल डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद जब जायजा लेने के लिए निकले तो उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि पटना में सड़कों की स्थिति क्या हो गई है. गड्ढों की वजह से सड़क पर चलना आम लोगों के लिए मुश्किल हो गया है. उन्होंने तत्काल इस मामले में निर्माण एजेंसी और योजनाओं से जुड़े इंजीनियर को निर्देश दिया है. डिप्टी सीएम ने यह भी कहा है कि अगर इसमें लापरवाही बरती गई तो दोषी अधिकारियों और संवेदक ऊपर सख्त एक्शन भी लेंगे. तार किशोर प्रसाद ने साफ तौर पर कहा है कि मानसून आने के पहले यह सभी सड़कें मोटरेबल हो जानी चाहिए. 31 मई तक के गड्ढों को भरने का काम होगा और उसके बाद पथ निर्माण विभाग 15 जून तक सड़क को ठीक करने का काम करेगा ताकि मानसून और बारिश के बीच पटना के लोगों को ज्यादा फजीहत न झेलनी पड़े.
मानसून के पहले ही राजधानी में जमीन पर उतर कर योजनाओं का जायजा लेने निकले तार किशोर प्रसाद में यह भी कहा है कि 21 मई को पटना में मानसून पूर्व तैयारियों के लिए समीक्षा के लिए उन्होंने महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. डिप्टी सीएम 21 मई को पटना शहरी क्षेत्र में मानसून की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. इस समीक्षा बैठक में नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव के साथ-साथ कमिश्नर डीएम नगर आयुक्त को के प्रबंध निदेशक के भी मौजूद रहेंगे. मानसून को लेकर पटना में होने वाली परेशानियों और उसके निदान को लेकर इस बैठक में चर्चा होगी. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने कहा है कि हर हाल में राजधानी पटना को इस साल जलजमाव मुक्त रखा जाएगा. निर्माण कार्य की वजह से थोड़ी परेशानी हो रही है लेकिन आने वाले दिनों में यह भी खत्म हो जाएगी.