Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के थानेदार बदले Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़
03-Feb-2023 09:53 AM
By First Bihar
HAJIPUR : बिहार के हाजीपुर से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जहां पासवान चौक के पास एक चलती कार में आग लग गई। आग की लपेंटे इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरी कार जल कर राख हो गई। गनीमत यह रही कि, इस घटना में कोई बड़ा हताहत नहीं हुई।
दरअसल, हाजीपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के पटना हाजीपुर मुख्य मार्ग पर देर रात पासवान चौक के समीप चलती कार में अचानक आग लग गयी ।आग इतनी बढ़ गई की कुछ ही मिनट में कार पूरी तरह जल के खाक हो गई। बताया जा रहा है कि गाड़ी में बैठे लोग पटना से समस्तीपुर जा रहे थे। इसी दौरान पासवान चौक के समीप अचानक गाड़ी में धुआं उठने लगा । कार के अंदर धुआं उठता देख चालक ने सूझबूझ से आनन-फानन में सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर सभी को गाड़ी से भागने को कहा गया। कार में बैठे चालक समेत चार लोगों ने चलती कार से कूद कर अपनी जान बचाई । अचानक चलती कार में आग लगने की लोगों ने सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गई । पुलिस और दमकल की दो गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया तब तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गया । कार पर सवार लोग शॉर्ट सर्किट से आग लगने आशंका जता रहे हैं ।
आपको बता दें कि, देर रात घटनास्थल पर काफी की भीड़ उमड़ गई थी । लोग तरह-तरह की चर्चा करने लगे थे । कार में बैठे सभी लोग सुरक्षित है, दो दमकल कि गाड़ी आग पर काबू पा लिया है कुछ देरतक हाजीपुर पटना मुख्य मार्ग पर जाम लगा रहा मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम को खुलवाया। बताया जा रहा है कि इस गाड़ी में दो महिला एक बच्ची दो पुरुष सवार थे। ड्राइवर की सूझबूझ से सभी सुरक्षित बच गए। एक बड़ी हादसा टल गई। गाड़ी जलते समय कस कस कर आवाज भी कर रही थी। बीच सड़क पर लग्जरी कार चलते देखा लोगों का लगातार भीड़ बढ़ता जा रहा था। महात्मा गांधी सेतु पुल से लेकर मुजफ्फरपुर रोड तक दोनों लेन में जाम लग गया था। जिसे यातायात पूरी तरीके से रुक गई। घटनास्थल पर पहुंची औद्योगिक थाने की पुलिस कार में लगी आग बुझने के बाद यातायात को फिर से चालू कराया।
अग्निशामक के अधिकारी सत्येंद्र सिंह हमें सूचना मिला है की पासवान चौक लग्जरी कार में आग लगी हुई है। जिस पर हमने एक यूनिट लेकर घटनास्थल पर पहुंचे थे। दूसरा यूनिट बाद में आई । कार में लगी आग बुझ दिया गया है लेकिन इसमें कितने लोग सवार थे इसकी जानकारी नहीं है।