आतंकी हमले के खिलाफ छातापुर में कैंडल मार्च, यह निर्दोष लोगों पर नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष की आत्मा पर हमला है: संजीव मिश्रा सीतामढ़ी में ट्रांसजेंडर से अवैध संबंध के चलते युवक की हत्या, पूजा समेत चार आरोपी गिरफ्तार Pahalgam Terror Attack: अटारी-वाघा बॉर्डर बंद होने से वापस लौट गई शैतान सिंह की बारात, बेकार गया 4 साल लंबा इंतजार IAS अधिकारी KK पाठक की बिहार से विदाई, अब केंद्र में निभाएंगे नई जिम्मेदारी Paghalgam Terror Attack: भारत इस दिन कर सकता है पाकिस्तान पर हमला, पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त का बड़ा दावा बिहार में समलैंगिक विवाह का मामला: 3 बच्चों की मां ने नाबालिग लड़की से की शादी Pahalgam Terror Attack: “चलो मंदिर चलते हैं”, कैसे भगवान शिव के आशीर्वाद ने बचा ली इस कपल की जान, पढ़कर आप भी कहेंगे “हर हर महादेव” हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-मानसी के रास्ते दानापुर और सहरसा के बीच चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन का विस्तार, 29 अप्रैल से सुपौल तक परिचालन बिहार में भीषण गर्मी का सितम: औरंगाबाद में पारा 46.2 डिग्री पार, पटना के संपतचक में 45.7 °C, रात में बारिश होने की संभावना Mohan Bhagwat: ‘पड़ोसियों को हम तंग नहीं करते लेकिन दंड देना राजा का कर्तब्य’ RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान
21-Jun-2022 06:47 PM
By
DESK: नीलकमल स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड अपने उत्पाद NEELKAMAL TMT FE 500D 'EQR' से जुड़े 250 से अधिक वितरक और विक्रेताओं के लिए 4 दिनों से लगातार कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इसी दौरान पश्चिम बंगाल के ताजपुर स्थित लॉ मकाऊ रिसोर्ट में एक व्यवसायिक सम्मेलन व मंथन शिविर का आयोजन किया गया।
पश्चिम बंगाल में हुए इस कार्यक्रम में नीलकमल स्टील्स PVT. लिमिटेड कंपनी के कई पदाधिकारी शामिल हुए। साथ ही डीलर और डिस्ट्रीब्यूटर भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। इस दौरान नीलकमल टीएमटी Fe500D 'EQR' की गुणवत्ता, इसके प्रचार-प्रसार, उत्पाद की बढ़ती लोकप्रियता एवं व्यापक मांग पर बारीकि से चर्चा हुई।
सम्मेलन को संबांधित करते हुए कम्पनी के निर्देशक विभोर कुमार सिंह ने अपने डीलरों और डिस्ट्रीब्यूटर्स को नीलकमल टीएमटी के प्रति निष्ठा, जोश एवं उमंग के लिए अपना धन्यवाद जताया। उन्होंने कहा कि यदि इसी प्रकार से आप सबों का स्नेह, सहयोग और उत्साह नीलकमल ब्रांड के प्रति बना रहा तो वो दिन दूर नहीं जब बहुत जल्द ही बाजार की मांग को पूरा करने के लिए हमें एक और फैक्ट्री लगानी पड़ेगी।
उन्होंने यह भी कहा की कम्पनी अपने उत्पाद की गुणवत्ता के लिए सदैव से सजग और सचेष्ट रही है। यदि भविष्य में छड़ की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए विश्व में कहीं भी कोई नई तकनीक का आविष्कार होता है तो वह तकनीकि बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में सर्वप्रथम नीलकमल स्टील्स अपने प्रयोग में लाएगी। इस मौके पर मौजूद कंपनी के वाईस प्रेसिडेंट दिनेश सिंह ने पूरे ही गर्मजोशी के साथ अपने डिस्ट्रीब्यूटर्स और डीलर्स का अभिनंदन किया।
उनका कहना था कि नीलकमल टीएमटी Fe500D 'EQR' में सही मायने में टीएमटी के गुण लाने के लिए जर्मनी की थर्मेक्स तकनीकि का उपयोग किया जाता है। छड़ पर सीमेन्ट और कंक्रीट का बेजोड़ पकड़ के लिए जापान से आयातित CNC स्पार्कोनिक्स मशीन द्वारा एक समान तीखे रीब्स का निर्माण किया जाता है। नीलकमल टीएमटी के निर्माण में विशुद्ध आयरन ओर से निर्मित बिलेट का उपयोग होता है।
यह छड़ जंगरोधी क्षमताओं से पूर्ण होता है एवं थर्मेक्स पद्धति से उपचारित होने के कारण यह अत्यधिक लचीला होता है। भूकम्प के झटके सहने की अदभूत इसमें क्षमता होती है। उन्होंने यह भी बताया कि नीलकमल टीएमटी को पहले अपने अत्याधुनिक भौतिक एवं रसायनिक प्रयोगशाला में गुणवत्ता की जांच की जाती है जिसके बाद ही बिक्रेताओं और उपभोक्ताओं तक इसे पहुंचाया जाता है।