ब्रेकिंग न्यूज़

Patna News: पटना में सड़क हादसे में बीजेपी नेता की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम Patna News: पटना में सड़क हादसे में बीजेपी नेता की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम BrahMos: चीन के दुश्मन को ब्रह्मोस की अंतिम खेप देगा भारत, वियतनाम के साथ भी ₹6000 करोड़ का सौदा अंतिम चरण में Bank Recruitment 2025: बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का मौका, बिना एग्जाम दिए ही कर सकते है जॉब; मिलेगी लाखों की सैलरी बिहार में दर्दनाक हादसा: स्कूल से बिना सूचना निकले तीन छात्र नहर में डूबे, तीनों की मौत बिहार में दर्दनाक हादसा: स्कूल से बिना सूचना निकले तीन छात्र नहर में डूबे, तीनों की मौत Bihar Politics: बिहार के वे नेता जो CM कुर्सी पर टिक नहीं पाए ज्यादा दिन, जानिए… किनका कार्यकाल रहा सबसे छोटा Bihar Crime News: हत्याकांड में फरार मुखिया पति के घर की कुर्की, खिड़की-दरवाजे उखाड़ ले गई पुलिस Bihar Crime News: हत्याकांड में फरार मुखिया पति के घर की कुर्की, खिड़की-दरवाजे उखाड़ ले गई पुलिस Job Fraud: नौकरी का झासा देकर बेरोजगार युवाओं से फर्जी कंपनी ने की ठगी, पुलिस ने गिरोह को दबोचा

पार्षद पति की करतूत: महिला से दुष्कर्म की कोशिश, विरोध करने पर की पिटाई, सिर के बाल तक काट डाला

पार्षद पति की करतूत: महिला से दुष्कर्म की कोशिश, विरोध करने पर की पिटाई, सिर के बाल तक काट डाला

31-May-2023 07:56 PM

By HARERAM DAS

BEGUSARAI: बेगूसराय में एक महिला के साथ पार्षद पति ने दुष्कर्म का प्रयास किया और विरोध करने पर मारपीट की। पार्षद पति ने महिला की पिटाई के बाद उसके बाल तक काट डाला। 


मामला बखरी थाना क्षेत्र का है जहां राजस्थान की रहने वाली एक महिला ने नगर परिषद बखरी वार्ड नंबर 2 के पार्षद पति शम्स तबरेज पर दुष्कर्म का प्रयास करने, पिटाई करने और बाल काटने का आरोप लगाते हुए बखरी थाने में केस दर्ज कराया है। शिकायत दर्ज होने के बाद बखरी थाना पुलिस ने आरोपी पार्षद पति शम्स तबरेज को गिरफ्तार कर लिया है। 


पीड़िता ने बताया कि 30 मई की सुबह पार्षद पति अपने कुछ गुर्गों को लेकर उनके घर पहुंचा और उसे पकड़ कर ले गया उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई। इतना ही नहीं वह अपने साथियों के साथ मिलकर उसके बाल को काट दिया। 


बताया जाता है कि राजस्थान की रहने वाली पीड़िता अपने बहन के यहां बेगूसराय के बखरी इलाके में आई हुई थी। पीड़िता का आरोप है कि उसके बहन के गांव की पार्षद पति ने उसके साथ ना सिर्फ मारपीट की बल्कि रेप का प्रयास भी किया और विरोध करने पर बाल काट दिया गया फिलहाल पुलिस आरोपी पार्षद पति को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।


बखरी थाना अध्यक्ष हिमांशु कुमार ने बताया है कि बखरी थाना अंतर्गत रामपुर पठान टोली की रहने वाली हैं। राजस्थान में महिला की शादी हुई है और वह अपने पिता के पास आई हुई थी। थाना में आवेदन मिलने के बाद कल प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसका कांड संख्या 138/23 है। मुख्य आरोपी शिक्षक तबरेज शम्स को गिरफ्तार कर लिया गया है जो वार्ड पार्षद पति है। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस तरह के मामले में कोई कंप्रोमाइज नहीं की जाएगी।


वही एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि वार्ड पार्षद के पति की गिरफ्तारी हो चुकी है। वार्ड पार्षद ने बदमाशी किया है। एसपी ने बताया कि पीड़ित महिला राजस्थान की नहीं बखरी की रहने वाली है, उनके मांता-पिता बखरी के रहने वाले हैं। राजस्थान में महिला शादी करके रहती है वहां से वह बखरी आई हुई थी।


 लेकिन किसी लड़के से यहां इंटेंगल हो गई, लड़के की पत्नी ने शिकायत कर दी की ये महिला आकर यहां माहौल बिगाड़ रही है। फिर पंचायती हुई है। तबरेज की फैमिली ने महिला के साथ गुंडागर्दी करना शुरू कर दिया। पंचायत है तो पंचायती की तरह करना चाहिए। यह नहीं कि महिला का बाल मुंडन करने का तुगलकी फरमान जारी कर दिया। शम्स तबरेज को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही उनके दो बेटों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।