लुधियाना में सीतामढ़ी की बेटी की दर्दनाक मौत, शादी के दबाव में आकर केमिकल टैंक में कूदकर दी जान सीतामढ़ी में एटीएम बदलकर ठगी करने वाला गिरोह बेनकाब, तीन साइबर फ्रॉड गिरफ्तार चुनाव से पूर्व मोतिहारी में बड़ी कार्रवाई: मुखिया पति कमरुद्दीन मियां के घर से हथियार और लग्जरी गाड़ियां बरामद Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, तीन नए थानाध्यक्षों की हुई तैनाती; दो लाइन हाजिर Bihar News: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज पहुंचीं गयाजी, विष्णुपद मंदिर में मां सुषमा स्वराज का किया पिंडदान Bihar News: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज पहुंचीं गयाजी, विष्णुपद मंदिर में मां सुषमा स्वराज का किया पिंडदान Bihar Police Modernization: आधुनिक हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस, केंद्र सरकार ने जारी किए इतने करोड़; अपराधियों की अब खैर नहीं Bihar Police Modernization: आधुनिक हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस, केंद्र सरकार ने जारी किए इतने करोड़; अपराधियों की अब खैर नहीं बिहार में बकरी के लिए चली गोली, युवक की मौत, सौतेले भाई ने दिया घटना को अंजाम हम नहीं सुधरेंगे, राहुल-तेजस्वी ने खाई कसम, एक बार फिर प्रधानमंत्री और उनके माता जी का किया अपमान: नित्यानंद
17-Jul-2021 06:17 PM
By
PATNA : शनिवार को जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के आवाहन पर सफीउर रहमान खान के परिवार को 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद की गई. जाप दरभंगा की जिला इकाई के पदाधिकारीयो के साथ जिलाध्यक्ष डॉ अब्दुस्सलाम खान उर्फ़ मुन्ना खान के नेतृत्व में ड्यूडी पर शहीद हुए बिहार पुलिस के जवान सैफुर रहमान खान के पैतृक निवास स्थान पैठान कवई पहुंचकर उनके परिवार से मुलाकात कर परिवार से मिलकर सांत्वना दिया.
मुन्ना खान ने कहा आगे भी हर समय उनके परिवार के साथ हमारी पार्टी खड़ीं रहेगी. बताते चलें के धोखे से एक दिन पहले शराब माफियाओं द्वारा शराब की तस्करी स्कारपियो से की जा रही थी. जिसकी जानकारी केवटी थाना को हुई थाना तत्परता दिखाते हुए दो चौकीदार के साथ एक होमगार्ड को तुरंत तैनात किया कि सभी गाड़ी की तालाशी की जाए. ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड सफीउर रहमान खान ने एक तेज रफ्तार स्ककार्पियो को आते देख कर हाथ के इशारे से रोकना चाहा. मगर शराब तस्कर रोकने के बजाय गाड़ी और तेज कर दिया जिससे होमगार्ड सफीउर रहमान खान घटनास्थल पर कुचलते हुए भागने लगी गाड़ी को आगे से घेर कर पकड़ा लिया गया. लगभग 200 मीटर से अधिक दूरी तक शराब तस्कर की गाड़ियों में घसीटाते हुए चले गए. उनको निकाल कर हॉस्पिटल ले जाने के क्रम में मृत्यु हो गई.
उसी क्रम में आज जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के आवाहन पर जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ मुन्ना खान के अगवाही में पीड़ित परिवार से मिलने के बाद डॉ मुन्ना खान ने कहा नीतीश के शराबबंदी कानून में कई छेद है. जिससे शराब तस्कर नेता और पुलिसिया गठजोड़ से फल फूल रहे हैं. जब शराब तस्करों को पुलिस वाले और पत्रकार को मारने में संकोच नहीं होता तो आम आदमी के जानमाल की हिफाजत कौन करेगा.
उन्होंने एसएसपी का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा उन्होंने जो ऐलान किया के उस पर जल्द व कड़ी कार्रवाई हो और उनके परिवार में एक ही बेटा है. जिसे अभिलंब सरकारी नौकरी एवं सरकारी सहायता मिलना चाहिए। जिससे उनके परिवार का भरण पोषण होता रहे. क्योंकि शहीद सफिउर रहमान के परिवार में उनके अलावा कोई भी कमाने वाला नहीं था. वे अपने पिछे तीन बेटी जो अविवाहित हैं और एक छोटा बेटा है, जिसे अभिलंब नौकरी दे दी जाए और बचे हुए पैसों को दिलाने का प्रयास किया जाए. ताकि परिवार का गम कुछ हल्का हो सकेगा.
वही प्रधान महासचिव चुनमुन यादव कहा शोकाकुल परिवार को अभिलंब एक करोड़ की राशि और तीनों अविवाहित बच्ची की शादी एवं पढ़ाई का भार सरकार को उठाना चाहिए. क्योंकि सरकार पर्दे के पीछे रहकर हजार करोड़ से ज्यादा का महाना सत्ता में बैठे लोग और अफसर मोटी कमाई तस्करों से मिलकर कर रहे हैं.