BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन
02-Nov-2024 06:32 PM
By Tahsin Ali
PURNIA: पप्पू यादव को लॉरेंस विश्नोई गैंग से कथित धमकी का राज खुल गया है. पप्पू यादव ने जिस धमकी का वीडियो और फोटो जारी किया था, उसके आरोपी को पूर्णिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की जांच में पता चला है कि पप्पू यादव को जिसने कथित तौर पर धमकी दी थी, उसका लॉरेंस विश्नोई से कोई संबंध नहीं रहा है. हां, पप्पू यादव के कई करीबी लोगों से उसका पहले से संबंध जरूर रहा है. पुलिस कह रही है कि गिरफ्तार किये गये व्यक्ति से पूछताछ में कई और राज सामने आयेंगे.
कौन है धमकी देने वाला?
पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय शर्मा ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर उस व्यक्ति को मीडिया के सामने पेश किया, जिसने पप्पू यादव को धमकी दी थी. जिस मोबाइल से उसने धमकी दी थी, उसे भी दिखाया गया. पुलिस की गिरफ्त में आये व्यक्ति का नाम महेश पांडेय और वह दिल्ली का रहने वाला है. उसने दिल्ली से ही वाट्सएप कॉल के जरिये पप्पू यादव को धमकी दी थी.
पप्पू यादव के करीबी लोगों से रहा है संबंध
पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि सांसद पप्पू यादव के आवेदन के आधार पर पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरू की थी. इसी क्रम में दिल्ली से महेश पांडेय नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. पप्पू यादव ने जिस कॉल का जिक्र किया था, महेश पांडेय ने ही वह कॉल किया था. महेश पांडेय ने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली में रहकर काम करता है. वह एम्स के साथ साथ आर्मी कैंटीन में काम कर चुका है.
पूर्णिया के एसपी ने बताया कि अब तक की जांच में महेश पांडेय का लॉरेंस विश्नोई गैंग से कोई कनेक्शन नहीं मिला है. महेश पांडेय ने पूछताछ में बताया है कि वह लॉरेंस विश्नोई गैंग के संपर्क में कभी नहीं रहा. उसके संबंध कई माननीय नेताओं से रहे हैं. पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि सांसद पप्पू यादव के कई करीबी लोगों से भी महेश पांडेय का पहले से संबंध रहा है.
दुबई से लेकर आया था सिम
पप्पू यादव ने आरोप लगाया था कि उन्हें दुबई से धमकी दी गयी है. पूर्णिया एसपी ने इसका खुलासा किया. उन्होंने कहा कि पकड़े गये आरोपी महेश पांडेय ने जानकारी दी है कि उसकी एक साली दुबई में रहती है. वह कुछ दिनों पहले दुबई गया था औऱ वहीं से सिम खरीद कर ले आया था. उसी सिम से वह वाट्सएप चला रहा था. उसी वाट्सएप के जरिये कॉल किया गया था. महेश पांडेय ने पहले पप्पू यादव के मोबाइल पर वाट्स मैसेज भेजा था और फिर जब बात हुई तो धमकी दी थी. पुलिस उसे रिमांड पर लेकर भी पूछताछ करेगी ताकि सारा तथ्य सामने आ सके.
पूर्णिया एसपी ने कहा कि सांसद पप्पू यादव ने कई नंबरों से धमकी मिलने का आरोप लगाया है. सबसे पहले जिस नंबर से धमकी मिलने की जानकारी दी गयी थी औऱ जिसका वीडियो सामने आया था, उसके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अभी और दूसरे मामलों की छानबीन की जा रही है.
बता दें कि मुंबई में पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद 13 अक्टूबर को पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर लॉरेंस विश्नोई गैंग का 24 घंटे में सफाया कर देने का ऐलान किया था. पप्पू यादव ने कहा था कि अगर कानून इजाजत दे तो वे 24 घंटे में लॉरेंस विश्नोई के गिरोह का सफाया कर देंगे. इसके कुछ दिनों बाद पप्पू यादव ने कहा कि उन्हें लॉरेंस विश्नोई गैंग की ओर से धमकी मिली है. पप्पू यादव ने धमकी का हवाला देते हुए केंद्र सरकार से जेड श्रेणी की सुरक्षा देने की मांग की थी.
हालांकि सोशल मीडिया पर लॉरेंस को धमकी देने के बाद वे यूटर्न मार गये. पप्पू यादव ने उसके बाद मीडिया को लॉरेंस विश्नोई के बारे में कोई सवाल पूछने से मना कर दिया था. मीडिया के सामने वे कह रहे थे कि लॉरेंस विश्नोई को सलमान खान या जिसे मारना है उसे मार दे, मुझे कोई लेना देना नहीं है. लॉरेंस विश्नोई को मुझे मारना है तो भी आकर मार दे..