BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन
13-Sep-2021 04:42 PM
By
PURNEA : पूर्णिया के जिला स्कूल रोड स्थित भट्टा बाजार में पनोरमा कार्यालय में पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने प्रेसवार्ता किया जिसमें उन्होंने आगामी 29, 30 और 31 अक्टूबर को आयोजित पनोरमा स्टार सीजन-04 कार्यक्रम की मीडिया को विस्तार से जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि पनोरमा गुप पिछले चार वर्षों से कोशी-सीमांचल सहित पूर्णिया (बिहार) के होनहार बच्चों के लिए पनोरमा स्टार कार्यक्रम का आयोजन करता आ रहा है, जिसमें 5-6 विधाओं में कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. प्रथम विधा में (गायन, नाट्य प्रतियोगिता, खेल प्रतियोगिता एवं अंत में मिसेज पनोरमा कांटेस्ट) का आयोजन होगा. गायन कला नृत्यकला में 14- 26 वर्ष के लोग हिस्सा ले सकेंगे. जबकि मिसेज पनोरमा बिहार में प्रतिभागियों की उम्र 18- 26 वर्ष निर्धारित की गई है.
कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को एक लाख, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 50 हजार और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी बच्चों को 25,000 तक का नगद इनाम प्रमाण पत्र पनोरमा ग्रुप द्वारा वितरण किया जाएगा.
संजीव मिश्रा ने बताया कि हर साल इस कार्यक्रम में बिहार के सभी जिलों के बच्चे अपनी-अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करते हैं. इस साल का आयोजन पिछले वर्षों में बहुत भव्य और विशाल होगा. बिहार के सभी जिलों से प्रतिभागी इस आयोजन में भाग लेंगे. जज के रूप में बॉलीवुड के मशहूर फिल्म अभिनेता कॉमेडियन राजपाल यादव भी कार्यक्रम के अंतिम दिन 31 अक्टूबर को शिरकत करेंगे.
संजीव मिश्रा ने कहा कि पनोरमा ग्रुप का हमेशा से प्रयास रहा है कि कोशी-सीमांचल सहित बिहार के सभी प्रतिभाशाली बच्चे अपनी प्रतिभा और मेहनत के बल पर अपना करियर बनाकर अपने क्षेत्र एयर बिहार का नाम रोशन करें. इसके लिए पनोरमा परिवार लगातार प्रयासरत भी है.