ब्रेकिंग न्यूज़

मुख्य सचिव ने दिए निर्देश: योग्य लाभार्थियों को मिले राशन कार्ड, PDS दुकानों की रिक्तियां शीघ्र भरें, Zero Office Day अभियान में सख्ती कैमूर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायकेवालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया जहर देकर मारने का आरोप Bihar: सोनपुर में मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन, पौधारोपण समेत कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन Bihar: सोनपुर में मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन, पौधारोपण समेत कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन Buxar News: विश्वामित्र सेना ने निकाली ‘सनातन जोड़ो यात्रा’, धार्मिक एकता और आस्था का अनूठा संगम Buxar News: विश्वामित्र सेना ने निकाली ‘सनातन जोड़ो यात्रा’, धार्मिक एकता और आस्था का अनूठा संगम वीरपुर में किसान सम्मान समारोह: संजीव मिश्रा ने सैकड़ों किसानों को किया सम्मानित World Athletics Championship 2025: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा, पहले ही थ्रो में किया क्वालिफाई World Athletics Championship 2025: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा, पहले ही थ्रो में किया क्वालिफाई यूट्यूबर दिवाकर सहनी और उनके परिवार के साथ मजबूती के साथ खड़ी है वीआईपी: मुकेश सहनी

पकड़ौआ ब्याह का खूनी अंत, बेगूसराय ट्रिपल मर्डर केस का FSL करेगी जांच

पकड़ौआ ब्याह का खूनी अंत, बेगूसराय ट्रिपल मर्डर केस का FSL करेगी जांच

18-Feb-2024 08:25 AM

By HARERAM DAS

BEGUSARAI : बिहार में शादी योग्य लड़के का अपहरण कर जबरन शादी कराने यानी पकड़ौआ विवाह के एक मामले के खूनी अंत से बेगूसराय में सनसनी फैल गई है। बेगूसराय के साहेबपुर कमाल इलाके में दो साल पहले हुई एक जबरिया शादी के बाद जब लड़की पक्ष के लोगों को भनक लगी कि लड़के की दूसरी शादी की तैयारी चल रही है। उसके बाद पहली दुल्हन को लेकर जब लड़की के पिता और भाई उसकी ससुराल पहुंचे तो दरवाजे पर ही तीनों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। शनिवार देर शाम हुई इस वारदात से लड़की के घर में कोहराम मच गया है। इसके बाद अब पुलिस ने इस मामले में बड़ा एक्शन लिया है। अब इस घटना की जांच F.S.L. की टीम द्वारा करायी जाएगी। 


दरअसल, इस पुरे घटना को लेकर बेगूसराय पुलिस का कहना है कि- इस मामले की सुचना मिलते ही बेगूसराय एसपी,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बलिया, अंचल निरीक्षक बलिया एवं थानाध्यक्ष साहेबपुर कमाल, सशस्त्र बल के साथ विष्णुपुर आहोक पंचायत के गोविंदपुर गांव स्थित घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद इस मामले की जांच की गई। 


वहीं, पुलिस की जांच के दौरान  स्थानीय लोगों से पुछ-ताछ में पता चला कि तीनों मृतक अपने रिश्तेदार के यहां परिवारिक समझौते के तहत शादीशुदा लड़की को रखवाने के लिए पहुंचे  थे, जिसकी शादी करीब डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी। घर पहुंचते ही विवाद बढ़ गया जिसके उपरांत तीनों को गोली मारकर हत्या कर दिया गया। मृतक की पहचान उमेश यादव, नीलू कुमारी, राजेश यादव के रूप में हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने हेतु बेगूसराय सदर अस्पताल,भेजा गया है। इसके साथ ही  घटनास्थल की जांच F.S.L टीम के द्वारा करायी जायेगी। 


मालूम हो कि, साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के विष्णुपुर आहोक पंचायत के गोविंदपुर गांव में शनिवार की देर शाम ससुराल वालों ने विवाहिता को ससुराल पहुंचाने गये पिता और भाई समेत विवाहिता की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतकों की पहचान इसी थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव निवासी 60 वर्षीय उमेश यादव, उनके बेटे राजेश कुमार और 22 वर्षीय बेटी नीलू कुमारी के रूप में की गई है। ग्रामीणों और मृतक के गांव वालों से मिली जानकारी के अनुसार करीब दो वर्ष पहले नीलू की शादी गोविंदपुर गांव के निवासी संजय यादव के पुत्र हिमांशु उर्फ मान सिंह से हुई थी। बताया गया कि शादी पकड़ौआ थी।


शादी के बाद से ही दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा था। ससुराल पक्ष के लोग विवाहिता को ससुराल नहीं ले जा रहे थे। मृतका के ससुराल वाले उसे नहीं रखना चाहते थे। चर्चा है कि ससुराल वाले हिमांशु की शादी कहीं और करने की सोच रहे थे, जिसकी भनक विवाहिता के परिवार वालों को लग गई। शनिवार को नीलू के पिता उमेश यादव और भाई राजेश यादव उसे लेकर गोविंदपुर गांव में उसकी ससुराल पहुंचे थे।


मिली जानकारी के अनुसार विवाहिता, उसके पिता और भाई को आता देख गुस्से में संजय यादव के पुत्र ने गोलीबारी शुरू कर दी। विवाहिता, उसके पिता और भाई को घर के बाहर ही गोलियों से छलनी कर दिया गया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई है। घटनास्थल पर पुलिस के वरीय अधिकारी भी पहुंचे हैं। जांच शुरू हो गई है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।