Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के थानेदार बदले Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़
31-Jan-2023 11:39 AM
By First Bihar
BHAGALPUR : इश्क का खुमार बेपरवाह होता है। इसमें पड़े लोगों को किसी भी चीज़ का सूद- बुद नहीं रहती है। लेकिन, जब इसमें किसी एक का दिल टूटता है तो फिर मामला कुछ और भी बन जाता है। इस बीच अब एक ऐसा ही मामला बिहार के भागलपुर से निकल कर सामने आया है। जहां एक दो बच्चों की मां इश्क के फेरे में फंस गई और कुछ दिन बाद जब उसे धोखा मिला तो अब वह दर-दर की ठोखर खाने पर मजबूर हो गई है। अब उसे न तो अपना पति मिल रहा है और न ही उसका आशिक उसे रखने को तैयार हो रहा है।
दरअसल, बिहार के भागलपुर के नाथनगर से एक अजब प्रेम की गजब कहानी निकल कर सामने आई है। यहां दो बच्चें की मां को अपने ही पड़ोस में रहने वाले एक युवक से प्यार हो गया , जबकि इस महिला की शादी 7 साल पहले नंदकिशोर मंडल से हुई थी। लेकिन, शादी के कुछ साल बाद प्रियंका कुमारी को पड़ोस के रहने वाले युवक मृत्युंजय कुमार से आंखें चार हो गई और दोनों साथ जीने मरने की कसमें खा ली। इतना ही नहीं ये दोनों चोरी -चुपके एक दूसरे से मिलने लगे।
बताया जा रहा है कि, शादी के कुछ साल बाद प्रियंका का पति नंदकिशोर मंडल घर छोड़कर बाहर आजीविका के लिए रहने लगा। इसी दौरान उसे मृत्युंजय कुमार से प्रेम हो गया और महिला अपने इस आशिक को घर पर भी बुलाना शुरू कर दिया। लेकिन, इस दूसरे के जरिए इस बात की जानकारी प्रियंका के पति नंदकिशोर मंडल को लग चूका था। इसके बाद उसने इसको लेकर अपनी पत्नी को काफी समझाया, लेकिन इसके बाबजूद उस पर इस कदर इश्क का भूत सवार था कि, वह अपने पति की बात नहीं मानी और आशिक मृत्युंजय कुमार से चोरी चुपके मिलते रही। इसी दौरान एक दिन नंदकिशोर मंडल ने पत्नी प्रियंका को आशिक मृत्युंजय के साथ अपने घर में आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। जिसके बाद उसने इसकी सूचना मृत्युंजय कुमार के परिजनों को दी।
इधर, जब यह मामला तूल पकड़ा तो गांव में पंचायती बुलाया गया। पंचायती में पति, पत्नी और प्रेमी को बुलाया गया। जहां नंदकिशोर मंडल ने पत्नी प्रियंका को अपने साथ रखने से साफ मना कर दिया। जिसके बाद जब प्रियंका ने अपने प्रेमी मृत्युंजय कुमार के साथ रहने की इच्छा जताई, जसिके बाद पंचों ने इसको लेकर महिला के आशिक से सवाल किया तो उसने साफ़ कह दिया कि, यह प्रियंका को अपने साथ नहीं रखेगा। जिसके बाद पंचायत के तरफ से इस मामले की जानकारी मधुसूदनपुर थाना पुलिस को दी गई और जब पुलिस की टीम आई तो इन तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया।