ब्रेकिंग न्यूज़

लुधियाना में सीतामढ़ी की बेटी की दर्दनाक मौत, शादी के दबाव में आकर केमिकल टैंक में कूदकर दी जान सीतामढ़ी में एटीएम बदलकर ठगी करने वाला गिरोह बेनकाब, तीन साइबर फ्रॉड गिरफ्तार चुनाव से पूर्व मोतिहारी में बड़ी कार्रवाई: मुखिया पति कमरुद्दीन मियां के घर से हथियार और लग्जरी गाड़ियां बरामद Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, तीन नए थानाध्यक्षों की हुई तैनाती; दो लाइन हाजिर Bihar News: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज पहुंचीं गयाजी, विष्णुपद मंदिर में मां सुषमा स्वराज का किया पिंडदान Bihar News: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज पहुंचीं गयाजी, विष्णुपद मंदिर में मां सुषमा स्वराज का किया पिंडदान Bihar Police Modernization: आधुनिक हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस, केंद्र सरकार ने जारी किए इतने करोड़; अपराधियों की अब खैर नहीं Bihar Police Modernization: आधुनिक हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस, केंद्र सरकार ने जारी किए इतने करोड़; अपराधियों की अब खैर नहीं बिहार में बकरी के लिए चली गोली, युवक की मौत, सौतेले भाई ने दिया घटना को अंजाम हम नहीं सुधरेंगे, राहुल-तेजस्वी ने खाई कसम, एक बार फिर प्रधानमंत्री और उनके माता जी का किया अपमान: नित्यानंद

ऑक्सीजन सिलेंडर के नाम पर ठगी, दिल्ली पुलिस ने नालंदा से पकड़े 4 साइबर ठग

ऑक्सीजन सिलेंडर के नाम पर ठगी, दिल्ली पुलिस ने नालंदा से पकड़े 4 साइबर ठग

17-May-2021 09:34 AM

By DEEPAK

NALANDA: ऑक्सीजन सिलेंडर के नाम पर ठगी करने वाले 4 साइबर ठगों को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने नालंदा से गिरफ्तार किया है। ठगों ने ऑक्सीजन का झांसा देकर कोरोना मरीज के परिजनों से लाखों की ठगी की है। दिल्ली में इस तरह की ठगी का केस दर्ज हुआ था। जिसके बाद दिल्ली साइबर सेल की टीम इन ठगों की गिरफ्तारी के लिए नालंदा पहुंची। 



जहां नालंदा पुलिस की मदद से दिल्ली पुलिस सप्ताह भर से कैंप कर 4 ठगों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। साइबर अपराधियों के पास से लैपटॉप, मोबाइल, सीम, नकदी व अनेकाें आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ। बदमाशों को दिल्ली पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर ले गई। अन्य बदमाशों पर कतरीसराय थाना में केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। सदर डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई की गयी। गठित टीम में नगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, कतरीसराय थानाध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी और कर्मी शामिल थे। 



पहले देश के लोगों को महंगी गाड़ी का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाले नालंदा के साइबर ठग ने इस कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में ठगी का नया तरीका निकाला है । देश की राजधानी दिल्ली के लोगों से ऑक्सीजन के नाम पर ठगी करने वाले 4 साइबर ठगों को दिल्ली क्राइम ब्रांच की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है l नगर थाना थाना क्षेत्र के नरसलीगंज निवासी मिथिलेश कुमार, शेखपुरा जिला के शेखोपुरसराय निवासी पंकज कुमार, दीपनगर थाना क्षेत्र के बिजवनपर निवासी दीपक कुमार, नगर थाना क्षेत्र के महलपर निवासी श्रवण माली को दिल्ली पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर ले गई।


अन्य गिरफ्तार बदमाशों में मानपुर थाना क्षेत्र निवासी चंदन कुमार, सन्नी कुमार, कतरीसराय थाना क्षेत्र के सैदी गांव निवासी सोनू उर्फ अनमोल, छाछू बिगहा निवासी सौरभ कुमार, गुड्डू चौधरी, राम मोहित चौधरी, भोला मांझी व प्रमोद कुमार शामिल है ।


एसपी हरि प्रसाथ एस ने बताया कि दिल्ली पुलिस सप्ताह भर से नालंदा में कार्रवाई कर रही थी। बदमाशों ने सोशल मीडिया पर ऑक्सीजन उपलब्ध होने का पोस्ट कर नागरिकों से ठगी की। कुछ बदमाश नालंदा के थे। जिनकी तलाश में दिल्ली पुलिस आई थी। इसके बाद टीम गठित कर कार्रवाई की गई। यह अभियान जारी रहेगा। चार बदमाशों को दिल्ली पुलिस ले गई। 


साइबर ठग ऑक्सीजन उपलब्ध होने की जानकारी देते हुए फोन नंबर पोस्ट कर देते थे। इसके बाद मरीज के परिजनों द्वारा संपर्क करने पर उनसे ठगी की जाती थी। मिली जानकारी के मुताबिक ठगी के लिए मशहूर कतरीसराय के ठगों ने भी यह तरीका अपनाया। और अलग अलग जगहों पर अड्डा बनाकर ठगी का धन्धा चला रहे थे।  यही नहीं कुछ शातिर समाजसेवा का दावा करते हुए मुफ्त में ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने का झांसा दे ठगी कर रहे थे।