BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन
02-Apr-2022 08:45 PM
By SANT SAROJ
SUPAUL: सुपौल सदर अस्पताल में कर्मचारियों की लापरवाही का मामला मामला सामने आया है। अस्पताल की नर्स चाय की चुस्की लेने में लगी थी। उधर अस्पताल के कैम्पस में एक गर्भवती महिला दर्द से कराह रही थी।
महिला की स्थिति खराब होता देख परिजन नर्स को बुलाने कई बार गये लेकिन कहा कि चाय पीकर आते हैं लेकिन महिला को देखने कोई नहीं आया। जिसके बाद हॉस्पिटल के कैम्पस में ही महिला ने ई-रिक्शा पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। ई-रिक्शा पर नवजात के जन्म की सूचना मीडिया कर्मियों को हुई वे नर्स के पास पहुंचे और महिला को देखने की बात कही तो नर्स उल्टे मीडिया वालों से ही उलझ गयी।
दरअसल सुपौल सदर प्रखंड के चैनसिंहपट्टी वार्ड नम्बर 8 के रहने वाले विकास कुमार गर्भवती पत्नी बबीता देवी को प्रसव पीड़ा होने पर ई- रिक्शा से लेकर सुपौल सदर अस्पताल आया था। जैसे ही वो सदर अस्पताल के अंदर दाखिल हुए महिला को काफी पीड़ा होने लगी। जिसके बाद महिला के पति ने दौड़ कर सदर अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात नर्सों से उनकी पत्नी को देख लेने का आग्रह किया लेकिन उस वक्त सभी नर्स-एएनएम चाय पीने में व्यस्त थी।
वही पास ही खड़े कुछ मीडिया वालों की नजर जब ई-रिक्शा पर गई तब मीडिया के लोगों ने भी नर्स से जल्दी चलने का आग्रह किया तो वहां मौजूद 4 नर्स मीडिया वालों से ही उलझ गयी। बात यहीं खत्म नहीं हुई जब पीड़िता की कराह को देख वहां मौजूद गार्ड भी उसे मदद करने को दौड़ा औऱ नर्स को चलने को कहा तो उसे भी मना कर दिया और चाय पीने में लगी रही।
इस मामले पर सुपौल सिविल सर्जन डॉ. इंद्रजीत प्रसाद का वहीं रटा-रटाया जबाव सामने आया। अपने चैंबर में कुर्सी की शोभा बढ़ाने वाले सिविल सर्जन वहां से निकल कर दर्द से कराह रही महिला को देखने तक नहीं गये और ना ही नर्सों और महिला के परिजनों से इसकी जानकारी ली। हर बार की तरह इस बार भी सिविल सर्जन ने कहा कि हम कार्रवाई करेंगे...ठीक हैं... देख लेते है इसको हम..