ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: अवैध मेडिकल दुकानों और क्लिनिक संचालकों के खिलाफ प्रशासन का बड़ा अभियान, कई लोग हिरासत में बिहार का 'पुष्पा' निकला संजीव मुखिया, पत्नी को MP और MLA बनाने के लिए किया पेपर लीक Bihar Crime News: भीड़ ने पीट-पीटकर ले ली युवक की जान, एक ग़लतफ़हमी और हो गया बड़ा कांड राज्यसभा के उप सभापति से मिले अजय सिंह, महुली खवासपुर-पीपा पुल के पक्कीकरण की मांग मधुबनी में गरजे मुकेश सहनी, कहा..हक मांगने से नहीं मिलता, छीनना पड़ता है Bihar News: टुनटुन यादव के प्रोग्राम में फायरिंग के बाद एक्शन में आई पुलिस, एक को दबोचा अन्य की तलाश जारी PK ने जमुई में भरी हुंकार, बोले..नीतीश चचा को हटाना है इस बार, भूमि सर्वे और दाखिल खारिज में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार Caste Census:जातीय जनगणना पर केंद्र के फैसले का JDU महासचिव ने किया स्वागत, नीतीश कुमार के विजन की बताई जीत Bihar Education News: सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल-प्रधान शिक्षकों का पावर कट, स्कूल के दूसरे शिक्षक को बड़ा अधिकार, ACS एस सिद्धार्थ ने सभी DEO को भेजा पत्र Road Accident: तेज बाइक चलाने की जिद ने ली दो दोस्तों की जान, तीसरे की हालत गंभीर

नीतीश राज में भ्रष्टाचार के कितने पुल? नाले के बीच पुल बना दिया, दोनों ओर कोई सड़क नहीं, देखिये वीडियो

नीतीश राज में भ्रष्टाचार के कितने पुल? नाले के बीच पुल बना दिया, दोनों ओर कोई सड़क नहीं, देखिये वीडियो

07-Aug-2024 06:19 PM

By First Bihar

ARARIA: सुशासन की बात करने वाले नीतीश कुमार के राज में भ्रष्टाचार के कितने पुल खड़े कर दिये गये हैं? अब एक और अजूबा पुल सामने आया है. इस पुल को नाले के बीच में बना दिया गया है. पुल के दोनों ओर कोई सड़क नहीं है. यानि लोगों के किसी काम का नहीं है. लेकिन सरकारी खजाने से मोटी रकम का वारा-न्यारा हो गया.


अररिया जिले का अजूबा पुल

जिस पुल की हम बात कर रहे हैं वह अररिया जिले का है. अररिया जिले के रानीगंज प्रखंड में कुछ दिनों पहले खेत के बीचो बीच पुल बनाकर छोड़ देने का मामला सामने आया था. अब वैसा ही दूसरा कारनामा सामने आ गया है. ये मामला अररिया प्रखंड के बोची पंचायत का है. 


अररिया के बोची पंचायत में एक नाला है. बरसात के दिनों में इसमें पानी भर जाता है. सरकार ने नाला के बीचो बीच पुल खडा कर दिया है. इस पुल को जोड़ने के लिए कोई सड़क नहीं बनायी गयी है. सिर्फ नाले के बीच पुल खड़ा है. चारो ओर पानी जमा है और उसके बीच खड़ा पुल स्थानीय ग्रामीणों का मुंह चिढ़ा रहा है.


बोची के ग्रामीणों ने बताया कि पिछले साल नवंबर में इस पुल को बनाया गया था. तब लोगों को लगा था कि इसे किसी सड़क से जोड़ा जायेगा. लेकिन सड़क का कोई नामोनिशान नहीं है. पुल बनाकर सरकारी खजाने से मोटी रकम निकाल ली गयी. स्थानीय लोगों को ये तक पता नहीं है कि पुल किस विभाग ने बनाया. इस पुल के बनाने का मकसद क्या है. वहां कोई बोर्ड भी नहीं लगा है. लोग स्थानीय अधिकारियों और सरकारी कर्मचारियों से पुल के बारे में पूछताछ कर रहे हैं लेकिन कोई कुछ बताने को तैयार नहीं है.


बता दें कि इससे पहले अररिया जिले के ही रानीगंज प्रखंड के परमानंदपुर गांव में खेत के बीच पुल बना कर छोड़ देने का मामला सामने आया था. बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग ने खेत के बीच पुल बना दिया था. पुल के दोनों तरफ कोई सड़क नहीं बनायी गयी. इस पुल की वायरल तस्वीर और वीडियो ने बिहार सरकरा की खूब भद्द पिटवायी थी.