ब्रेकिंग न्यूज़

Jharkhand News: झारखंड में नक्सलियों का भारी उत्पाद, लेवी के लिए आठ गाड़ियों को लगाई आग Jharkhand News: झारखंड में नक्सलियों का भारी उत्पाद, लेवी के लिए आठ गाड़ियों को लगाई आग Bihar Child Height: बिहार में बच्चों की लंबाई अचानक कम कैसे हो गई? रिपोर्ट पढ़कर चौंक जाएंगे! Bihar News: बिहार में तेज रफ्तार कार और ट्रक की जोरदार टक्कर, हादसे में दो लोगों की मौत; तीन महिला घायल Bihar News: बिहार में तेज रफ्तार कार और ट्रक की जोरदार टक्कर, हादसे में दो लोगों की मौत; तीन महिला घायल Premanand Maharaj: फिर से बंद हुई वृंदावन वाले संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा, यह बड़ी वजह आई सामने Premanand Maharaj: फिर से बंद हुई वृंदावन वाले संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा, यह बड़ी वजह आई सामने High Voltage Drama: गर्लफ्रेंड के साथ उठा रहा था चाउमिन का लुत्फ़, माँ ने देखा तो बीच सड़क सिर से उतार दिया प्यार का भूत Bihar Assembly Election 2025: JDU ने तेजस्वी के EBC प्रेम की खोली पोल , कहा- RJD का रा. अध्यक्ष-लालू यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, विप में नेता-राबड़ी देवी और ... Rahul Gandhi apology on Sikh riots: 1984 दंगों पर वोलें राहुल गांधी...कांग्रेस से हुईं गलतियां, जिम्मेदारी लेने को तैयार

नीतीश कुमार क्या-क्या न करवायें: बक्सर में थानेदार ने वर्दी-जूता खोला औऱ गमछा पहनकर नहर में कुद गये

नीतीश कुमार क्या-क्या न करवायें: बक्सर में थानेदार ने वर्दी-जूता खोला औऱ गमछा पहनकर नहर में कुद गये

09-Aug-2021 06:39 PM

By

BUXAR: वैसे तो पुलिस का काम अपराधियों को पकड़ना औऱ अपराध रोकना है लेकिन बिहार में सुशासन की सरकार के फऱमान ने पुलिस का काम ही बदल दिया है। सरकार के फरमान को पूरा करने के लिए बक्सर में सोमवार को एक थानेदार वर्दी-जूता खोलकर नहर में कूद पड़े। गमछा पहन कर नहर में कूदने के बाद बहुत जतन करना पड़ा लेकिन सरकार की नाक बचाकर ही पानी से बाहर निकले।


पानी में क्यों कूदे थानेदार

मामला बक्सर के कोरानसराय थाने का है. कोरानसराय थाने के थानेदार सोमवार को जिला मुख्यालय में आय़ोजित आलाधिकारियों की बैठक में शामिल होने जा रहे थे। लेकिन इसी बीच जो सूचना आयी उसमें बैठक की चिंता भूल गये। अब फिक्र सरकार की नाक बचाने के साथ साथ अपनी नौकरी बचाने की भी हो गयी। लिहाजा बैठक में जाना छोड़ा और सीधे नहर किनारे पहुंच गये।


शराब बरामद करने के लिए नहर में कूदे

दरअसल कोरानसराय थानाध्यक्ष को खबर मिली थी कि उनके थाना क्षेत्र के बैरियां गांव के पास शराब तस्करों ने नहर में पानी के अंदर शराब की बोतलें छिपा कर रखी हुई है। जब बेचने का मौका आता है तो नहर में से शराब की बोतल निकालते हैं और ग्राहकों को सप्लाई कर देते हैं। ये खबर मिलने के बाद थानेदार सीधे बैरिया गांव में नहर के पास पहुंचे। साथ में चौकीदार और थाने के सिपाही थे लेकिन थानेदार ने उनपर भरोसा नहीं किया। खुद वर्दी-जूता खोला. गमछा पहना और सीधे नहर में कूद गये। 


नहर से 38 बोतल शराब बरामद

थानेदार ने नहर के साथ साथ आस-पास के धान के खेत को भी छान मारा। चारों ओर पानी लगा था लेकिन थानेदार जुनैद अहमद उसमें शराब की बोतलें ढूंढ़ते रहे। आखिरकार नहर में एक बोरी मिली, जिसमें 38 बोतल विदेशी शराब छिपा कर रखी गयी थी।

 

पास की झाड़ी से मिला 170 बोतल शराब

थानेदार ने नहर से शराब बरामद करने के बाद आसपास की झाडियों को भी छान मारा। बैरिया गांव में ही नहर से कुछ दूर आगे सुनसान झाड़ी में भी भारी मात्रा में शराब रखी पायी गयी। थानेदार जुनैद आलम ने झाडियों से 170 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया। कोरानसराय थानेदार ने बताया कि वे अपने थाना क्षेत्र में शराब कारोबार को पूरी तरह से ध्वस्त करने की कवायद में लगे हैं। इसलिए कोई भी कोशिश बाकी नहीं छोड रहे हैं। थानेदार ने कहा कि आज जो शराब बरामद हुई है उसके कारोबारियों का भी पता लगाया जायेगा और उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा।