Bihar Crime News: कार सवार नागा साधुओं ने CSP संचालक से की लूटपाट, पुलिस ने खदेड़कर दबोचा Bihar Crime News: कार सवार नागा साधुओं ने CSP संचालक से की लूटपाट, पुलिस ने खदेड़कर दबोचा UPI RULE : आज से बदल गए UPI के नियम, अब इतने रुपए तक कर सकेंगे पेमेंट; ज्वैलरी खरीदने की भी बढ़ी लिमिट Patna Train News: पटना में बड़ा रेल हादसा टला, खुलने के साथ ही दो हिस्सों में बंटी एक्सप्रेस ट्रेन; यात्रियों में मचा हड़कंप Patna Train News: पटना में बड़ा रेल हादसा टला, खुलने के साथ ही दो हिस्सों में बंटी एक्सप्रेस ट्रेन; यात्रियों में मचा हड़कंप BIHAR NEWS : पटना में सड़क पर उतरे हजारों युवा, दारोगा भर्ती को लेकर हो रहा प्रदर्शन; परीक्षा कैलेंडर की भी मांग Bihar News: 'टैक्स' भी नहीं ले पा रही बिहार सरकार ! OGRAS सिस्टम हफ्ते भर से खराब..ऑनलाइन टैक्स भुगतान बंद, लोग परेशान...जिम्मेदार अफसरों को मतलब नहीं Bihar News: बिहार में ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान हुआ हादसा Bihar Politics: ‘चोर आज चोरी के खिलाफ बोल रहा’ गिरिराज सिंह का तेजस्वी पर तीखा हमला BIHAR NEWS : “सनातन जोड़ो यात्रा” के तीसरे चरण का भव्य आयोजन, राजकुमार चौबे बोले - अयोध्या और काशी से भी अधिक विकसित होगा बक्सर
16-Jan-2024 08:16 PM
By First Bihar
PATNA: क्या राजद के नेताओं में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बेइज्जत करने की होड़ मच गयी है? सोमवार को राजद के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा था कि लालू यादव के आशीर्वाद से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने हुए हैं. अब राजद के दूसरे नेता और विधान पार्षद ने कहा है- कोई भी, कहीं भी, कुछ भी डींग हांक ले, लेकिन सच्चाई तो यही है कि बिहार में नौकरी मॉडल के असली नायक तेजस्वी प्रसाद यादव ही हैं.
दरअसल नीतीश कुमार ने शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने के समारोह में कहा था कि बेरोजगारों को नौकरी देने का एजेंडा उनके सात निश्चय पार्ट-2 का हिस्सा है. नीतीश ने सरकारी नौकरियों का कोई श्रेय राजद को नहीं दिया था, उसके बाद आरजेडी में भारी बौखलाहट है.
सुनील सिंह ने नीतीश पर हमला बोला
बिहार में दी जा रही सरकारी नौकरियों को लेकर राजद विधान पार्षद और लालू परिवार के बेहद करीबी सुनील सिंह ने हमला बोला है. वैसे सुनील सिंह ने नीतीश कुमार का नाम नहीं लिया है लेकिन इशारा उन्हीं की ओर किया है. अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सुनील सिंह ने लिखा है “कोई भी, कहीं भी, कुछ भी डींग हांक ले, लेकिन सच्चाई तो यही है कि बिहार में नौकरी मॉडल के असली नायक तेजस्वी प्रसाद यादव जी ही हैं, जिन्होंने महज 70 दिनों में चुनावी वादे के अनुरूप कुल 217000 बेरोजगारों को सरकारी नौकरी प्रदत कर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया है. कहने का अभिप्राय यह है कि तेजस्वी यादव जी द्वारा किया गया वादा कोई चुनावी जुमला नहीं था.”
बता दें कि इसी 13 जनवरी को पटना के गांधी मैदान में बीपीएससी की परीक्षा पास कर चुने गये करीब 98 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया था. जब उस कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने नौकरियों का कोई श्रेय राजद को नहीं दिया था तो बौखला कर आरजेडी नेताओं ने अगले ही दिन प्रेस कांफ्रेंस किया था. उसमें कहा गया था कि नौकरी देना तेजस्वी यादव का संकल्प था, जिसे नीतीश कुमार पूरा कर रहे हैं. यानि नौकरी देने का श्रेय सिर्फ तेजस्वी यादव को जाता है.
भाई वीरेंद्र ने भी नीतीश पर किया था कटाक्ष
सोमवार को राजद के विधायक भाई वीरेंद्र ने भी नीतीश पर कटाक्ष किया था. विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा था कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद के आशीर्वाद से ही नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने हैं. लालू-राबड़ी आवास पर आयोजित मकर संक्रांति भोज के बाद पत्रकारों से बात करते हुए भाई वीरेंद्र ने कहा कि बिहार सरकार और गठबंधन में राजद बड़ा भाई है. राजद के पास 79 विधायक हैं. इसलिए छोटे भाई नीतीश कुमार राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के आशीर्वाद से ही मुख्यमंत्री बने हैं.