Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल
28-Oct-2024 09:30 PM
By First Bihar
PATNA: मुख्यमंत्री आवास में सोमवार को नीतीश कुमार की अध्यक्षता में एनडीए की बड़ी बैठक हुई। उस बैठक में पशुपति पारस और उनकी पार्टी के किसी दूसरे नेता को कोई न्योता नहीं मिला था। इसलिए वो इस अहम बैठक में शामिल नहीं हुए। इसे लेकर मीडिया से बातचीत करते हुए पाटलिपुत्र की सांसद मीसा भारती ने पत्रकारों से पूछा कि नीतीश कुमार की बैठक में एनडीए के जितने भी घटक दल है क्या सारे दल के नेता वहां आए थे?
जब सीनियर नेता ही नहीं आए तो यह किस तरह की बैठक थी। इसका मतलब यह हुआ कि अंदरखाने में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। मीडिया ने बताया कि गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, सम्राट चौधरी इस बैठक में शामिल हुए थे। तब मीसा भारती ने कहा कि गिरिराज सिंह आजकल बड़े नेता थोड़े ना है। गिरिराज सिंह तो सीनियर लीडर है और सम्राट चौधरी को तो पार्टी ने खुद साइड लाइन करके रखा है। उनके बारे में क्या बात की जाए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए की बैठक बुलाई थी। जिसमें जिन नेताओं को उपस्थित होना चाहिए था वो तो मौजूद ही नहीं थे। नीतीश कुमार ने चुनाव को लेकर यह बैठक बुलायी थी लेकिन वो अधूरी रह गयी।
बिहार में होने वाले उपचुनाव को लेकर मीसा भारती ने कहा कि भारत के अलग-अलग राज्यों में उपचुनाव होने वाले हैं। बिहार में भी 4 सीटों पर उपचुनाव होने को है। सभी दल के उम्मीदवारों की घोषणा हो गयी है। सभी प्रचार-प्रसार में लगे है। राष्ट्रीय जनता दल जनता के मुद्दों को लेकर बिहार की जनता के बीच जा रही है। बिहार की विकास, बेरोजगारी दूर करने की बात कर रही है। बिहार में फैक्ट्री लगाने की बात हम कर रहे हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि चारों सीटो पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार की जीत होगी।
वही हिना शहाब और उनके बेटे ओसामा के आरजेडी में शामिल होने पर एनडीए में मचे बवाल पर मीसा भारती ने कहा कि शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब की अपनी अलग पहचान है। वो हमारे दल में लंबे समय से हैं। हमारे दल में थी बीच में टिकट को लेकर थोड़ी गलतफहमी हो गयी थी। लेकिन अब बहुत अच्छी पहल हुई है वो फिर से हमारे साथ आ गयी है। अब फिर से परिवार एकजुट हो गया है। सब मिलकर जनता के लिए और बिहार के विकास के लिए लड़ेंगे।
वही तेजस्वी यादव पर शराब बेचने का आरोप जेडीयू नेता नीरज कुमार द्वारा लगाए जाने पर मीसा भारती ने कहा कि उनका यह आरोप बेबुनियाद है। सुबह मुंह धोते ही नीरज कुमार कुछ ना कुछ बोलना शुरू कर देते है। जनता से जुड़े मामले पर ये कभी नहीं बोलते है। वही गिरिराज सिंह पर हमला बोलते हुए मीसा भारती ने कहा कि गिरिराज सिंह कपड़ा मंत्री है बहुत कम लोग यह बात जानते होगें। लेकिन कपड़ा मंत्रालय को छोड़कर को किस तरह का भाषण देते रहते हैं। वो किस तरह का संदेश दे रहे है वही जाने। यदि आपका बच्चा नौकरी करे तो ठीक है और दूसरे का बच्चा घूम रहा तो उसे चाटा मारे यही शिक्षा गिरिराज सिंह दे रहे हैं। इतने सीनियर नेता होकर वो इस तरह की बातें करते हैं। डबल इंजन की सरकार से कोई सवाल ना पूछे इसलिए एनडीए के लोग इस तरह की बयानबाजी करते रहते हैं।
वही पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे द्वारा धमकी दिए जाने के मामले पर मीसा भारती ने कहा कि इस बात की जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली है कि वो गुजरात के जेल में लॉरेंस बंद हैं। इसी से अंदाजा लगा लीजिए की जेल से किस तरह से ऐसी खबर बाहर आती है। फोन पर धमकी जेल से दी जाती है। गुजरात जेल प्रशासन और गुजरात सरकार को यह देखनी होगी कि इसमें कितनी सच्चाई है। इसकी जांच करके उनसे पूछताछ होनी चाहिए।