BIHAR: नौकरी और सरकारी योजनाओं के नाम पर ठगी, खगड़िया में साइबर ठग गिरफ्तार छपरा में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन, सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और विपक्ष पर किया जोरदार हमला BIHAR NEWS : मां के सोते ही BA की छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, अब पुलिस कर रही जांच BIHAR CRIME : नशे में धुत बेटे ने पिता पर किया हमला, चाकू छीनकर पिता ने कर दी बेटे की हत्या BIHAR STET EXAM : जानिए बिहार STET एग्जाम का पैटर्न, 5 घंटे में पूछे जाएंगे 300 सवाल; गलत जवाब पर भी नहीं कटेंगे जवाब Asia Cup 2025: सूर्या की कप्तानी में आज दिखेगा भारत का दम-खम, इस एप पर देखें इंडिया और UAE का लाइव मुकाबला Bihar Government Scheme: सावधान ! महिला रोजगार योजना के नाम पर हो रहा बड़ा खेल, आपको भी आ रहा ऐसा लिंक तो ठहर जाए Bihar Train News: बिहार के स्टेशनों को मिली बड़ी राहत, रेलवे ने कई प्रमुख ट्रेनों के ठहराव को दी मंजूरी टी सी एच एदुसर्व 16 सितम्बर से नया बैच शुरू, 100% फीस माफी की सुविधा Bihar News: फ्री फायर गेम खेल रहा किशोर को अपराधियों ने मारी गोली, पुलिस कर रही छापेमारी
03-Jan-2022 03:25 PM
By
PATNA: बिहार में कोरोना का विस्फोट हो चुका है. जिस तीसरी लहर की बात कही जा रही थी वह आ गयी है. अफसोस की बात ये है कि जिन कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिरकत की, वहीं से कोरोना के विस्फोट की खबरें सामने आ रही है. इसके बावजूद कल यानि मंगलवार को मुख्यमंत्री समाज सुधार बैठक करेंगे और फिर कोरोना को लेकर फैसला लेंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि बड़ी दुखद बात है कि उनके कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोग बड़ी तादाद में कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं. वैसे कल तो वे समाज सुधार यात्रा पर औऱंगाबाद जा रहे हैं. वहां से लौट कर आयेंगे तो फिर बैठक करेंगे. नीतीश ने कहा कि बैठक में वे कुछ फैसला लेंगे।
नीतीश के कार्यक्रमों से फैला कोरोना?
वैसे सवाल ये उठ रहा है क्या बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रमों से कोरोना का प्रसार हुआ. बातें तो ऐसी ही सामने आ रही हैं. पिछले सप्ताह नीतीश कुमार पटना में आईएमए के सम्मेलन में शामिल हुए थे. उस कार्यक्रम में बिहार भर के डॉक्टर शामिल हुए थे। आईएमए के कार्यक्रम में शामिल होने वाले डॉक्टरों औऱ उनके संपर्क में आने वाले लोग बड़ी तादाद में कोरोना संक्रमित हुए हैं. सिर्फ पटना के एनएमसीएच में ऐसे 94 लोग कोरोना संक्रमित पाये जा चुके हैं. एनएमसीएच में कोरोना का विस्फोट सामने आने के बाद दूसरे जगह पर टेस्ट शुरू हुआ है और वहां भी बड़े पैमाने पर कोरोना फैलने की आशंका है।
उधर सीएम के जनता दरबार में आज कोरोना का विस्फोट हुआ. मुख्यमंत्री के जनता दरबार में आज 186 फरियादियों को बुलाया गया था. जब जनता दरबार के दौरान ही उन फरियादियों की जांच हुई तो 6 फरियादी पॉजिटिव निकले. वहीं सीएम की सुरक्षा में तैनात 3 सुरक्षाकर्मी भी कोविड पॉजिटिव निकले हैं. उसी दौरान उन लोगों की भी जांच की गयी तो सीएम के जनता दरबार के बीच खाना बनाने औऱ परोसने आते हैं. वे सब पटना के एक प्रमुख होटल से बुलाये जाते हैं. होटल के पांच कर्मचारी एक साथ कोरोना पॉजिटिव निकल गये।
ये हाल तब है कि जब कोरोना टेस्ट के लिए सबसे प्रमाणिक माने जाने वाला आरटीपीसीआर टेस्ट काफी कम हो रहा है. ज्यादातर मामले रैपिड एंटीजेन टेस्ट में ही पकड़े जा रहे हैं. इस रैपिड टेस्ट में कोरोना के ढेर सारे पॉजिटिव मरीजों को भी निगेटिव बता दिया जाता है. आरटीपीसीआर टेस्ट होने पर कोरोना पॉजिटिव लोगों की तादाद और बढ़ने की संभावना है।
कोरोना विस्फोट के बावजूद शराब पर बैठक करेंगे नीतीश
बिहार में कोरोना विस्फोट सामने आ चुका है. इसके बावजूद नीतीश कुमार कल औरंगाबाद जायेंगे। नीतीश कुमार वहां शराबबंदी के लिए सभा करने वाले थे. सभा तो स्थगित हो गयी है लेकिन नीतीश कुमार औरंगाबाद, गया औऱ जहानाबाद की जीविका दीदी के साथ बैठक करेंगे. इन तीन जिलों से जीविका दीदी के जुटने से भारी भीड़ होगी। स्वभाविक है कोरोना के प्रसार का खतरा फैलेगा लेकिन नीतीश कुमार शराबबंदी मुहिम पर रोक लगाने को तैयार नहीं है।