ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में फर्जी शादी कराने वाले गिरोह का खुलासा, कई जिलों में फैला था नेटवर्क; गिरफ्त में लुटेरी दुल्हन Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों ने फिर से मचाया तांडव, कारोबारी भाइयों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग; दोनों घायल Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों ने फिर से मचाया तांडव, कारोबारी भाइयों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग; दोनों घायल Bihar News: दुश्मन कौन और दोस्त कौन? विधानसभा चुनाव से पहले बनेगी लिस्ट; पुलिस के लिए आदेश जारी Bihar Crime News: मोतिहारी में मामूली विवाद में युवक की गला दबाकर हत्या, आरोपी फरार Train Ticket Booking: ट्रेन में टिकट बुक करते समय करें यह काम, फ्री में होगा AC में अपग्रेड Ayushman Bharat: ‘आयुष्मान भारत’ योजना से क्यों दूर भाग रहे प्राइवेट अस्पताल? IMA ने बता दी बड़ी वजह Bihar News: 125 यूनिट मुफ्त बिजली के नाम पर बिहार में हो रही ठगी, समय रहते हो जाएं सतर्क Bihar News: चोरी के आरोप में नाबालिगों को रस्सी से बांधकर गाँव में घुमाया, वीडियो वायरल Bihar News: चुनाव से पहले नीतीश की ताबड़तोड़ घोषणाएं जारी: आज फिर नया ऐलान, सफाई कर्मचारी आयोग का होगा गठन

NEET 2022 को लेकर गोल इंस्टीट्यूट ने सेमिनार का किया आयोजन, विशेषज्ञों ने दिए सफलता के टिप्स

NEET 2022 को लेकर गोल इंस्टीट्यूट ने सेमिनार का किया आयोजन, विशेषज्ञों ने दिए सफलता के टिप्स

07-Jun-2022 08:57 PM

By

PATNA: नीट 2022 के लिए छात्रों के पास महज 40 दिन ही शेष रह गए हैं। ऐसे में मेडिकल की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए यह जानना अत्यंत ही आवश्यक हो जाता है कि अंतिम समय में तैयारी को अंतिम रूप कैसे दें। छात्रों के इन्हीं उलझनों को सुलझाने के लिए पटना के कालिदास रंगालय में गोल इंस्टीट्यूट द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें गोल इंस्टीट्यूट के विशेषज्ञों के साथ-साथ गोल संस्थान के पूर्ववर्ति सफल छात्रों ने नीट 2022 की तैयारी कर रहे छात्रों को सफलता के टिप्स दिए। सुबह और शाम दो पालियों में आयोजित इस समारोह में हजारों छात्र एवं अभिभावक शामिल हुए।


इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए गोल इंस्टीट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन सिंह ने सफलता के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि अंतिम समय में छात्रों को संयमित होकर अपने लक्ष्य के लिए लगातार प्रयास करने से सफलता सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि छात्र समय का प्रबंधन करते हुए प्रतिदिन 10 घंटे या ज्यादा की पढ़ाई करें। पॉजिटिव सोच एवं आत्म विश्वास के साथ प्रयास करें और NCERT की पुस्तकों को तैयारी के मुख्य केन्द्र में रखें। इसके साथ ही प्रत्येक चैप्टर के प्रश्नों से अभ्यास करें। साथ ही डाउट्स प्रश्नों के लिए शिक्षक एवं डिस्कशन का मदद लें। सही समय अंतराल पर बार-बार रिविजन करें। छात्र टेस्ट के माध्यम से अपने गलतियों को जानें एवं लगातार उसे सुधारने की कोशिश करें और सही एवं जानकार व्यक्ति की निगरानी में सही दिशा निर्देश को फॉलों करें।


छात्रों को सफलता का महत्वूपर्ण टिप्स देते हुए गोल इंस्टीट्यूट के असिस्टेंट डायरेक्टर रंजय सिंह ने कहा कि अंतिम समय में छात्र किसी नए पुस्तक को पढ़ने से बचें एवं अपने निगेटिव स्कोर को कम करने के लिए पर्याप्त रिविजन एवं प्रैक्टिस करें। प्रत्येक दिन छोटे-छोटे लक्ष्य बनाकर उसे पूरा करने से बड़ा लक्ष्य आसानी से पा सकते हैं। योगा प्राणायाम एवं सकारात्मक सोच से अपने तन एवं मन को स्वस्थ रखते हुए पढ़ाई करें। अंतिम समय में पर्याप्त नींद लें एवं प्रत्येक दिन उसे पिछले दिन से बेहतर बनाने का प्रयास करें।


इस मौके पर गोल इंस्टीट्यूट में पढ़ाई कर सफलता पाकर एम्स में पढ़ाई कर रहे चंदन, रितीक, प्रींस एवं प्रवीर ने पिछले वर्ष तैयारी के दौरान के अपने अनुभवों को साझा किया एवं कहा कि गोल संस्थान द्वारा मिल रहे दिशा निर्देश को अगर ईमानदारी पूर्वक फॉलो करें तो सफलता सुनिश्चित है। सेमिनार का संचालन गोल के आनंद वत्स के द्वारा किया गया। जिसमें गोल के कई अधिकारी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।