ब्रेकिंग न्यूज़

Mothers Day 2025: मां के साथ बिहार के इन धार्मिक स्थलों पर करें दर्शन, मिलेगा आध्यात्मिक सुकून और यादगार अनुभव Bihar Crime News: राज्य में बेख़ौफ़ अपराधियों का आतंक जारी, युवती को चलती ट्रेन से बाहर फेंका Bihar News: बिना पासपोर्ट म्यामांर से भारत, आधार कार्ड बना कॉलेज में लिया दाखिला; बिहार में पकड़ाए 6 विदेशी कांग्रेस को रिझाने के लिए पप्पू यादव का नया पैंतरा: जिस पार्टी का पहले ही बोरिया-बिस्तर बांध दिया था, अब उसका करेंगे विलय IPL 2025: कप्तान श्रेयस अय्यर का बड़ा कारनामा, तोड़ डाला रोहित शर्मा और वीरेंद्र सहवाग का यह पुराना रिकॉर्ड Bihar education News PTM: अब हर महीने के अंतिम सोमवार को बिहार के सरकारी स्कूलों में होगी पीटीएम, शिक्षा विभाग ने तय कर दी थीम Bihar crime : बिहार में अपराधियों का तांडव! आपसी रंजिश चौकीदार के बेटे की हत्या Road Accident: बहन की शादी से पहले उठी भाई की अर्थी, 3 की मौत के बाद मातम में बदली खुशियां Bihar crime: बाइक सवार अपराधियों ने कार सवार युवक को मारी गोली, युवक घायल Education Department: मुजफ्फरपुर में पढ़ाई, महाराष्ट्र में नामांकन, बिहार के स्कूलों में चल रहा हैरानी भरा खेल

नवादा में उड़ी लॉकडाउन की धज्जियां, तिलक समारोह में बार-बालाओं ने लगाये ठुमके, कई राउंड की गयी फायरिंग, वीडियो वायरल

नवादा में उड़ी लॉकडाउन की धज्जियां, तिलक समारोह में बार-बालाओं ने लगाये ठुमके, कई राउंड की गयी फायरिंग, वीडियो वायरल

18-May-2021 11:14 AM

By

DESK: बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने 25 मई तक लॉकडाउन लगाया गया। इस दौरान सरकार के गाइडलाइन का पालन करने की अपील भी की गयी। लेकिन कुछ लोग सरेआम लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते नजर आए।


जी हां हम बात कर रहे हैं नवादा के पकरीबरावां के हथियारी गांव की जहां सोमवार की रात एक तिलक समारोह में बार-डांसरों के ठुमके के बीच कई राउंड फायरिंग की गयी। सोशल मीडिया पर इस विडियो के वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन एक्शन में आई। एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। कानून को तोड़ने का अधिकार किसी को नहीं है ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।


पकरीबरावां थाना क्षेत्र के हथियारी गांव में 17 मई की रात तिलक समारोह में हुए तमंचे पर डिस्को का वीडियो वायरल हुआ। जिसमें बार-बालाओं के डांस के दौरान कई राउंड फायरिंग की गयी। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ इस नाइट आर्केष्ट्रा को देखने पहुंची थी। अश्वील गानों पर रातभर लोगों ने बार-बालाओं के साथ ठुमके लगाए।


ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार डांस से साथ-साथ गोलियां भी चली थी। आर्केष्ट्रा का आयोजन थाना से 5 किलोमीटर की दूरी पर ही किया गया था लेकिन पुलिस प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी। पकरीबरावां थानाध्यक्ष नागमणी भास्कर से जब इस बावत पूछा गया तो उन्होंने ऐसे आयोजन की जानकारी से इनकार किया। हालांकि फस्ट बिहार झारखंड इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। 


17 मई को आयोजित तिलक समारोह के दौरान लोगों ने कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ा दी। इस मामले पर एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि वायरल हुए वीडियो की सत्यता की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। कानून तोड़ने का अधिकार किसी को नहीं  है ऐसे लोग बख्से नहीं जाएंगे।


गौरतलब है कि 25 अप्रैल को भी चढिहारी गांव में भी आर्केस्ट्रा का आयोजन हुआ था। इस मामले में सुबेलाल चौहान पर केस दर्ज किया गया था। कल की घटना ने पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दी है। प्रखंड क्षेत्र में लॉकडाउन के नाम पर हर जगह धज्जियां उड़ रही है। शादी समारोह सीमित संख्या में किए जाने के निर्देश बाद भी लोग नहीं मान रहे हैं। हर जगह भीड़ देखी जा रही है। तिलक समारोह में आयोजित हुए आर्केष्ट्रा में भी कोरोना के गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया। सरेआम लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई गयी। अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई कर पाती है।