ब्रेकिंग न्यूज़

लुधियाना में सीतामढ़ी की बेटी की दर्दनाक मौत, शादी के दबाव में आकर केमिकल टैंक में कूदकर दी जान सीतामढ़ी में एटीएम बदलकर ठगी करने वाला गिरोह बेनकाब, तीन साइबर फ्रॉड गिरफ्तार चुनाव से पूर्व मोतिहारी में बड़ी कार्रवाई: मुखिया पति कमरुद्दीन मियां के घर से हथियार और लग्जरी गाड़ियां बरामद Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, तीन नए थानाध्यक्षों की हुई तैनाती; दो लाइन हाजिर Bihar News: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज पहुंचीं गयाजी, विष्णुपद मंदिर में मां सुषमा स्वराज का किया पिंडदान Bihar News: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज पहुंचीं गयाजी, विष्णुपद मंदिर में मां सुषमा स्वराज का किया पिंडदान Bihar Police Modernization: आधुनिक हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस, केंद्र सरकार ने जारी किए इतने करोड़; अपराधियों की अब खैर नहीं Bihar Police Modernization: आधुनिक हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस, केंद्र सरकार ने जारी किए इतने करोड़; अपराधियों की अब खैर नहीं बिहार में बकरी के लिए चली गोली, युवक की मौत, सौतेले भाई ने दिया घटना को अंजाम हम नहीं सुधरेंगे, राहुल-तेजस्वी ने खाई कसम, एक बार फिर प्रधानमंत्री और उनके माता जी का किया अपमान: नित्यानंद

जहरीली शराब कांड : 15 मौतों का सौदागर गिरफ्तार, नवादा पुलिस ने मुख्य आरोपी अरविंद यादव को दबोचा

जहरीली शराब कांड : 15 मौतों का सौदागर गिरफ्तार, नवादा पुलिस ने मुख्य आरोपी अरविंद यादव को दबोचा

06-Apr-2021 02:17 PM

By

NAWADA : बीते बुधवार को बिहार के नवादा जिले में जहरीली शराब पीने से 15 लोगों की मौत और 4 लोगों की आंखों की रोशनी गंवाने के मामले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. नवादा की एसपी धुरत सायली सावलाराम ने दावा किया है कि पुलिस ने 15 मौतों के सौदागर और इस जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी अरविंद यादव को गिरफ्तार कर लिया है. 


नवादा की एसपी धुरत सायली सावलाराम ने जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी अरविंद यादव की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि थोड़ी देर में पुलिस कप्तान प्रेस कांफ्रेंस कर विस्तृत जानकारी देने वाली हैं. गौरतलब हो कि इस बड़े कांड को लेकर नगर थाने के थानेदार पर पहले ही गाज गिर चुकी है. एसपी धुरत सायली सावलाराम ने नगर थाना के थानेदार तारकेश्वर नाथ तिवारी को सस्पेंड कर दिया है. इसके अलावा एक चौकीदार और मद्य निषेध विभाग के अवर निरीक्षक नागेंद्र प्रसाद को भी निलंबित किया गया है.


गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर पटना से नवादा भेजी गई विशेष जांच टीम ने जांच के दौरान स्वीकार किया कि नवादा में तीन दिनों में जो मौतें हुई हैं, उसकी वजह नकली शराब हो सकती है. जांच टीम का नेतृत्व कर रहे आयुक्त उत्पाद सह निबंधन महानिरीक्षक बी कार्तिकेय धनजी ने नवादा सर्किट हाउस में शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा था कि इंटेलिजेंस, अब तक की गयी छापेमारी और तलाशी के बाद जो भी बातें सामने आयी हैं, उससे प्रथम दृष्टया लोगों की हुई मौत में कहीं न कहीं नकली शराब की बात सामने आई.


उत्पाद आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी भी कह चुके हैं कि नवादा में हुई मौतों के पीछे नकली शराब की आशंका है. इसकी पुष्टि के लिए तीन मृतकों का विसरा जांच के लिए लैब भेजा जा चुका है. रिपोर्ट के आधार पर इसकी संपुष्टि की जा सकती है. सात एफआईआर दर्ज की गई है. मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. बहुत सारे लीड्स और इनपुट्स मिले हैं. जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. इसमें पुलिस व मद्य निषेध विभाग के अधिकारी शामिल हैं.