ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के 9 मेगा पुलों पर जल्द ही फर्राटा भरेंगी गाडियां, इन जिलों के लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा India Pakistan tension: "भारत से मुकाबले के लिए सुंदर महिलाओं को पब भेजो" पाकिस्तानी पत्रकार का विवादित बयान.. देश-विदेश में मचा बवाल BIHAR: मुंगेर में एक साथ 4 मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, 3 हथियार तस्कर को पुलिस ने दबोचा India Pakistan Tension: "दुश्मन के गले में भारत ने लंबी रस्सी डाल दी है": अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति, अब तिल-तिल ख़त्म होगा पाकिस्तान Bihar News: सांप ने डसा तो गमछे से पकड़ लिया, बोतल में बंद कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा युवक Bihar News: सांप ने डसा तो गमछे से पकड़ लिया, बोतल में बंद कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा युवक Hate Crime: रुद्राक्ष माला और शिवाजी महाराज का टैटू देख महिला वकील पर चाकू से हमला, चार गिरफ्तार Bihar News: टूरिज्म का हब बनेगा बिहार का यह शहर, देश-विदेश से पहुंचेंगे पर्यटक; जानिए.. पूरा प्लान Vinay Narwal wife Himanshi Narwal: शहीद विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी की सोशल मीडिया पर क्यों हो रही है ट्रोलिंग? महिला आयोग ने लिया एक्शन Bihar Crime News: बिहार में मुखिया की दबंगई, घर में घुसकर युवक के साथ की मारपीट; विरोध करने पर महिलाओं से की छेड़खानी

जहरीली शराब कांड : 15 मौतों का सौदागर गिरफ्तार, नवादा पुलिस ने मुख्य आरोपी अरविंद यादव को दबोचा

जहरीली शराब कांड : 15 मौतों का सौदागर गिरफ्तार, नवादा पुलिस ने मुख्य आरोपी अरविंद यादव को दबोचा

06-Apr-2021 02:17 PM

By

NAWADA : बीते बुधवार को बिहार के नवादा जिले में जहरीली शराब पीने से 15 लोगों की मौत और 4 लोगों की आंखों की रोशनी गंवाने के मामले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. नवादा की एसपी धुरत सायली सावलाराम ने दावा किया है कि पुलिस ने 15 मौतों के सौदागर और इस जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी अरविंद यादव को गिरफ्तार कर लिया है. 


नवादा की एसपी धुरत सायली सावलाराम ने जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी अरविंद यादव की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि थोड़ी देर में पुलिस कप्तान प्रेस कांफ्रेंस कर विस्तृत जानकारी देने वाली हैं. गौरतलब हो कि इस बड़े कांड को लेकर नगर थाने के थानेदार पर पहले ही गाज गिर चुकी है. एसपी धुरत सायली सावलाराम ने नगर थाना के थानेदार तारकेश्वर नाथ तिवारी को सस्पेंड कर दिया है. इसके अलावा एक चौकीदार और मद्य निषेध विभाग के अवर निरीक्षक नागेंद्र प्रसाद को भी निलंबित किया गया है.


गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर पटना से नवादा भेजी गई विशेष जांच टीम ने जांच के दौरान स्वीकार किया कि नवादा में तीन दिनों में जो मौतें हुई हैं, उसकी वजह नकली शराब हो सकती है. जांच टीम का नेतृत्व कर रहे आयुक्त उत्पाद सह निबंधन महानिरीक्षक बी कार्तिकेय धनजी ने नवादा सर्किट हाउस में शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा था कि इंटेलिजेंस, अब तक की गयी छापेमारी और तलाशी के बाद जो भी बातें सामने आयी हैं, उससे प्रथम दृष्टया लोगों की हुई मौत में कहीं न कहीं नकली शराब की बात सामने आई.


उत्पाद आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी भी कह चुके हैं कि नवादा में हुई मौतों के पीछे नकली शराब की आशंका है. इसकी पुष्टि के लिए तीन मृतकों का विसरा जांच के लिए लैब भेजा जा चुका है. रिपोर्ट के आधार पर इसकी संपुष्टि की जा सकती है. सात एफआईआर दर्ज की गई है. मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. बहुत सारे लीड्स और इनपुट्स मिले हैं. जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. इसमें पुलिस व मद्य निषेध विभाग के अधिकारी शामिल हैं.