ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन

नवादा अग्निकांड को लेकर लालू यादव ने दी पहली प्रतिक्रिया, मांझी के बयान पर कहा - देखेंगे कौन समाज के लोग थे, नीतीश से नहीं संभल रहा बिहार

नवादा अग्निकांड को लेकर लालू यादव ने दी पहली प्रतिक्रिया, मांझी के बयान पर कहा - देखेंगे कौन समाज के लोग थे, नीतीश से नहीं संभल रहा बिहार

19-Sep-2024 12:54 PM

By First Bihar

DELHI : बिहार के नवादा जिले में जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने दलित बस्ती में आग लगा दी। गांव के लोगों का दावा है कि करीब 80 घर इस आग में जलकर खाक हो गए। हालांकि पुलिस का कहना है कि 20 घर ही आग में जले हैं और इस घटना में किसी की मौत नहीं हुई है। अब इस मामले में पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। वहीं इस मामले में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस घटना को लेकर यादव समाज के लोगों को जिम्मेदार ठहराया है। इसके बाद अब इस मामले में राजद सुप्रीमों लालू यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। 


लालू यादव ने कहा कि जीतन राम मांझी भ्रमित कर रहे हैं। हम देखेंगे कौन समाज के लोग थे और ये घटना क्यों हुई है? मांझी का काम ही लोगों को भड़काना है और दो समाज के लोगों में आक्रोश उत्पन्न करवाना है। इसलिए बस इतना ही कहना है की मांझी लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। इसके आगे हम देखेंगे की इस घटना में किस समाज के लोग थे। यह बहुत गलत है। बिहार में कोई कानून-व्यवस्था नहीं है। (बिहार के मुख्यमंत्री) नीतीश कुमार विफल हो गए हैं। 


मालूम हो कि जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार में मुसहर और चमार जाति के लोग वर्षों से एक जगह पर साथ-साथ रह रहे हैं। लेकिन, विरोधी पक्ष के लोग यादव समाज के लोग हैं। उन्होंने जमीन के लिए कुछ मुसहर जाति के लोगों को अपने पक्ष में रखकर घटना को अंजाम दिया है। अभी तक पुलिस ने इस मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया है, इसमें से 12 यादव पकड़े गए हैं।  इससे साबित हो रहा है। ये लोग बिहार में अभियान चला कर शेड्यूल कास्ट को टारगेट कर रहे हैं। 


उधर, नवादा मामले को लेकर केंद्रीय चिराग पासवान ने न्यायिक जांच की मांग की है। चिराग पासवान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा- बिहार के नवादा में दबंगों और अपराधियों द्वारा महादलित टोले के लगभग 80 घरों में आग लगाने की ख़बर बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। एनडीए सरकार का प्रमुख सहयोगी होने के नाते माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से मांग करता हूं कि ऐसे दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोर से कठोर सजा दी जाए और पीड़ितों की आर्थिक मदद का हर संभव प्रावधान करें। इसके साथ ही मामले की न्यायिक जांच की भी मांग करता हूं ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी घटना करने की हिमाकत भी न करे। पीड़ित परिजनों के प्रति मेरी और मेरे पार्टी की गहरी संवेदना है, मैं जल्द ही घटनास्थल का दौरा कर परिजनों से मुलाकात करूंगा।