ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में BJP का पोस्टर वॉर: पीएम मोदी की मां को बताया दुर्गा, राहुल-तेजस्वी समेत पूरे विपक्ष को दिखाया महिषासुर पटना में BJP का पोस्टर वॉर: पीएम मोदी की मां को बताया दुर्गा, राहुल-तेजस्वी समेत पूरे विपक्ष को दिखाया महिषासुर Credit Card Fraud: स्कैमर्स का निशाना बन सकता है आपका क्रेडिट कार्ड, भूल कर भी न करें ये गलतियां Bihar Crime News: थाने के लॉकअप से चकमा देकर फरार हो गए तीन अपराधी, मुंह देखती रह गई बिहार पुलिस PMO : प्रधानमंत्री कार्यालय जल्द शिफ्ट होगा: नए एग्जीक्यूटिव एन्क्लेव में PMO, कैबिनेट सचिवालय और NSA सचिवालय भी होगा ट्रांसफ़र Vande Bharat Train: बिहार को वंदे भारत की नई सौगात, इस रूट पर विस्तार की तैयारी Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 21 थानों के थानेदार बदले; SSP ने जारी किया आदेश Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 21 थानों के थानेदार बदले; SSP ने जारी किया आदेश EOU RAID: नगर विकास विभाग के लिए भ्रष्टाचार बना शिष्टाचार ! तभी तो करप्शन केस में रेड के 28 दिनों बाद भी 'अनुभूति श्रीवास्तव' को नहीं किया सस्पेंड, आज भी बरसाई जा रही विशेष कृपा Birth certificates : अब घर बैठे दस मिनट में तैयार होगा बर्थ सर्टिफिकेट, सरकार ने शुरू की यह सेवा

नाती-दामाद बने श्रवण कुमार, बुजुर्ग दंपति को बहंगी में बिठाकर पूरी की अंतिम इच्छा

नाती-दामाद बने श्रवण कुमार, बुजुर्ग दंपति को बहंगी में बिठाकर पूरी की अंतिम इच्छा

17-Jul-2023 04:14 PM

By First Bihar

SAMASTIPUR: बुजुर्ग दंपति की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए नाती-दामाद श्रवण कुमार बन गये। इलाके में अब नाती-दामाद की चर्चा खूब हो रही है। दोनों में मिलकर बुजुर्ग दंपति की अंतिम इच्छा पूरी की। दरअसल दोनों बुजुर्ग की अंतिम इच्छा यह थी कि वे सावन की सोमवारी में बाबा भोलेनाथ के मंदिर में जाकर जलाभिषेक करना चाहते थे। उनकी इस इच्छा को नाती और दामाद ने पूरा करके दिखाया है।


 99 साल के लखन साह और 96 साल की बनारसी देवी को उनका नाती और दामाद बहंगी में बिठाकर कंधे पर लेकर बेगूसराय के बछबारा के झमटिया घाट से समस्तीपुर के लिए निकल गये। बुजुर्ग दंपती को बहंगी में बिठाकर चालीस किलोमीटर तक की दूरी पैदल तय की। दूसरी सोमवारी के मौके पर आज नाती धर्मेंद्र साह और दामाद महेश्वर साह समस्तीपुर के थानेश्वर स्थान मंदिर में जलाभिषेक कराया। नाती-दामाद ने बुजुर्ग दंपती की अंतिम इच्छा पूरी की। जलाभिषेक कराने के बाद दोनों को फिर बहंगी में बिठाकर कंधे पर लेकर वापस बेगूसराय के लिए रवाना हो गये। 


बताया जाता है कि बुजुर्ग दंपती लखन साह और बनारसी देवी मुजफ्फरपुर के पीपरी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। जिन्होंने दामाद महेश्वर साह और नाती धर्मेंद्र कुमार साह को सोमवारी पर जलाभिषेक की अंतिम इच्छा जाहिर की थी। कहा था कि वो चाहते हैं कि मरने से पहले कोई कांवर लेकर जलाभिषेक कराये क्योंकि ऐसा करने में वो लाचार हैं। चलने फिरने में दिक्कत की वजह से वो ऐसा नहीं कर सकते। फिर क्या था दामाद और नाती ने बहंगी बनाया और दोनों को उस पर बिठाया फिर कंधे पर लेकर जलाभिषेक के लिए निकल गये। 


नाती ने अपने नाना-नानी और दामाद ने अपने सास-ससुर की अंतिम इच्छा पूरी की। इस दौरान इस यात्रा में परिवार के कई लोग भी शामिल हुए। उजियारपुर के जवाहरपुर निवासी दामाद महेश्वर साह और नाती धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि झमटिया से शनिवार की दोपहर दो बजे से गंगा जल लेकर निकले थे। रात्रिविश्राम के बाद रविवार की सुबह दलसिंहसराय से निकले और अगले दिन सुबह दूसरी सोमवारी पर बुजुर्ग दंपति ने जलाभिषेक किया। बहंगी में बुजुर्ग दंपति को देख अन्य श्रद्धालु भी हैरान रह गये। जब लोगों को पता चला कि दामाद और नाती दोनों को लेकर जलाभिषेक के लिए पहुंचे हैं तो यह बात जानकर लोगों को भी बहुत आश्चर्य हुआ। लोग चर्चा करने लगे कि नाती दामाद आज के श्रवण कुमार हैं।