Bihar Crime News: बिहार में बदमाशों का तांडव, दो लोगों को गोलियों से भूना, दिनदहाड़े हत्या की वारदात से हड़कंप Bihar Crime News: बिहार में बदमाशों का तांडव, दो लोगों को गोलियों से भूना, दिनदहाड़े हत्या की वारदात से हड़कंप SVU RAID : विशेष निगरानी इकाई की बड़ी कार्रवाई: राजस्व कर्मचारी रवि कुमार 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार Sharadiya Navratri 2025: 22 सितंबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत, घटस्थापना के दो शुभ मुहूर्त; जानिए पर्व से जुड़ी खास बातें Bihar Politics: महात्मा गांधी की प्रतिमा से छेड़छाड़ का मामला गरमाया, तेज प्रताप ने किया शुद्धिकरण Bihar Politics: महात्मा गांधी की प्रतिमा से छेड़छाड़ का मामला गरमाया, तेज प्रताप ने किया शुद्धिकरण bank robbery : SBI में दिनदहाड़े हो गई 20 किलो सोने और करोड़ों की कैश की लूट, पैदल ही फरार हो गए बदमाश Dhanashree Verma: धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- ‘डरते हैं कहीं मैं मुंह ना खोल दूं’ Bihar News: RCD गया में करोड़ों के घोटाले वाली फाइल दुबारा कहां तक बढ़ी..या डंप कर दी गई ? पटना HC ने ठेकेदार को तत्काल राहत देते हुए फिर से प्रक्रिया शुरू करने का दिया था आदेश पटना में BJP का पोस्टर वॉर: पीएम मोदी की मां को बताया दुर्गा, राहुल-तेजस्वी समेत पूरे विपक्ष को दिखाया महिषासुर
17-Sep-2025 01:02 PM
By RITESH HUNNY
Bihar Crime News: बिहार से सहरसा में एक बार फिर से पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। थाने के लॉकअप में बंद तीन अपराधी वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को चकमा देकर खिड़की के रास्ते फरार हो गए। इस घटना के बाद जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। फिलहाल पुलिस फरार हुए अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
दरअसल, थाना सिरिस्ता के खिड़की का रॉड तोड़कर चोरी की बाइक साथ गिरफ्तार कर थाना पर लाये गए तीन अपराधी भाग निकले। मामला कनरिया थाना का है। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस वरीय अधिकारियों को देने के बाद थाना सिरिस्ता से फरार युवकों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।
तीनों अपराधियों की पहचान कुणाल कुमार उर्फ कृष्णा कुमार, सुधांशु कुमार और अनंत कुमार के रूप में हुई है। तीनों सलखुआ थाना क्षेत्र का रहने वाला है। तीनों सिरिस्ता थाने की पिछले खिड़की का रॉड तोड़कर भाग गए। थाना में हाजत की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण गिरफ्तार कर लाये गये तीनों अभियुक्तों को थाना सिरिस्ता में बैठाया गया था। निगरानी के लिए चौकिदार को पहरा पर तैनात किया गया था। मामले में कनरिया थाना के दारोगा अनिल प्रसाद के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया है।
बीते 13 सितंबर को संध्या गश्ती के दौरान एक चोरी की बाइक के साथ तीन अपराधकर्मी को गिरफ्तार कर लाया गया था। गिरफ्तार कर लाये गये सलखुआ थाना क्षेत्र के चौराही निवासी कुणाल कुमार उर्फ कृष्णा कुमार, सुधांशु कुमार व अनन्त कुमार के खिलाफ कांड संख्या 60/25 दर्ज किया गया। कनरिया थाना में हाजत नहीं रहने के कारण थाना सिरिस्ता में ही चौकीदार मनीष कुमार के निगरानी में बिठाया गया था।
चौकीदार के द्वारा 14 सितंबर को समय करीब 3:30 बजे सूचना दिया गया कि गिरफ्तार तीनों प्राथमिकी अभियुक्त थाना सिरिस्ता के अन्दर पीछे वाले खिड़की का रॉड तोड़कर भाग गया है। घटना की जानकारी कनरिया थानाध्यक्ष को दिया गया। मामले में पुलिस पदाधिकारी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया है और फरार तीनों अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी जारी है। जिले के विभिन्न थाना से पहले भी अपराधी फरार हो चुका है। कनरिया थाना की स्थिति काफी जर्जर होने के कारण अपराधियों के भागने की घटना हो चुकी है।