Bihar News: सरकारी कर्मचारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग अब कार्य के अनुसार, लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त, नए नियम जारी Bihar border alert: भारत-पाक तनाव के बीच बिहार में हाई अलर्ट, सीमांचल में कल सीएम नीतीश की अहम बैठक S-400: भारत के कई शहरों को बर्बादी से बचाने वाला 'सुदर्शन', कभी USA को ठेंगा दिखाते हुए भारत ने 'सच्चे मित्र' से था खरीदा भारतीय नौ सेना का कराची पर जोरदार हमला...पाकिस्तान के 16 शहरों पर भारी बमबारी भारत का पाकिस्तान के लाहौर पर बड़ा हमला...पाकिस्तानी एयर डिफेंस हुआ तबाह भारत ने पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट गिराये, दो JF-17 और एक F-16... पाकिस्तान एयरफोर्स का AWACS विमान भी ध्वस्त मुंडेश्वरी कॉलेज फॉर टीचर एजुकेशन में सेमिनार, डॉ. मोहम्मद शरीफ ने दी विस्तृत जानकारी समस्तीपुर में बोले मुकेश सहनी..बिहार पुलिस जनता की रक्षक नहीं भक्षक बन चुकी है नीतीश के गांव कल्याण बिगहा से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत, 11 मई से जन सुराज पार्टी चलाएगा यह मुहिम BIHAR: जमुई में पाकिस्तानी समर्थक गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' लिखना पड़ गया महंगा
16-Jul-2020 03:18 PM
By Pranay Raj
NALANDA : नालंदा में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। बहन के प्रेम-प्रसंग से नाराज भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिय़ा है। पुलिस ने आरोपी भाई औक उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
नूरसराय थाना क्षेत्र के लखीचक गांव में पिछले 5 दिनों पूर्व हुए युवती की हत्या का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है । पुलिस ने इस हत्याकांड मामले में युवती के भाई और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है । गिरफ्तार लखीचक निवासी मृतका का भाई राहुल कुमार उसका दोस्त सोनू और मनोज है ।
बहन की प्रेम प्रसंग से था नाराज
नूरसराय के लखीचक निवासी मदन प्रसाद की 18 वर्षीया पुत्री विभा का गांव के ही किसी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था । इसकी भनक राहुल को लग गयी । जिसके बाद वह कई बार अपनी बहन पर दबाब बनाने के लिए उसके साथ मारपीट करता था। बहन के नहीं मानने पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर भाई ने हत्या की योजना बनायी। बहन को दलान में बुलाया और सभी ने मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दिया । हत्या के बाद साक्ष्य छिपाने के लिए शव को ले जाकर अजयपुर गांव के पुल के नीचे फेंक दिया था ।
क्या बोले थानाध्यक्ष ?
थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि पिछले 11 जुलाई को अजयपुर गांव के पुल के नीचे से एक युवती की शव मिलने की सूचना मिली थी । पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की तो युवती की पहचान इसी थाना इलाके के लखीचक गांव निवासी मदन प्रसाद की 18 वर्षीय पुत्री विभा कुमारी के रूप में की गई । उस वक्त परिजन किसी पर भी हत्या का आरोप नहीं लगा रहे थे। इससे आशंका जाहिर की जा रही थी कि मामला ऑनर किलिंग का हो सकता है। युवती के मोबाइल नंबर और उसके भाई के मोबाइल नंबर का डिटेल्स खंगाला गया तो मामले का खुलासा हो सका । मृतका के भाई राहुल को अपनी बहन का प्रेम प्रसंग नागवार गुजर रहा था । इसी बात से आक्रोशित उसने हत्या की घटना को अंजाम दिया है।