ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar corruption news : लाखों का रिश्वत लेते हुए धराया कार्यपालक अभियंता योजना एवं विकास विभाग का अधिकारी, मचा हडकंप Bihar Assembly Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव में होगा इस स्पेशल EVM का इस्तेमाल, जानिए क्या है खासियत BIHAR POLICE : सर्विस रिवॉल्वर से गोली चलाना DSP को पड़ा महंगा, अब जाना होगा जेल; DGP को मिला आदेश Bihar Bhumi: अब नहीं लगाना होगा ब्लॉक या रेवन्यू ऑफिस का चक्कर, घर बैठे 72 घंटे में उपलब्ध होगा गांव व वार्ड का राजस्व नक्शा; जानिए तरीका Bihar Police Encounter: बिहार के इस जिले में सुबह-सुबह कुख्यात अपराधियों का पुलिस ने किया एनकाउंटर,पैर में लगी गोली Bihar weather : बिहार के इन 15 जिलों में वज्रपात और मेघगर्जन की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट; जानिए आपके जिले का हाल शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण, सुशील मोदी और पंकज उधास को पद्म भूषण अवार्ड, मरणोपरांत मिला सम्मान Sanjeev Mukhiya: EOU के सामने संजीव मुखिया कई राज उगले, कहा..पटना-रांची-दरभंगा-धनबाद के कई डॉक्टर सॉल्वर गैंग में थे शामिल बेटी की शादी से पहले होने वाले दामाद के साथ सास फरार, मोबाइल फोन बना इस अनोखे प्रेम कहानी का सूत्रधार Paresh Rawal: क्यों वीरू देवगन की सलाह पर 15 दिनों तक खुद का ही पेशाब पीते रहे परेश रावल, बाद में डॉक्टर्स भी रह गए थे हैरान

नीतीश की समाधान यात्रा के 3 दिन पहले मुजफ्फरपुर में मिला टाइम बम, जांच एजेंसियां पूछताछ में जुटी

नीतीश की समाधान यात्रा के 3 दिन पहले मुजफ्फरपुर में मिला टाइम बम, जांच एजेंसियां पूछताछ में जुटी

11-Feb-2023 09:49 PM

By First Bihar

MUZAFFARPUR: बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर ज़िले में पुलिस की विशेष टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने एक मकान से तीन टाइम बम बरामद किया है। इस दौरान तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार शख्स यूपी का रहने वाला बताया जा रहा है। बता दें कि नीतीश कुमार इन दिनों समाधान यात्रा पर हैं सभी जिले में जा रहे हैं वहां की विकास योजनाओं का जायजा ले रहे हैं। मुख्यमंत्री की समाधान यात्रा मुजफ्फरपुर में 14 फरवरी को है। नीतीश की समाधान यात्रा के ठीक 3 दिन पहले एक साथ तीन टाइम बम मिलना अपने आप में बड़ा सवाल है। आखिर कहीं इस बम का कनेक्शन सीएम की सभा को टारगेट करना तो नहीं था। ऐसे कई सवाल है जिसकी जांच की जा रही है।  


 ज़िले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के तीनकोठिया मोहल्ले में पुलिस को सूचना मिली थी कि स्मैक (नशीला पदार्थ) का कारोबार हो रहा है जिसके सूचना पर पुलिस की विशेष टीम छापेमारी करने पहुंची इस दौरान पुलिस ने मौके से तीन युवकों को हिरासत में लिया और फिर छानबीन के क्रम में पुलिस को जो चीजें मिली वह हैरान कर देने वाली थी। पुलिस की टीम ने मौके से मादक पदार्थ तैयार करने वाला ठोस सामग्री करीब 600 ग्राम, स्मैक 100 पुड़िया, हायर किया हुआ कारतूस का खोखा 5 इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगा हुआ टाइम बम 3 और 4 मोबाइल फोन बरामद किया। 


मुज़फ़्फ़रपुर पुलिस की विशेष टीम की छापेमारी में बरामद किया गया इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगा हुआ तीन टाइम बम जिससे पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में बम निरोधक दस्ता को बुलाया गया और बम को बम निरोधक दस्ता के हवाले किया गया जिसको बम निरोधक दस्ता ने सफलतापूर्वक डिफ्यूज किया । 


बिहार के मुजफ्फरपुर में बरामद किए गए तीन टाइम बम और अन्य चीजों के साथ पुलिस हिरासत में लिए गए तीन युवकों में से एक युवक यूपी का रहने वाला है जो पुलिस को अपने आप को गायक के साथ साथ फेरीवाले का काम करने वाला बताया है। टाइम बम मिलने के बाद पूरे शहर में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर कैसी साजिश रचने वाले थे यह लोग जो इतने घातक बम को रखे हुए थे। 


बिहार के मुजफ्फरपुर में पकड़े गए टाइम बम एवं अन्य सामान के साथ तीन युवकों से एटीएस सहित कई जांच एजेंसियां पूछताछ में जुटी है कि आखिर यूपी का रहने वाला युवक बिहार के मुजफ्फरपुर में आकर इतने खतरनाक बम का इस्तेमाल कहां करता और किसके कहने पर इतने खतरनाक बम को रखा था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब तक कोई ठोस सुराग किसी भी टीम को हासिल नहीं हुआ है लेकिन कयास यह लगाए जा रहे हैं कि इस गैंग के बड़े हाथ हैं जो किसी बड़ी साजिश रच रखी थी । वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है कि आखिर मुजफ्फरपुर के किस इलाका को दहलाने की साजिश चल रही थी पुलिस की टीम गहनता से इसकी छानबीन करें। 


पूरे मामले पर पूछे जाने पर मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार ने कहा कि जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के तीनकोठिया मोहल्ले से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगा हुआ 3 बम सहित अन्य कई सामान बरामद हुआ है इस मामले में पुलिस ने एक युवक मोहम्मद जावेद अहमद उर्फ सिन्हू को गिरफ्तार किया है वही दो अन्य युवकों से पूछताछ कर रही है। जो भी सक्षम जांच एजेंसी पूछताछ करेगी उनका मुजफ्फरपुर पुलिस भरपूर सहयोग करेगी इन सभी के अपराधिक गिरोह के बारे में जानकारी इकट्ठा किया जा रहा है । कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल चल रही है जल्द ही संभावना है कि पूरे गिरोह का उद्भेदन होगा।