ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: पटना में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की अहम बैठक, मंत्री संजय सरावगी ने अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: पटना में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की अहम बैठक, मंत्री संजय सरावगी ने अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Train News: दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार, अब इस स्टेशन से चलेंगी ये तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें Train News: दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार, अब इस स्टेशन से चलेंगी ये तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें Bihar News: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बिहार सरकार और पटना SSP को जारी किया नोटिस, दो सप्ताह में मांगा जवाब; क्या है मामला? Bihar News: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बिहार सरकार और पटना SSP को जारी किया नोटिस, दो सप्ताह में मांगा जवाब; क्या है मामला? Security force action in kashmir: अचानक क्यों AK 47 और चाँद सितारा टैटू हटाने लगे कश्मीरी युवा ...वजह जानकर हो जायेंगे हैरान! Bihar News: दो बेटियों के साथ महिला ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग, बिहार के इस स्टेशन पर मच गया हड़कंप Bihar News: दो बेटियों के साथ महिला ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग, बिहार के इस स्टेशन पर मच गया हड़कंप Patna Crime News: पटना में 17 कट्ठा के प्लॉट पर कब्जा करने के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग, जमीन मालिक की बाल-बाल बची जान; पुलिस और सीओ पर गंभीर आरोप

मुजफ्फरपुर जहरीली शराब कांड : कांटी थाना प्रभारी समेत 2 चौकीदार सस्पेंड

मुजफ्फरपुर जहरीली शराब कांड : कांटी थाना प्रभारी समेत 2 चौकीदार सस्पेंड

09-Nov-2021 05:16 PM

By PRABHAT SHANKAR

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब कांड से 4 लोगों की मौत होने के बाद अब एसएसपी जयंतकांत ने बड़ी कार्रवाई की है। एसएसपी ने कांटी थाना प्रभारी कुंदन कुमार समेत दो चौकीदारों को निलंबित कर दिया है। 


इस मामले में कुंदन कुमार के साथ-साथ चौकीदार नगेंद्र पासवान और मोहम्मद इस्लाम को सस्पेंड किया गया है। आपकों बता दें कि मुजफ्फरपुर के कांटी इलाके में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत की खबर अब तक सामने आ चुकी है। कई लोगों की आंख की रोशनी भी चले जाने की भी शिकायत सामने आई है।


यह पूरा मामला जिले के कांटी थाना क्षेत्र का है. यहां सिरसिया गांव में तीन और बरियारपुर गांव में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. परिजन कह रहे हैं कि इनकी मौत शराब पीने की वजह से हुई है. सुबह में जिन दो लोगों की मौत हुई थी उनमें सिरसिया गांव के सुमित राय उर्फ गोपी और अशोक कुमार शामिल थे. अब जिन दो लोगों की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हुई है, उनके नाम सिरसिया गांव के ही दिलीप राय और रामबाबू राय बताये जाते हैं।


मृतकों में शामिल सुमित राय की पत्नी शोभा देवी ने फर्स्ट बिहार को बताया कि उसके पति ने शराब पी थी. शराब पीने के बाद से ही उसकी तबीयत ख़राब हो गई थी. शरीर में दर्द के बाद अचानक से सुमित को खून की उल्टी होने लगी. परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. शोभा देवी ने बताया कि सुमित राजमिस्त्री का काम करता था और हर दिन शराब का सेवन करता था. कल उसने गांव के ही कुछ लोगों के साथ शराब पी थी और आज उसकी मौत हो गई.


इधर गांव के लोगों का कहना है कि आज एक और व्यक्ति इलाज के लिए शहर गया है. उसकी हालत गंभीर है. लगभग 6 से ज्यादा लोगों का इलाज शहर के निजी नर्सिंग होम में चोरी-चुपके चल रहा है. बता दें कि आज सुबह ही सुमित राय उर्फ गोपी और अशोक कुमार का आनन फानन में अंतिम संस्कार कर दिया गया था. अबतक पुलिस की टीम ने शराब से मौत की पुष्टि नहीं की है. सुबह मामले पर एसएसपी जयंतकांत ने कहा था कि इन लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत की सूचना है, फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक कुछ कहा नहीं जा सकता है कि इनकी मौत कैसे हुई है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर कार्रवाई कर रही है.