ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में किया भारी बवाल Bihar Crime News: हथियार दिखाकर फाइनेंस कर्मी से लूट, दिनदहाड़े हुई घटना के बाद खौफ में स्थानीय लोग Purnea News: पूर्णिया में ज्ञान और रचनात्मकता का महाकुंभ, माइंडफेस्ट 2025 का भव्य शुभारंभ सबसे ज्यादा गया में 42.6°C तापमान: बिहार के कई जिलों में 40 डिग्री पार हुआ पारा, कल से आंधी बारिश का अलर्ट Bihar News: बिहार में भीषण गर्मी के बीच अगलगी की घटनाएं बढ़ीं, दर्जनभर से अधिक दुकानें जलकर राख; स्वाहा हो गई लाखों की संपत्ति IPL 2025: इस सीजन 'पावरप्ले' में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाली टीमें, नंबर 1 को देखकर कहोगे 'असंभव' 20 मई को जनसुराज की बिहार बदलाव यात्रा: जेपी की जन्मभूमि सिताबदियारा से प्रशांत किशोर करेंगे शुरुआत Bihar News: मद्य निषेध विभाग में इंस्पेक्टर राज ! बक्सर में नए अधीक्षक की हुई पोस्टिंग...तो सिवान-कैमूर के लिए किस बात का इंतजार ? Bihar News: गर्लफ्रेंड से वीडियो कॉल पर बात करते हुए युवक ने उठा लिया खौफनाक कदम, इश्कबाजी में गंवाई जान IPL 2025: आज बाजू पर काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरेंगे SRH और MI के खिलाड़ी, IPL ने लिए यह बड़े फैसले

Muzaffarpur Crime News: दहेज के लिए नवविवाहिता की निर्मम हत्या, पति और ससुरालवाले मौके से फरार

Muzaffarpur Crime News: दहेज के लिए नवविवाहिता की निर्मम हत्या, पति और ससुरालवाले मौके से फरार

18-Nov-2024 10:11 PM

By First Bihar

MUZAFFARPUR: दहेजलोभियों पर लगाम कसने के लिए सरकार ने कड़े कानून बना रखे हैं इसके बावजूद दहेज दानव अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं। एक बार फिर दहेज को लेकर एक विवाहिता की हत्या कर दी गयी है। घटना बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सकरा की है जहां घटना को बाद पति और ससुरालवाले मौके से फरार हो गये हैं। मृतका के मायकेवालों का रो-रोकर बुरा हाल है वो पुलिस से आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।   


दहेज लोभी सास- ससुर और पति ने नवविवाहिता को शारिरीक और मानसिक तौर पर इतना प्रताड़ित किया कि आज उसकी शव संदिग्ध परिस्थिति में घर से बरामद किया गया। मृतका के शादी के अभी सालभर भी नहीं हुआ था कि दहेज के दानवों ने उसे दुनिया से विदा कर दिया। जो परिवार खुशी-खुशी अपनी बेटी को विदा किये थे वो आज मातम मना रहे हैं।


घटना मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के मालपुर अगरैल गांव की है जहां बीती रात मालपुर अगरैल गांव निवासी रत्नेश कुमार झा की पत्नी निकिता कुमारी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। मौत की सूचना मृतका की पति ने मायके वालों को देकर मोबाइल बन्द कर फरार हो गया। वहीं सूचना मिलते ही मृतका के मायके वाले मौके पर पहुंचे और मामले की खबर सकरा थाना के पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही सकरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच के बाद मृतका के डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 


मामले को लेकर मृतका निकिता कुमारी के पिता सरोज कुमार मिश्रा ने बताया कि वह अपनी बेटी की शादी दिसम्बर 2023 में सकरा थाना क्षेत्र के मालपुर अगरैल गांव निवासी रत्नेश कुमार झा के साथ किये थे। वह फाइनेंस कंपनी में कार्यरत है। उन्होंने कहा कि अपने सामर्थ के अनुसार उन्होंने उचित दान दहेज देकर बेटी को विदा किया था। लेकिन शादी के कुछ दिनों के बाद से ही ससुरालवाले और पति मेरी बेटी को अक्सर अपने मायके से और दहेज लाने की बात करने लगे। 


जब और दहेज नहीं मिला तब पति और ससुरालवालों ने मिलकर मेरी बेटी की हत्या कर दी है। घटना के बाद सभी आरोपी ससुराल वाले घर से फरार बताए जा रहे हैं। मामले को लेकर सकरा थाना प्रभारी राजू कुमार पाल ने बताया कि थाना क्षेत्र के मालपुर अगरैल गांव से एक महिला की मौत की बात सामने आई है। मामले की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस मौक़े पर पहुंच मामले की जांच कर डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस घटना के सभी बिन्दुओं की जांच में जुटी है।