BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन
18-Nov-2024 10:11 PM
By First Bihar
MUZAFFARPUR: दहेजलोभियों पर लगाम कसने के लिए सरकार ने कड़े कानून बना रखे हैं इसके बावजूद दहेज दानव अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं। एक बार फिर दहेज को लेकर एक विवाहिता की हत्या कर दी गयी है। घटना बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सकरा की है जहां घटना को बाद पति और ससुरालवाले मौके से फरार हो गये हैं। मृतका के मायकेवालों का रो-रोकर बुरा हाल है वो पुलिस से आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
दहेज लोभी सास- ससुर और पति ने नवविवाहिता को शारिरीक और मानसिक तौर पर इतना प्रताड़ित किया कि आज उसकी शव संदिग्ध परिस्थिति में घर से बरामद किया गया। मृतका के शादी के अभी सालभर भी नहीं हुआ था कि दहेज के दानवों ने उसे दुनिया से विदा कर दिया। जो परिवार खुशी-खुशी अपनी बेटी को विदा किये थे वो आज मातम मना रहे हैं।
घटना मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के मालपुर अगरैल गांव की है जहां बीती रात मालपुर अगरैल गांव निवासी रत्नेश कुमार झा की पत्नी निकिता कुमारी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। मौत की सूचना मृतका की पति ने मायके वालों को देकर मोबाइल बन्द कर फरार हो गया। वहीं सूचना मिलते ही मृतका के मायके वाले मौके पर पहुंचे और मामले की खबर सकरा थाना के पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही सकरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच के बाद मृतका के डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मामले को लेकर मृतका निकिता कुमारी के पिता सरोज कुमार मिश्रा ने बताया कि वह अपनी बेटी की शादी दिसम्बर 2023 में सकरा थाना क्षेत्र के मालपुर अगरैल गांव निवासी रत्नेश कुमार झा के साथ किये थे। वह फाइनेंस कंपनी में कार्यरत है। उन्होंने कहा कि अपने सामर्थ के अनुसार उन्होंने उचित दान दहेज देकर बेटी को विदा किया था। लेकिन शादी के कुछ दिनों के बाद से ही ससुरालवाले और पति मेरी बेटी को अक्सर अपने मायके से और दहेज लाने की बात करने लगे।
जब और दहेज नहीं मिला तब पति और ससुरालवालों ने मिलकर मेरी बेटी की हत्या कर दी है। घटना के बाद सभी आरोपी ससुराल वाले घर से फरार बताए जा रहे हैं। मामले को लेकर सकरा थाना प्रभारी राजू कुमार पाल ने बताया कि थाना क्षेत्र के मालपुर अगरैल गांव से एक महिला की मौत की बात सामने आई है। मामले की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस मौक़े पर पहुंच मामले की जांच कर डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस घटना के सभी बिन्दुओं की जांच में जुटी है।