Bihar News :हाई कोर्ट ने बीपीएससी और सरकार से शिक्षक बहाली में ईडब्ल्यूएस आरक्षण घटाने पर जवाब तलब किया Train news: नमो भारत ट्रेन का रूट-शेड्यूल और किराया तय, एक क्लिक में जानिए सबकुछ Patna Pakistani nationals: पटना में 27 पाकिस्तानी नागरिकों को लौटना होगा, वीजा रद्द कर कार्रवाई शुरू Chanakya Niti: ये 6 दुख तोड़ देते हैं इंसान को अंदर से, क्या आप भी इनसे गुजर रहे हैं? Bihar News : मिड डे मील में सांप मिलने से बबाल, मोकामा के स्कूल में 100 बच्चे बीमार; पढ़िए पूरी खबर Bihar News: बिहार में फिर शर्मसार हुई शिक्षा व्यवस्था, मुंगेर में वरीय शिक्षक द्वारा बच्चों से कार धुलवाने का वीडियो वायरल Bihar weather update: बिहार में इस दिन से बदलेगा मौसम का मियाज, 7 जिलों में मिलेगी गर्मी से राहत जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं
28-Dec-2024 02:13 PM
By MANOJ KUMAR
MUZAFFARPUR: नए साल के जश्न के लिए शराब की बड़ी खेप बिहार में लाई जा रही है। इसके लिए शराब तस्कर आए दिन तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। कभी गाड़ी में तहखाना बनाकर शराब लाते हैं तो कभी धान के बोरे में छुपाकर शराब ला रहे हैं। नव वर्ष के आगमन को देखते हुए शराब तस्कर एक्टिव मोड में आ गये हैं। हालांकि इसे लेकर पुलिस की चौकसी भी बढ़ गयी है। सड़क मार्ग हो या फिर रेलवे स्टेशन हर जगह शराब तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर रेल पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रेल थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के नेतृत्व में आने जाने वाले कई ट्रेनों की तलाशी ली जा रही है।
इसी क्रम में रेल पुलिस के हत्थे आधा दर्जन शराब कारोबारी चढ़ गये। जिसे देखकर पुलिस भी हैरान रह गयी। दरअसल शराब तस्करों ने विशेष तरह का जैकेट पहन रखा था। जिसका इस्तेमाल ये लोग शराब ढोने के लिए करते हैं। शराबबंदी वाले बिहार में शराब माफियाओं के शराब तस्करी और इसे बेचने का तरीका बदल गया है। ताजा मामला मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन का है जहां गोदिया बरौनी एक्सप्रेस में पकड़े गए आधा दर्जन शराब कारोबारी जो मूल रूप से सभी समस्तीपुर जिले के रहने वाले है उन्हें जब जीआरपी थाने की पुलिस ने पकड़ा और तलाशी ली तब इस बात का खुलासा हुआ।
पूछे जाने पर बताया कि बनारस से शराब की खेप लेकर समस्तीपुर जा रहे थे और ले जाने का तरीका था कि ठंड के मौसम में जो जैकेट आदमी ठंड से बचाव के लिए पहनता है इसी तरह का विशेष पॉकेट वाला जैकेट सभी ने बनवा रखा था। जिसमें शराब के बोतल आराम से छुपाकर काफी मात्रा में अपने साथ ले जा रहे थे। इस तरह के अनोखे अंदाज के बाद शराब माफिया का यह जैकेट अब पुलिस के लिए चुनौती है कि आखिर किस-किस को चेक किया जाए लेकिन फिलहाल मुजफ्फरपुर रेल पुलिस ने आधा दर्जन शराब कारोबारी को बनारस से समस्तीपुर शराब ले जाने के क्रम में गोंदिया एक्सप्रेस से पकड़ लिया है।
पूरे मामले में पूछे जाने पर मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के जीआरपी थानेदार रंजीत कुमार ने बताया कि रेल पुलिस अधीक्षक के विशेष निर्देश पर सभी आने-जाने वाले ट्रेनों का समय-समय पर जांच चल रहा था इसी क्रम में बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान आधा दर्जन लोगों को पकड़ा गया है सभी समस्तीपुर के रहने वाले हैं काफी मात्रा में शराब बरामद हुई है सभी विशेष जैकेट बनाकर उसके सहारे शराब की खेप लाकर बड़े आराम से बेचते थे सभी से पूछताछ चल रही है, पूछताछ के बाद सभी को जेल भेजा गया।