अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण
28-Dec-2024 02:13 PM
By MANOJ KUMAR
MUZAFFARPUR: नए साल के जश्न के लिए शराब की बड़ी खेप बिहार में लाई जा रही है। इसके लिए शराब तस्कर आए दिन तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। कभी गाड़ी में तहखाना बनाकर शराब लाते हैं तो कभी धान के बोरे में छुपाकर शराब ला रहे हैं। नव वर्ष के आगमन को देखते हुए शराब तस्कर एक्टिव मोड में आ गये हैं। हालांकि इसे लेकर पुलिस की चौकसी भी बढ़ गयी है। सड़क मार्ग हो या फिर रेलवे स्टेशन हर जगह शराब तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर रेल पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रेल थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के नेतृत्व में आने जाने वाले कई ट्रेनों की तलाशी ली जा रही है।
इसी क्रम में रेल पुलिस के हत्थे आधा दर्जन शराब कारोबारी चढ़ गये। जिसे देखकर पुलिस भी हैरान रह गयी। दरअसल शराब तस्करों ने विशेष तरह का जैकेट पहन रखा था। जिसका इस्तेमाल ये लोग शराब ढोने के लिए करते हैं। शराबबंदी वाले बिहार में शराब माफियाओं के शराब तस्करी और इसे बेचने का तरीका बदल गया है। ताजा मामला मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन का है जहां गोदिया बरौनी एक्सप्रेस में पकड़े गए आधा दर्जन शराब कारोबारी जो मूल रूप से सभी समस्तीपुर जिले के रहने वाले है उन्हें जब जीआरपी थाने की पुलिस ने पकड़ा और तलाशी ली तब इस बात का खुलासा हुआ।
पूछे जाने पर बताया कि बनारस से शराब की खेप लेकर समस्तीपुर जा रहे थे और ले जाने का तरीका था कि ठंड के मौसम में जो जैकेट आदमी ठंड से बचाव के लिए पहनता है इसी तरह का विशेष पॉकेट वाला जैकेट सभी ने बनवा रखा था। जिसमें शराब के बोतल आराम से छुपाकर काफी मात्रा में अपने साथ ले जा रहे थे। इस तरह के अनोखे अंदाज के बाद शराब माफिया का यह जैकेट अब पुलिस के लिए चुनौती है कि आखिर किस-किस को चेक किया जाए लेकिन फिलहाल मुजफ्फरपुर रेल पुलिस ने आधा दर्जन शराब कारोबारी को बनारस से समस्तीपुर शराब ले जाने के क्रम में गोंदिया एक्सप्रेस से पकड़ लिया है।
पूरे मामले में पूछे जाने पर मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के जीआरपी थानेदार रंजीत कुमार ने बताया कि रेल पुलिस अधीक्षक के विशेष निर्देश पर सभी आने-जाने वाले ट्रेनों का समय-समय पर जांच चल रहा था इसी क्रम में बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान आधा दर्जन लोगों को पकड़ा गया है सभी समस्तीपुर के रहने वाले हैं काफी मात्रा में शराब बरामद हुई है सभी विशेष जैकेट बनाकर उसके सहारे शराब की खेप लाकर बड़े आराम से बेचते थे सभी से पूछताछ चल रही है, पूछताछ के बाद सभी को जेल भेजा गया।